Tuesday, 8 January 2019

Importance and Benefits of Vedic Plaster in Hindi


नमस्ते साथियो,
पिछले दिनों मॉरीशस से एक सज्जन गाय के गोबर से बणे वैदिक प्लास्टर / Vedic Plaster व वैदिक भवन को देखणे, समझणे के लिए

Vedic Plaster
रोहतक आए। उनके साथ एक और सज्जन थे जो मुझ से बात करके उनको बता रहे थे मतलब वो दुभाषिया लेकर आए थे। उनको वैदिक प्लास्टर इतणा अच्छा लगा कि वो अब मॉरिशस में अपणे यहां वैदिक प्लास्टर की ही लीपाई करावैंगे।
ओखला दिल्ली तैं लोगानी समुह के मालिक सरदार जे एस लोगानी भाई दयाकिशन के साथ आए और गोबर प्लास्टर की जाणकारी ली। जाते होए साथ में दस कट्टे गाडी म्हं धर लेगे अर अपणे घर म्हं जाते ही यो प्लास्टर करा लिया। फेर संत गोपाल दास जी के साथ हैदराबाद व दिल्ली तैं कुछ लोग आए, वै कोए फिल्म बणाण का जिक्रा कर रे थे।
दयाकिशन भाई बाजरै के बिस्कुट ल्याए थे, इतणे स्वाद थे अक् घणे खा ग्या अर सेध गे😬😬
ईब बात इतणी सी सै क् गाय के गोबर का प्लास्टर (लीपाई) हमारे बुजुर्ग सदियों से करते आए हैं पर क्यों
जवाब बी इतणा सा ए सै क् आप नहीं चाहते कि आपके घर की हवा शुद्ध हो

बस यो सबतैं बड्डा कारण था कि वो साळ अर भींत गऊ कै गोबर माटी गैल लीपा करदे। इसमें actinomycetes नामक बैक्टीरिया भरपूर मात्रा में होते हैं जो आपके घर में पाणी लगते ही भीनी भीनी खुशबू देते हैं। आज भी यह बैक्टीरिया इस म्हं न्युं के न्युं सैं अतः आप in house pollution से छुटकारा चाहते हैं तो आज ही अपणे अपणे घरों दफ्तरों में वैदिक प्लास्टर किजिए और जी सा लिजिऐ😂🙏
डॉ. शिवदर्शन मलिक
अणपढ़ जाटः
डॉ. शिवदर्शन मलिक
9812054982
----------------------------------------------
सभार- डॉ. शिवदर्शन मलिक जी की facebook वाल से....

डॉ. शिवदर्शन मलिक
Vedic Plaster
Vedic Bhavan
वैदिक भवन




वैदिक प्लास्टर / Vedic Plaster
वैदिक प्लास्टर / Vedic Plaster


No comments:

Post a Comment