आजकल वो भी ब्रांड की बात करते हैं.!
जो बचपन में बारात में भी
स्कुल ड्रेस पहन कर जाते थे..!!
😝😂
नाम नही बतांउगा ग्रुप में आखिरी नाम उसीका है
😃😜
Best Whatsapp and Facebook Status in Hindi . How to do in Hindi . Social Media Messages about Jokes, Inspiring Short Stories, Hindi Quotes, Hindi Shayari, and General Knowledge . Daily Life Useful Tips and Awareness on Health, Social Issues, News and Much More . Best Hindi Blog for Every Indian . Based on the Spirit of "Caring by Sharing Experiences"
आजकल वो भी ब्रांड की बात करते हैं.!
जो बचपन में बारात में भी
स्कुल ड्रेस पहन कर जाते थे..!!
😝😂
नाम नही बतांउगा ग्रुप में आखिरी नाम उसीका है
😃😜
गर्लफ्रेंड अपने एडमिन से बोली- कल रात मैंने
तुम्हें सपने में देखा..!!
एडमिन- अच्छा! क्या सपना देखा?
गर्लफ्रेंड- तुम एक बस मे सफर कर रहे थे
और अचानक बस
ने अपना कंट्रोल खो दिया और वह नदी में जा
गिरी।
हर कोई अपनी ज़िंदगी बचाने के लिए तैर रहा था,
पर तुम किसी को ढूंढ रहे थे।
.
एडमिन- मैं तुम्हें ढूंढ रहा था है ना ?
.
गर्लफ्रेंड- नहीं! तुम चिल्ला रहे थे-
अरे कंडक्टर किधर
गया ?
2 रुपए लेने थे!!
Admin ने मेडिकल स्टोर से दवा ली,
और स्टोर वाले से कहा-
"चीनी भी दो"
😡😡😡😡😡😡😡
स्टोरकीपर- चीनी यहाँ नहीं मिलती ?
Admin- हम पागल नहीं हैं,
पढ़ें लिखे हैं,दवा पर लिखा है
Sugar Free
चीनी तो तुम्हारा बाप भी देगा हाँ
😜😜😜😜😜😜😜😜
एडमिन- बाबा गर्मी बहुत लगती है क्या करूँ ?
निर्मल बाबा- परांठे खाते हो ?
एडमिन- हाँ बाबा।
निर्मल बाबा- किस तेल में बनाकर खाते हो ?
एडमिन- सरसों के तेल में ।
निर्मल बाबा- कृपा यहीं रुकी हुई है....
नवरत्न ठंडा ठंडा कूल कूल में बनाकर खाया
करो कृपा आनी शुरू हो जाएगी....
!! 31 दिसम्बर न्यू इयर पार्टी !!
नाम :- __________________ आयु :- ____
पता :- ____________________
____________________________
____________________________
घर का फ़ोन नम्बर :- ____________
दारू का प्रकार:- __________________
दारू का ब्रांड :- ___________
किसके साथ पियोगे :
पानी /सोडा / कोक / बर्फ
चखणा :- _____________________
(क्या खाएंगे):- ________________
____________________________
भोजन का प्रकार:- ________________
क्या खायेंगे?:- _________________
पार्टी हेतु सहयोग राशि : रु 1100 मात्र।
हस्ताक्षर
पत्नी की अनुमति आवश्यक है।
पत्नी के हस्ताक्षर
नोट :पार्टी की जगह 2 दिन पहले बताई जायेगी।
पत्नी की अनुमति एवं हस्ताक्षर के बगैर एंट्री नहीं दी जायेगी।
आदेशार्थ
ग्रुप एडमिन
इस ग्रुप में कुछ लोग....ऐसे छूपकर
बैठे है, जैसे उन्होंने एडमीन से पैसे
उधार लिए हो। घबराओ नहीं दोस्तो.
.
एड़मिन को पैसे नही चाहिए.
.
कर्ज़ा माफ़
.
बस, इस ग्रूप मे एक्टीव रहो....और
कुछ न कुछ पोस्ट करते रहो....
😆😊😛😝😝😁😁😁
Daddy oF Don
एक भैंस मोबाइल निगल गई !
अब जैसे ही मोबाइल की "रिंग"
बजती ,
भैंस तो तूफान मचाना शुरू कर देती !!
सभी परेशान , आखिर क्या किया जाए....
आखिरकार एडमिन ने,
सलाह दी :
-
भैंस को "कवरेज क्षेत्र" से बहार ले
जाओ !
इसे कहते है "Intelligent". ऐसे हरकोई एडमिन थोडे़ ही बन सकता है ।
गर्व है हमे हमारे admin पर😜😂
भाई आप सभी से प्रार्थना है
कि जो भी आखिर में सोता है
वो ग्रुप का दरवाज़ा बंद करके सोये
कल रात Admin को कुत्ते चाट गए....
आज एडमिन भी सरकार से नाराज़गी में 12 वीं की मार्कशीट लौटाने जा रहा था,
तभी किसी ने बताया कि-
सम्मान लौटाए जा रहे हैं, अपमान नहीं।