Thursday, 10 January 2019

Yuva Halla Bol Press Note 8 January 2019

युवा हल्लाबोल
प्रेस नोट: 8 जनवरी 2018
• 27 जनवरी को दिल्ली में होगा युवा-हल्लाबोल का ऐतिहासिक "यूथ समिट"
• किसान आंदोलन के बाद अब होगा बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ एक व्यापक युवा-आंदोलन
• "जॉब चाहिए, जुमला नहीं!" के नारे के साथ देश के पचास से ज़्यादा समूह हुए युवा-हल्लाबोल में एकजुट
• नौकरियों में भारी कमी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकारों को पोल खोलकर जवाबदेह बनाएगा युवा-हल्लाबोल
• चयन प्रक्रिया में देरी को ठीक करने के लिए 'मॉडल एग्ज़ाम कोड' का प्रस्ताव जिसके जरिये अधिकतम 9 महीने में हर परीक्षा प्रक्रिया पूरी की जाए
• 24 लाख सरकारी पदों को तुरंत भरो और बेरोज़गार छात्रों से परीक्षा आवेदन शुल्क लेना बंद करो: युवा-हल्लाबोल
• युवा-हल्लाबोल ने जारी किया 24 परीक्षाओं की सूची जिनके साल 2018 पेपर लीक हुए हैं
• 27 जनवरी से पहले देशभर में युवा प्रतिनिधियों और समूहों के द्वारा होगी युवा-हल्लाबोल की तैयारी बैठकें
• अपनी मांगों को लेकर युवा-हल्लाबोल ने चेंज.ऑर्ग पर ऑनलाइन पेटिशन भी चलाया जिसमें सोशल मीडिया पर बेरोज़गार युवाओं का भरपूर समर्थन मिलने की उम्मीद

Wednesday, 9 January 2019

Vegetable and Women Ladger Joke In Hindi

😀😀😀😀🤣🤣🤣🤣
एक सीधा सादा सब्जी वाला मोहल्ले में सब्जी बेचता था।

बहुत सी महिलाएं उससे उधार में सब्जी लेती ओर वो चुप चाप दे देता और अपनी कॉपी में लिख लेता....
🤓🤓😂😂😂🤗
किसने कितने का उधार लिया....
आश्चर्य की बात यह थी कि वह नाम किसी का नही जानता था।
फिर भी वो कॉपी छुपकर देखता और बता देता था की किसका कितना पैसा बचा है।
🤓😀😀🤓🤓😂
एक दिन उसकी नजरों से छिपाकर उसकी कॉपी कुछ महिलाओं ने गायब कर ली....
देखी तो पसीना आ गया....
लिखा था....
😂😂😂😂😂

*बिलइया 20 रुपिया*
*नकचिपटी 18 रु*
*चितकबरी 15 रु*
*अप्सरा 90 रु*
*कंजुसनी 42रु*
*कम मोटी   40 रु*
*ज्यादा मोटी*   *45 रु*
*संवरकी 20 रु*
*पतरी 10 रु*
*भैंसिया 22 रु*
*कुकुर वाली 50 रु*
*बन्दरमुंही 35 रु*
*बकबकही 12 रु*
*दंतुलि 10रु*
*अगरबत्ती  75रु*
*मुँहटेंढि 15 रु*
*कनढेरी 28रु*
*बहिरी 60रु*
*भुअर्की 30रु*

😆🤣😁😂😜

Dar Lagta Hai Ji

डर लगता है

आमाशय को डर लगता है जब आप सुबह का नाश्ता नहीं करते हैं।

किडनी को डर लगता है जब आप 24 घण्टों में 10 गिलास पानी भी नहीं पीते।

गाल ब्लेडर को डर लगता है जब आप 10 बजे रात तक भी सोते नहीं और सूर्योदय तक उठते नहीं हैं।

छोटी आँत को डर लगता है जब आप ठंडा और बासी भोजन खाते हैं।

बड़ी आँतों को डर लगता है जब आप तैलीय मसालेदार मांसाहारी भोजन करते हैं।

फेफड़ों को डर लगता है जब आप सिगरेट और बीड़ी के धुएं, गंदगी और प्रदूषित वातावरण में सांस लेते है।

लीवर को डर लगता है जब आप भारी तला भोजन, जंक और फ़ास्ट फ़ूड खाते है।

हृदय को डर लगता है जब आप ज्यादा नमक और केलोस्ट्रोल वाला भोजन करते है।

पैनक्रियाज को डर लगता है जब आप स्वाद और फ्री के चक्कर में अधिक मीठा खाते हैं।

आँखों को डर लगता है जब आप अंधेरे में मोबाइल और कंप्यूटर के स्क्रीन की लाइट में काम करते है।

और

मस्तिष्क को डर लगता है जब आप नकारात्मक चिन्तन करते हैं।

आप अपने तन के कलपुर्जों का पूरा- पूरा ख्याल रखें और इन्हें मत डरायें ।

ये सभी कलपुर्जे बाजार में उपलब्ध नहीं हैं। जो उपलब्ध हैं वे बहुत महँगे हैं और शायद आपके शरीर में एडजस्ट भी न हो सकें। इसलिए अपने शरीर के कलपुर्जों को स्वस्थ रखे।

क्लींज़िंग करो और स्वस्थ रहो।
प्राकृतिक खाओ पियो-मस्त रहो।।

Tuesday, 8 January 2019

Importance and Benefits of Vedic Plaster in Hindi


नमस्ते साथियो,
पिछले दिनों मॉरीशस से एक सज्जन गाय के गोबर से बणे वैदिक प्लास्टर / Vedic Plaster व वैदिक भवन को देखणे, समझणे के लिए

Vedic Plaster
रोहतक आए। उनके साथ एक और सज्जन थे जो मुझ से बात करके उनको बता रहे थे मतलब वो दुभाषिया लेकर आए थे। उनको वैदिक प्लास्टर इतणा अच्छा लगा कि वो अब मॉरिशस में अपणे यहां वैदिक प्लास्टर की ही लीपाई करावैंगे।
ओखला दिल्ली तैं लोगानी समुह के मालिक सरदार जे एस लोगानी भाई दयाकिशन के साथ आए और गोबर प्लास्टर की जाणकारी ली। जाते होए साथ में दस कट्टे गाडी म्हं धर लेगे अर अपणे घर म्हं जाते ही यो प्लास्टर करा लिया। फेर संत गोपाल दास जी के साथ हैदराबाद व दिल्ली तैं कुछ लोग आए, वै कोए फिल्म बणाण का जिक्रा कर रे थे।
दयाकिशन भाई बाजरै के बिस्कुट ल्याए थे, इतणे स्वाद थे अक् घणे खा ग्या अर सेध गे😬😬
ईब बात इतणी सी सै क् गाय के गोबर का प्लास्टर (लीपाई) हमारे बुजुर्ग सदियों से करते आए हैं पर क्यों
जवाब बी इतणा सा ए सै क् आप नहीं चाहते कि आपके घर की हवा शुद्ध हो

बस यो सबतैं बड्डा कारण था कि वो साळ अर भींत गऊ कै गोबर माटी गैल लीपा करदे। इसमें actinomycetes नामक बैक्टीरिया भरपूर मात्रा में होते हैं जो आपके घर में पाणी लगते ही भीनी भीनी खुशबू देते हैं। आज भी यह बैक्टीरिया इस म्हं न्युं के न्युं सैं अतः आप in house pollution से छुटकारा चाहते हैं तो आज ही अपणे अपणे घरों दफ्तरों में वैदिक प्लास्टर किजिए और जी सा लिजिऐ😂🙏
डॉ. शिवदर्शन मलिक
अणपढ़ जाटः
डॉ. शिवदर्शन मलिक
9812054982
----------------------------------------------
सभार- डॉ. शिवदर्शन मलिक जी की facebook वाल से....

डॉ. शिवदर्शन मलिक
Vedic Plaster
Vedic Bhavan
वैदिक भवन




वैदिक प्लास्टर / Vedic Plaster
वैदिक प्लास्टर / Vedic Plaster


King, Dog and Philosopher in a Boat Story in Hindi

एक बादशाह अपने कुत्ते के साथ नाव में यात्रा कर रहा था।

उस नाव में अन्य यात्रियों के साथ एक दार्शनिक भी था।

कुत्ते ने कभी नौका में सफर नहीं किया था, इसलिए वह अपने को सहज महसूस नहीं कर पा रहा था।

वह उछल-कूद कर रहा था और किसी को चैन से नहीं बैठने दे रहा था।

मल्लाह उसकी उछल-कूद से परेशान था कि ऐसी स्थिति में यात्रियों की हड़बड़ाहट से नाव डूब जाएगी।

वह भी डूबेगा और दूसरों को भी ले डूबेगा।

परन्तु कुत्ता अपने स्वभाव के कारण उछल-कूद में लगा था।

ऐसी स्थिति देखकर बादशाह भी गुस्से में था, पर कुत्ते को सुधारने का कोई उपाय उन्हें समझ में नहीं आ रहा था।

नाव में बैठे दार्शनिक से रहा नहीं गया।

वह बादशाह के पास गया और बोला : "सरकार। अगर आप इजाजत दें तो मैं इस कुत्ते को भीगी बिल्ली बना सकता हूँ।"

बादशाह ने तत्काल अनुमति दे दी।

दार्शनिक ने दो यात्रियों का सहारा लिया और उस कुत्ते को नाव से उठाकर नदी में फेंक दिया।

कुत्ता तैरता हुआ नाव के खूंटे को पकड़ने लगा।

उसको अब अपनी जान के लाले पड़ रहे थे।

कुछ देर बाद दार्शनिक ने उसे खींचकर नाव में चढ़ा लिया।

वह कुत्ता चुपके से जाकर एक कोने में बैठ गया।

नाव के यात्रियों के साथ बादशाह को भी उस कुत्ते के बदले व्यवहार पर बड़ा आश्चर्य हुआ।

बादशाह ने दार्शनिक से पूछा : "यह पहले तो उछल-कूद और हरकतें कर रहा था। अब देखो, कैसे यह पालतू बकरी की तरह बैठा है ?"

दार्शनिक बोला : "खुद तकलीफ का स्वाद चखे बिना किसी को दूसरे की विपत्ति का अहसास नहीं होता है। इस कुत्ते को जब मैंने पानी में फेंक दिया तो इसे पानी की ताकत और नाव की उपयोगिता समझ में आ गयी।"

*'भारत' में रहकर 'भारत' को गाली देने वाले जाहिलों के लिए समर्पित।*

🇮🇳 *जयहिंद  जय भारत*  🇮🇳

Monday, 7 January 2019

Jaggery Candy Manufacturing In India

gud candy
गुड़ कैंडी
साथियों गुड़ कैंडी का औद्योगिक उत्पादन आज शुरू हो गया है। खुशी की बात यह है कि यह उद्योग किसान के खेत पर और किसान की मल्कियत में लगा है।
किसान का नाम है तरसेम सिंह निवासी जिला होशियारपुर पंजाब। भाई भूपेश सैनी जी जो जापान में रहते थे और बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में एडवर्टिजमेंट स्पेशलिस्ट थे, ने एक दिन ख्वाब देखा के गुड़ को ग्लोबल स्केल पर प्रोमोट किया जा सकता है।
बस इसी उधेड़ बुन में भारत आ गए और एक दिन खेती विरासत मिशन के पुरोधा बाबा  Umendra Dutt जी से मिले और धीरे उन्हीं की उंगली पकड़ कर किसान तरसेम सिंह जी से मिले।
लगभग 2 साल अनुसंधान करने के बाद एक ड्रिल सेट हुई, भाई Navdeep Khera जी जो चंडीगढ़ में खानदानी बिजनेसमैन हैं और कमल मोटर्स के नाम से एंटरप्राइज चलाते हैं और भूपेश जी के क्लासमेट हैं और कुछ मीटिंग्स के बाद नवदीप जी ने गुड़ कैंडी के लिये बिजनेस प्लान सेटकरने की पेशकश की और आज नतीजा हम सभी के सामने है।

Make this twenty-point program of the new year in Hindi

नए साल का बीस सूत्रीय कार्यक्रम यह बनाएं-

1. प्रतिदिन 10 से 30 मिनट टहलने की आदत बनायें. टहलते समय चेहरे पर मुस्कराहट रखें.

2. प्रतिदिन कम से कम 10 मिनट चुप रहकर बैठें.

3. पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा पुस्तकें पढ़ें.

4. 70 साल की उम्र से अधिक आयु के बुजुर्गों और 6 साल से कम आयु के बच्चों के साथ भी कुछ समय व्यतीत करें.

5. प्रतिदिन खूब पानी पियें.

6. प्रतिदिन कम से कम तीन लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करें.

7. गपशप पर अपनी कीमती ऊर्जा बर्बाद न करें.

8. अतीत के मुद्दों को भूल जायें, अतीत की गलतियों को अपने जीवनसाथी को याद न दिलायें.

9. एहसास कीजिये कि जीवन एक स्कूल है और आप यहां सीखने के लिये आये हैं. जो समस्याएं आप यहाँ देखते हैं, वे पाठ्यक्रम का हिस्सा हैं.

10. एक राजा की तरह नाश्ता, एक राजकुमार की तरह दोपहर का भोजन और एक भिखारी की तरह रात का खाना खायें.

11. दूसरों से नफरत करने में अपना समय व ऊर्जा बर्बाद न करें. नफरत के लिए ये जीवन बहुत छोटा है.

12. आपको हर बहस में जीतने की जरूरत नहीं है, असहमति पर भी अपनी सहमति दें.

13. अपने जीवन की तुलना दूसरों से न करें.

14. गलती के लिये गलती करने वाले को माफ करना सीखें.

15. ये सोचना आपका काम नहीं कि दूसरे लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं.

16. समय ! सब घाव भर देता है.

17. ईर्ष्या करना समय की बर्बादी है. जरूरत का सब कुछ आपके पास है.

18. प्रतिदिन दूसरों का कुछ भला करें.

19. जब आप सुबह जगें तो अपने माता-पिता को धन्यवाद दें, क्योंकि माता-पिता की कुशल परवरिश के कारण आप इस दुनियां में हैं.

20. हर उस व्यक्ति को ये संदेश शेयर करें जिसकी आप परवाह करते हैं.

Wednesday, 26 December 2018

Lucknow Culture

"लखनवी तहजीब के क्या कहने"

लखनऊ में एक "सुलभ शौचालय" के दरवाजे पर टंगा नोटिस😝😝😝

"निहायत ही एहतराम और अदब के साथ कहा जाता है,
की
इस्तेमाल के बाद यादगार छोड जाने से खानदान का नाम  रोशन नही होगा,"

"इसिलिए हुजूर से गुजारिश है, कि 'अपने किए कराए पर पानी फेर जाएं!!'....🤣🤣🤣🤣😂😂😂😂

Wednesday, 19 December 2018

Don't Play With Your Personal Relation

यह सियासत की बेहद उम्दा तस्वीर है। हमें यह समझना होगा कि नफरत की दीवारें हुक्मरानों के बीच नहीं......तो फिर देश के हम आम लोग क्यों एक दूसरे से मुंह मोड़ लेते हैं।

कई दफा देखा गया है कि लोग किसी राजनीतिक मुद्दे पर पोस्ट डालते हैं और मित्र आपस में ही नफरत पाल लेते हैं।

मत खीचिए अपने बीच लकीरें क्योंकि जिनके घरों से यह लकीरें निकलती हैं उन लोगों में आपसी नफरत नहीं होती वो तो हमेशा ही गर्मजोशी से मिलते हैं, एक दूसरे के पलों में शरीक भी होते हैं, यहाँ तक भी देखा गया है वो सत्ता पाने के बाद अपने ही राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को इसलिए भी नज़रअंदाज़ कर देते हैं क्योंकि अब सत्ता उनके पास है और अब उन की बारी है मज़ा करने की।

तो प्रिय मित्रों किसी भी पार्टी का समर्थन कीजिये पर आपस में मनभेद मत कीजिये क्योंकि किसी ने सच ही कहा है.....!!

कुछ तो खासियत है, इस प्रजातंत्र में,

वोट देता हूँ फकीरों को, कमबख्त शहंशाह बन जाते हैं....😊🙂

Monday, 17 December 2018

An Introduction To AIMIM In Hindi

आइए आज Aimim- All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen  Asaduddin Owaisi और उनकी पार्टी के कुछ अहम कार्यों के बारे में जानें !
एक छोटी सी पोलिटिकल पार्टी जिसका एक छोटे से राज्य में 1MP 7 MLA और तक़रीबन 46 नगरसेवक
दूसरे राज्य में 2 MLA और नगरसेवक इसके इलावा सत्ता में कोई हिस्सेदारी नही ये सब होते हुए भी अवाम के लिए पिछले 60 सालों से जो काम कर रही है उस छोटी सी पार्टी का नाम है #AIMIM जिसके KG से ले कर PG तक इंग्लिश मीडियम स्कूल जिसमें हर साल 165000 से ज़्यादा बच्चे फ्री एडुकेशन हासिल कर रहे हैं जहां यतीम बच्चों को Priority दी जाती है उसके बाद Handicapped माता पिता के बच्चे उसके बाद BPL फैमिली के बच्चे फिर उसके बाद General     Catagories के बच्चे को एडमिशन दिया जाता है
स्कूल यूनिफॉर्म, बैग्स कंप्लीट एडुकेशन किट्स के साथ फ्री दिया जाता है
मेरिट में पास होने वाले गरीब घर के बच्चे भी Scholarship पर MBBS कर रहे हैं, पायलट बन रहे हैं, पुलिस बन रहे हैं
सिर्फ हैदराबाद में 13 ओवैसी स्कूल ऑफ एक्ससेलेन्स की 7 मंज़िला आलीशान इमारतें
Engineering College
Polytechnic College
College of Pharmacy
College of Architecture.
IT Institutes.
Daccan Medical College जो 1982 से चल रहा है
Designing courses.
Sewing Classes जहां बेवाओं को और यतीम बच्चीयों को फ्री एडुकेशन के बाद फ्री मशीन दी जाती है
कई इलाकों में एम्बुलेंस सर्विसेज वाटर फिल्टरेशन प्लांट
सिटी में 1300 बेड का असरा हॉस्पिटल और 2700 बेड का ओवैसी हॉस्पिटल जिसमें 20 रुपए की पर्ची में 3 महीने तक दवाओं के साथ इलाज
नॉर्मल डिलेवरी 700 में
ऑपरेशन द्वारा 2500 में
जिसे साल 2015 में एशिया का सबसे क्लीन & Hygenic हॉस्पिटल का अवार्ड मिला
जहां 24 घण्टे 3 शिफ्ट में सर्विस देने वाले सिर्फ सेक्युरिटी गॉर्ड 400 हैं
1250 करोड़ से ज़्यादा का सालाना टर्न ओवर वाला दारुस्सलाम कोऑपरेटिव बैंक
ये वो है जिसके बारे में दुनिया की मशहूर वो मारूफ #ForbesMagazine ने अपने 2012 के एडिशनल में कहा कि दुनिया की सभी सियासी पार्टियों में वाहिद एक ऐसी सियासी जमात है जो पॉलिटिक्स के साथ साथ अवाम के तालीमी, माशि,समाजी और सेहत के लिए Parallel काम कर रही है
ये तो पार्टी के पर्सनल काम हैं अवाम के लिए
आइए जाने सरकार से मंज़ूर करवाए गए काम के बारे में
आंध्र और तेलंगाना में मुसलमानों को 2004 से 4% रिज़र्वेशन जो कि तेलंगाना में अब 12% पास कराया गया है
पूरे स्टेट में बच्चों को तालीम में Demand Riven स्कॉलरशिप
पूरे स्टेट में BPL फैमिली की बच्चीयों की शादी के लिए 1लाख से ऊपर की मदद
पूरे मुल्क का माइनॉरिटी बजट एक तरफ सिर्फ तेलंगाना का सालाना माइनॉरिटी बजट 2200 करोड़
पूरे स्टेट में मस्जिद के इमाम,मोज़्ज़िन साहेबान के साथ साथ मन्दिर के पुजारी को सरकार की तरफ से महाना तनख्वाह
मुल्क में कभी भी कुदरती आफत आने पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाली पार्टी
फ़सादात में ज्यादती का शिकार, बेकुसूर नोजवानों को कानूनी इमदाद
और सबसे कड़वी बात 101% सही मुल्क में किसी भी पार्टी का मुसलमान हो पर जब बात शरीयत पर आई तो सबकी नजर सिर्फ और सिर्फ सदर ए मजलिस बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब पर
फिर आप तय करे कैसे ओवैसी खराब है क्यों न अपने लिए वोट करे क्यों न उस शख्स के हाथ को मजबूत किया जाए अगली बार जब कोई ओवैसी पर कमेंट करे तो आप उन्हें आइना ज़रूर दिखाए ..