Monday, 17 December 2018

An Introduction To AIMIM In Hindi

आइए आज Aimim- All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen  Asaduddin Owaisi और उनकी पार्टी के कुछ अहम कार्यों के बारे में जानें !
एक छोटी सी पोलिटिकल पार्टी जिसका एक छोटे से राज्य में 1MP 7 MLA और तक़रीबन 46 नगरसेवक
दूसरे राज्य में 2 MLA और नगरसेवक इसके इलावा सत्ता में कोई हिस्सेदारी नही ये सब होते हुए भी अवाम के लिए पिछले 60 सालों से जो काम कर रही है उस छोटी सी पार्टी का नाम है #AIMIM जिसके KG से ले कर PG तक इंग्लिश मीडियम स्कूल जिसमें हर साल 165000 से ज़्यादा बच्चे फ्री एडुकेशन हासिल कर रहे हैं जहां यतीम बच्चों को Priority दी जाती है उसके बाद Handicapped माता पिता के बच्चे उसके बाद BPL फैमिली के बच्चे फिर उसके बाद General     Catagories के बच्चे को एडमिशन दिया जाता है
स्कूल यूनिफॉर्म, बैग्स कंप्लीट एडुकेशन किट्स के साथ फ्री दिया जाता है
मेरिट में पास होने वाले गरीब घर के बच्चे भी Scholarship पर MBBS कर रहे हैं, पायलट बन रहे हैं, पुलिस बन रहे हैं
सिर्फ हैदराबाद में 13 ओवैसी स्कूल ऑफ एक्ससेलेन्स की 7 मंज़िला आलीशान इमारतें
Engineering College
Polytechnic College
College of Pharmacy
College of Architecture.
IT Institutes.
Daccan Medical College जो 1982 से चल रहा है
Designing courses.
Sewing Classes जहां बेवाओं को और यतीम बच्चीयों को फ्री एडुकेशन के बाद फ्री मशीन दी जाती है
कई इलाकों में एम्बुलेंस सर्विसेज वाटर फिल्टरेशन प्लांट
सिटी में 1300 बेड का असरा हॉस्पिटल और 2700 बेड का ओवैसी हॉस्पिटल जिसमें 20 रुपए की पर्ची में 3 महीने तक दवाओं के साथ इलाज
नॉर्मल डिलेवरी 700 में
ऑपरेशन द्वारा 2500 में
जिसे साल 2015 में एशिया का सबसे क्लीन & Hygenic हॉस्पिटल का अवार्ड मिला
जहां 24 घण्टे 3 शिफ्ट में सर्विस देने वाले सिर्फ सेक्युरिटी गॉर्ड 400 हैं
1250 करोड़ से ज़्यादा का सालाना टर्न ओवर वाला दारुस्सलाम कोऑपरेटिव बैंक
ये वो है जिसके बारे में दुनिया की मशहूर वो मारूफ #ForbesMagazine ने अपने 2012 के एडिशनल में कहा कि दुनिया की सभी सियासी पार्टियों में वाहिद एक ऐसी सियासी जमात है जो पॉलिटिक्स के साथ साथ अवाम के तालीमी, माशि,समाजी और सेहत के लिए Parallel काम कर रही है
ये तो पार्टी के पर्सनल काम हैं अवाम के लिए
आइए जाने सरकार से मंज़ूर करवाए गए काम के बारे में
आंध्र और तेलंगाना में मुसलमानों को 2004 से 4% रिज़र्वेशन जो कि तेलंगाना में अब 12% पास कराया गया है
पूरे स्टेट में बच्चों को तालीम में Demand Riven स्कॉलरशिप
पूरे स्टेट में BPL फैमिली की बच्चीयों की शादी के लिए 1लाख से ऊपर की मदद
पूरे मुल्क का माइनॉरिटी बजट एक तरफ सिर्फ तेलंगाना का सालाना माइनॉरिटी बजट 2200 करोड़
पूरे स्टेट में मस्जिद के इमाम,मोज़्ज़िन साहेबान के साथ साथ मन्दिर के पुजारी को सरकार की तरफ से महाना तनख्वाह
मुल्क में कभी भी कुदरती आफत आने पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाली पार्टी
फ़सादात में ज्यादती का शिकार, बेकुसूर नोजवानों को कानूनी इमदाद
और सबसे कड़वी बात 101% सही मुल्क में किसी भी पार्टी का मुसलमान हो पर जब बात शरीयत पर आई तो सबकी नजर सिर्फ और सिर्फ सदर ए मजलिस बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब पर
फिर आप तय करे कैसे ओवैसी खराब है क्यों न अपने लिए वोट करे क्यों न उस शख्स के हाथ को मजबूत किया जाए अगली बार जब कोई ओवैसी पर कमेंट करे तो आप उन्हें आइना ज़रूर दिखाए ..

No comments:

Post a Comment