Showing posts with label Durva Grass / दूब घास (दुर्वा). Show all posts
Showing posts with label Durva Grass / दूब घास (दुर्वा). Show all posts

Wednesday, 18 November 2015

दूब घास (दुर्वा) का धार्मिक और औषधीय महत्तव

दूब घास (दुर्वा) / Durva Grass

     दूब या 'दुर्वा' वैज्ञानिक नाम- 'साइनोडान डेक्टीलान' ( Cynodon Dactylon )  वर्ष भर पाई जाने वाली घास है, जो ज़मीन पर पसरते हुए या फैलते हुए बढती है। हिन्दू धर्म में इस घास को बहुत ही महत्त्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। हिन्दू संस्कारों एवं कर्मकाण्डों में इसका उपयोग बहुत किया जाता है। इसके नए पौधे बीजों तथा भूमीगत तनों से पैदा होते हैं। वर्षा काल में दूब घास अधिक वृद्धि करती है तथा वर्ष में दो बार सितम्बर-अक्टूबर और फ़रवरी-मार्च में इसमें फूल आते है। दूब सम्पूर्ण भारत में पाई जाती है। यह घास औषधि के रूप में विशेष तौर पर प्रयोग की जाती है।
दूब घास (दुर्वा) / Durva Grass
दूब घास (दुर्वा) / Durva Grass

पौराणिक कथा
***********
"त्वं दूर्वे अमृतनामासि सर्वदेवैस्तु वन्दिता।
वन्दिता दह तत्सर्वं दुरितं यन्मया कृतम॥"
पौराणिक कथा के अनुसार- समुद्र मंथन के दौरान एक समय जब देवता और दानव थकने लगे तो भगवान विष्णु ने मंदराचल पर्वत को अपनी जंघा पर रखकर समुद्र मंथन करने लगे....