Showing posts with label Gugli Jokes. Show all posts
Showing posts with label Gugli Jokes. Show all posts

Wednesday, 11 October 2017

Weak Boy And Beautiful Gugli Joke

एक लड़का बहुत कमज़ोर था!🙄😖

जिस्मानी तौर पर बिलकुल हड्डियों का ढांचा।😓☠
.
.
.
.

वो बाज़ार से गुज़र रहा था 🚶
.
.
.
.
तो एक बहुत ही अमीर और ख़ूबसूरत लड़की 👸
.
.
.
.

उसके पास अपनी क़ीमती कार में आकर रुकी 🚗
.
.
.
.
और उस को अपने साथ अपने घर चलने की पेशकश की।😟
.
.
.
.

बेचारा हैरान भी था 😲और ख़ुश भी के 😋

इतनी अमीर, इतनी ख़ूबसूरत है।..

काश के इससे मेरी शादी हो जाये तो मैं भी अमीर हो जाऊँ और ख़ूब ऐश करूँ।🤔
.
.
.
.

वो राज़ी हो गया और लड़की के साथ उसके घर चला गया।😎
.
.
.
.

उसका बंगला बहुत आलीशान था😍🏯।

बहुत सारे नौकर-चाकर भी थे।😷
.
.
.
.

लड़की ने उसे ले जा कर ड्राइंग रूम में बिठा दिया और इंतज़ार करने को कहा। 🙂
.
.
.
.

उस लड़के के तो दिल में लड्डू फ़ूट रहे थे।😍😍❤
.
.
.
.

कुछ देर के बाद वो लड़की अपने दो बच्चों के साथ आई और उनसे कहा....
.
.
.
.

"देखो बच्चों, अगर बॉर्नवीटा नहीं पिओगे तो ऐसे ही हो जाओगे!"
😜😂😆😆😆😂😂

Sunday, 8 October 2017

Best Help Of The World / दुनियाँ की सबसे जबरदस्त सहायता

जबरदस्त सहायता.......

मेरठ  आबू लेन  बाज़ार की घटना.......
बाजार में एक महिला को
दोनों हाथों में भर भर के मेहँदी लगवाने के बाद याद आया कि वो स्कूटी पर अकेले ही आई है।
वो परेशान खड़ी थी कि, तभी उसके एक पड़ोसी सज्जन ने उसे पहचान लिया और फिर उसी की स्कूटी में उसे घर तक छोड़ दिया।

घर पहुँचने पर पड़ोसी को याद आया कि, अपनी बाइक और बीवी दोनों को वहीं बाजार में ही छोड़ आया है
😜 😂

Thursday, 7 September 2017

New Gugli Joke About Love

साँसे अपनी रोक कर तुझे छूने की तमन्ना,
और हल्का सा छू कर खुशी खुशी लौट आना,
यूँ लगे कि जैसे सारा जहाँ जीत लिया हो....

                                                                     

....                                                             









इसी को कब्बडी कहते है !

कभी खेल कूद भी लिया करो मोहब्बत के मरीजो !! 

खेल मंत्रालय भारत सरकार
😜😜😂😂

Wednesday, 26 July 2017

लड़का लड़की हिंदी जोक

एक लड़की को देखने आई हिंदी प्रेमी उसकी होने वाली

सास ने पूछा- तुम्हारी शैक्षणिक योग्यता क्या है,
हिंदी में बताओ....

लड़की– नेत्र नेत्र चाय

सास- क्या मतलब ?

लड़की– आई आई टी !

सास कोमा में है....

Sunday, 4 December 2016

Pintu And Daadi Gugli Joke

Pintu👦🏻- daadi neend nhi aa rahi, TV dekh lun?

Daadi👵🏻- mujh se baat kr le

Pintu👦🏻- daadi kya hum hamesha 6 hi rahenge?
Aap👵🏻, mom👩🏻, dad👨🏻, didi👧🏻, main👦🏻 aur meri billi🐈

Daadi👵🏻- nahi beta aapke liye kal doggy🐕 b aa raha h to 7 ho jaayenge

Pintu👦🏻- par doggy to billi ko kha jayega fir 6 ho jaayenge

Daadi👵🏻- nahi beta aap ki shaadi ho jaayegi to 7 ho jaayenge

Pintu👦🏻- fir behen chali jaayegi shaadi kr ke to fir 6 ho jaayenge

Daadi👵🏻- beta fir aapka beta ho jaayega to fir 7 ho jaayenge

Pintu👦🏻- tb tk aap mar jaaogi to fir hum wapas se 6 ho jaayenge

Daadi👵🏻- kutte.......jaa TV dekh..😂😂😂😂😂😂😂😂😂

Saturday, 8 October 2016

Gugli Joke Very Funn6

अगर हिम्मत है तो इसे पढ़कर अपनी हंसी रोककर दिखाओ....

👉एक नीग्रो (बहुत ही काला व्यक्ति) बस में अपने छोटे से बच्चे को गोद में लेकर चढ़ा....

कंडक्टर ने उसका बच्चा देखकर कहा- "इतना काला बच्चा मैंने आज तक नहीं देखा"....

नीग्रो को बहुत गुस्सा आया, लेकिन वो कुछ नहीं बोला और भुभुनाते हुए सीट पर जा कर बैठ गया।

बगल में बैठे "सरदार जी"ने उससे पूछा- "क्या हुआ भाई साहब"?

नीग्रो ने सरदार से कहा- अरे भाई, उस कंडक्टर ने बेइज्जती कर दी।
सरदार- अरे मार साले को जाकर।

....और ला ये चिम्पांजी का बच्चा मुझे पकड़ा दे.. ये साला काटेगा तो नहीं.... 😛😝

Monday, 3 October 2016

Girlfriend And Her Blind Boyfriend Gugli Joke

गर्लफ्रेंड अपने अंधे बॉयफ्रेंड से- काश तुम देख सकते कि मैं कितनी खूबसूरत हूं। . . .
.
.
.
.
अंधा प्रेमी- रहने दे!. इतनी खूबसूरत होती
तो क्या आंख वाले तुझे मेरे लिए छोड देते।
अंधा हूं पागल नहीं!!….

Sunday, 18 September 2016

Pandit Ji Gugli Joke Very Funny

पंडित जी बोले फल भोजन कपड़े या
कोई भी चीज आप श्राद्ध मे दोगे तो
आपके पूर्वजो तक पहुँच जाएगी..

हम बोले यह "मोबाईल" पहुँचा
दीजिए बात हो जाया करेगी

पंडित जी दुबारा नही आये....

बताओ हमने कौन सा कुछ
गलत बोल दिया था ????
😂😎

Friday, 16 September 2016

Gugli Joke Of Modern Children

बच्चों के साथ बड़ी सावधानी से बात करनी चाहिए वरना परिणाम खतरनाक हो सकता है....
😀😀😀😀👇👇👇👇
बच्चा- नल से आते पानी को देखकर बोला, पापा ये पानी कहॉ से आता है ?
पापा- बेटा नदी से....
बेटा- तो फिर मुझे नदी देखनी है।
पापा उसे नदी दिखाने ले जाते हैं । बच्चा उन्हें नदी में धक्का मारकर गिरा देता है ।
और भागता हुआ घर आकर माँ को कहता है -
मम्मी जल्दी से नल खोलो, पापा आते होंगे।
😃😃😃😃😃

Thursday, 9 June 2016

Four Sardar With Different Businesses Very Funny Joke In Hindi

4 सरदारों ने मिल के पेट्रोल पम्प खोला
1 भी ग्राहक नहीं आया.....क्यों....?

-पेट्रोल पम्प पहली मंजिल पर था....😜

चल एक और....
फिर चारों ने उसी मंजिल पर रेस्टोरेंट खोला
१भी ग्राहक नहीं.....क्यों....?

पेट्रोल पम्प का बोर्ड नहीं हटाया....😜

चल एक और....
फिर चारों ने एक टैक्सी ली
1भी सवारी नहीं....क्यों....?

2 सरदार आगे और 2 पीछे बैठ के
सवारी ढूंढ रहे थे....😜

चल एक और....
टैक्सी खराब हो गयी....
चारों ने खूब धक्का लगाया
टैक्सी वहीं की वहीं....क्यों....?

2 आगे से और 2 पीछे से धक्का दे रहे थे....😜

चल एक और....
फिर चारों ने एक बच्चे को किडनैप किया
बच्चे को कहा,घर जा अपने बाप से 5 लाख ₹ लेके आ, वरना तुझे मार देंगे

बच्चा घर गया और उसके पापा ने पैसे दे भी दिये....क्यों....?
बच्चे का बाप भी सरदार था....😜😜
अब फोन मत फेंक देना....😆😆

Wednesday, 8 June 2016

Boy And Girl Gugli Joke

लड़की - मेरी हर सांस पर एक लड़का मरता है....

लड़का - तो तुम कोई अच्छा सा टूथपेस्ट इस्तेमाल कर लो!

Tuesday, 15 December 2015

Husband Wife Gugli Joke In Hindi

पति पत्नी सब्ज़ी मार्केट में गये,

पत्नी इतना भाव मोल और जाँच पड़ताल  कर रही थी....की पति परेशान हो गया....

पति : कृपा करके जल्दी ख़रीदो....
ऑफ़िस को late हो रहा हूं....

पत्नी : तुम बीच में मत बोलो,

जल्दी जल्दी करके ही तुम जैसा पति मिला हैं मुझे....अब कोई नयी ग़लती नहीं करनी....

पति : पति बेचारा कई दिन तक खामोश रहा....

Monday, 14 December 2015

Gugli Joke In Hindi

Wife - सुनो जी
शाम को घरपर
Babaजी की पूजा रखी है
पड़ोस की सभी लेडिस लोगों को
बुलाया है
प्रसाद में क्या बाँटू
Husband - मेरा नम्बर बाँट देना..पुण्य लगेगा....!

Ladka Aur Ladki Funny Gugli Joke

एक लड़के ने रात के अंधेरे में लड़की को छेड़ा,
.
अगले दिन-
लड़की की माँ- क्यों रे?
तूने मेरी लड़की को रात क्यों छेड़ा,
.
लड़का – आज सुबह जब उजाले में आपकी
लड़की को देखा तो मैंने भी खुद से यही सवाल किया,
.
-लड़की की माँ बेहोश....!

Gugli Joke On Gunda And Shopkeeper

गुंडा - चल "हफ्ता" निकाल....
.
.
.
.
दुकानदार- "कैलेंडर फाड़ते हुए"
ले भाई पूरा "महीना" ही रख ले....

Saturday, 12 December 2015

Ladka Ladki Very Funny Joke

एक लड़की ने बहुत छोटी स्कर्ट पहन रखी थी।

लड़का बोला : तुम्हारी माँ ने कुछ नहीं कहा ?

लड़की : माँ तो बहुत गुस्सा हुई और बोली दोबारा मेरी स्कर्ट पहनी तो बहुत मारूँगी💃😝😜

Mom Son Very Funny Joke

Mom :  सोफा लेटने के लिये नहीं बैठने के लिये होता है बेटा🙅🏻..

Son : हा तो चप्पल भी मारने के लिये नही पहनने के लिये होती है👲🏼.....

😆😟😕😯😮
230 की रफ़्तार से
एक चप्पल 👡और पड़ी....
😂😂😂😂

Non Stop Laugh Haryanvi Gugli Joke

हँसी रोक पाओ तो बोलना

😄बहु बरामदे में बैठे ससुर के पास खाली चाय का कप लेने गई....

तो कप लेने के लिए जैसे ही झुकी तो पाद 💨💨 निकल गया

बहु शर्म के मारे बिना कप उठाये वापस जाने लगी,

ससुर ने आवाज लगाई -"बहु यहाँ कुछ काम था कि सिर्फ पादने आई थी....?"
😂😆😂😆😂😆

Friday, 11 December 2015

Nagar Nigam Walo Ki Gugli Joke

शानदार जोक,   आप भी हंसिये
         <><><><><><><><><>
एक आदमी के घर के सामने कुत्ता मरा पड़ा था।
उसनेे नगर निगम वालों को फोन किया
"मेरे घर के सामने कुत्ता मरा पड़ा हुआ है उठवा लें।"
जवाब मिला: वहीं दफ़ना दो
आदमी को गुस्सा तो बहुत आया पर आराम से बोला: "जी मैं तो दफ़न करने लगा था,
पर कुत्ते के बच्चों को बताना भी तो ज़रूरी था।
कि मुंह देख लो अपने बाप का।


Thursday, 10 December 2015

New Gugli Joke In Hindi

सुबह रास्ते में मेरी गाड़ी बंद हो गयी....

पीछे वाला पों पों, पों पों,

मैं गाड़ी से उतरा, पीछे वाले को चाबी दी......

ले भाई, तू स्टार्ट कर ले,

हॉर्न मैं बजाता हूँ.....

😡😡😡😡😜