Showing posts with label Admin Jokes. Show all posts
Showing posts with label Admin Jokes. Show all posts

Sunday, 27 August 2017

Branded Clothing And Admin

आजकल वो भी ब्रांड की बात करते हैं.!

जो बचपन में बारात में भी

स्कुल ड्रेस पहन कर जाते थे..!!

😝😂

नाम नही बतांउगा ग्रुप में आखिरी नाम उसीका है
😃😜

Monday, 12 September 2016

Admin And His Girlfriend Joke

गर्लफ्रेंड अपने एडमिन से बोली- कल रात मैंने
तुम्हें सपने में देखा..!!
एडमिन- अच्छा! क्या सपना देखा?
गर्लफ्रेंड- तुम एक बस मे सफर कर रहे थे
और अचानक बस
ने अपना कंट्रोल खो दिया और वह नदी में जा
गिरी।
हर कोई अपनी ज़िंदगी बचाने के लिए तैर रहा था,
पर तुम किसी को ढूंढ रहे थे।
.
एडमिन- मैं तुम्हें ढूंढ रहा था है ना ?
.
गर्लफ्रेंड- नहीं! तुम चिल्ला रहे थे-
अरे कंडक्टर किधर
गया ?
2 रुपए लेने थे!!

Sunday, 14 August 2016

Admin Bought Medicine Joke In Hindi

Admin ने मेडिकल स्टोर से दवा ली,
और स्टोर वाले से कहा-
"चीनी भी दो"
😡😡😡😡😡😡😡

स्टोरकीपर- चीनी यहाँ नहीं मिलती ?

Admin- हम पागल नहीं हैं,
पढ़ें लिखे हैं,दवा पर लिखा है
Sugar Free
चीनी तो तुम्हारा बाप भी देगा हाँ
😜😜😜😜😜😜😜😜

Wednesday, 8 June 2016

Admin And Nirmal Baba Joke

एडमिन- बाबा गर्मी बहुत लगती है क्या करूँ ?
निर्मल बाबा- परांठे खाते हो ?
एडमिन- हाँ बाबा।
निर्मल बाबा- किस तेल में बनाकर खाते हो ?
एडमिन- सरसों के तेल में ।
निर्मल बाबा- कृपा यहीं रुकी हुई है....
नवरत्न ठंडा ठंडा कूल कूल में बनाकर खाया
करो कृपा आनी शुरू हो जाएगी....

Monday, 14 December 2015

New Year Party Application For Whatsapp Group Admin

!! 31 दिसम्बर न्यू इयर पार्टी !!
नाम :- __________________ आयु :- ____
पता :- ____________________
____________________________
____________________________

घर का फ़ोन नम्बर :- ____________

दारू का प्रकार:- __________________

दारू का ब्रांड :- ___________

किसके साथ पियोगे :

पानी /सोडा / कोक / बर्फ

चखणा :- _____________________

(क्या खाएंगे):- ________________
____________________________

भोजन का प्रकार:- ________________

क्या खायेंगे?:- _________________

पार्टी हेतु सहयोग राशि : रु 1100 मात्र।

हस्ताक्षर




पत्नी की अनुमति आवश्यक है।

पत्नी के हस्ताक्षर

नोट :पार्टी की जगह   2 दिन पहले बताई जायेगी।

पत्नी की अनुमति एवं हस्ताक्षर के बगैर एंट्री नहीं दी जायेगी।

    आदेशार्थ
   ग्रुप एडमिन

Sunday, 13 December 2015

Admin Ki Darya Dili For Group Members

इस ग्रुप में कुछ लोग....ऐसे छूपकर

बैठे है, जैसे उन्होंने एडमीन से पैसे

उधार लिए हो। घबराओ नहीं दोस्तो.
.
एड़मिन को पैसे नही चाहिए.
.
कर्ज़ा माफ़
.
बस, इस ग्रूप मे एक्टीव रहो....और
कुछ न कुछ पोस्ट करते रहो....
😆😊😛😝😝😁😁😁
Daddy oF Don

Thursday, 10 December 2015

Don't Mash With Smart Admin Funny Joke

 एडमीन- I Love You
लडकी- मैं तो इतनी सुंदर भी नहीं हुँ, तुम्हे तो मुझसे भी सुंदर मिल सकती है,     मै ही क्यु ?
 एडमीन- बस तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो ?
लडकी- अरे पागल अपने पिछे देखो मुझसे भी ज्यादा सुंदर लड़की पिछे आ रही है,
वह पिछे मुड़ा लेकीन वहां कोई नहीं था,
 एडमीन- यहां तो कोई नहीं है ?

Monday, 7 December 2015

Admin Solve The Problem Of Buffalo

एक भैंस  मोबाइल  निगल गई  ! 
अब जैसे ही मोबाइल  की "रिंग"
बजती ,
भैंस  तो तूफान  मचाना शुरू कर देती  !!
सभी परेशान , आखिर  क्या  किया जाए....

आखिरकार एडमिन   ने,
सलाह दी :
-
भैंस  को "कवरेज क्षेत्र" से बहार ले
जाओ   ! 
इसे कहते है "Intelligent". ऐसे हरकोई एडमिन थोडे़ ही बन सकता है ।

गर्व है हमे हमारे admin पर😜😂

Friday, 4 December 2015

Admin's Journey By Bus Joke

"अपना Group admin सुबह-सुबह बस से
जा रहा था।
.
उसके बगल वाली सीट पर एक महिला अपने
बच्चे के
साथ बैठी हुई थी।
.
महिला के हाथ में टिफिन था जिसमे
हलवा रखा हुआ
था।
.
वह बच्चे को हलवा खिलाने की कोशिश कर
रही थी पर
बच्चा खाना नहीं चाहता था, नखरे
कर
रहा था. महिला बार-बार बच्चे से कह
रही थी :

Whatsapp Group Funny Rules For All Members

सभी Group Members को सूचित किया जा रहा है,
कि.........
1 दिसम्बर 2015 से अपने इस Group के Rules मे कुछ बदलाव किया जा रहा है....
Group के नये Rules 

.
.
.
.
No. 1 Message Repeat करने पर 50₹ Fine Per Message..

Thursday, 3 December 2015

Admin Ki Imaandaari Very Funny Joke

एक बच्चे ने क्लास में टट्टी कर दी।
-
टीचर ने उसको 50 रुपये के
जुर्माने की पर्ची थमा दी।
बच्चे ने पूछा ये क्या है?
टीचर : 30 रुपयेे टट्टी के
और 20 रूपये पेशाब के।
-
बच्चे ने जेब में हाथ डाला और
टीचर को 55 रुपये दिए।
टीचर : 5 रुपये ज्यादा क्यों ?
बच्चा : शिक्षा के मंदिर में बैठा
हूँ झूठ नहीं बोलूगा,
एक बार पादा भी था 5 रूपये

Saturday, 21 November 2015

Admin Dog's Night Walks

भाई आप सभी से प्रार्थना है

कि जो भी आखिर में सोता है

वो ग्रुप का दरवाज़ा बंद करके सोये

कल रात Admin को कुत्ते चाट गए....

Thursday, 19 November 2015

Admin Looted In Pakistan Funny Joke

अपना एडमिन पाकिस्तान गया,
उसने हवाई अड्डे से लाहोर
जाने के लिए टैक्सी ली।
रास्ते में ड्राईवर ने उसका
सब कुछ लूट लिया।
उसके कपड़े भी उतार कर उसे
वीराने में फेंक दिया।
एक पठान उधर से गुजरा
तो एडमिन ने उसे आवाज लगाईं।
पठान: ओहो ये क्या हुआ
लाले दी जान?
एडमिन ने सारी बात लेटे-लेटे बताई।
पठान अपना नाड़ा खोलते
हुए बोला,
"यारा तेरा आज दिन ही खराब है।"

Wednesday, 4 November 2015

Admin and Police Joke

Admin ने 100 नंबर पर कॉल किया!
पुलिस हां जी क्या हुआ ?
Admin - मेरी गर्लफ्रेंड नहीं मिल रही सर....!
पुलिस कब से....?
Admin - बचपन से !!!!

New Insult of Admin

आज एडमिन भी सरकार से नाराज़गी में 12 वीं की मार्कशीट लौटाने जा रहा था,
तभी किसी ने बताया कि-
सम्मान लौटाए जा रहे हैं, अपमान नहीं।