Showing posts with label Friendship. Show all posts
Showing posts with label Friendship. Show all posts

Monday, 27 February 2017

Important Kinds Of Friends Needed In Life

💐🍁🍁 ((( ~ दोस्त ~ ))) 🍁🍁💐
💝दोस्तों इस संसार में सफलता के लिए हमे...
         ✍जीवन मे....
                ' दो ' तरह के....
                      दोस्त ज़रूर....
                          बनाना....
                 🔸🔶🌼🔶🔸          
☝एक ' कृष्ण ' कि तरह, जो आपके लिए लड़ेगा नहीं, पर ये  ' सुनिश्चित ' करेगा कि आप ही जीत जाए.,
              .........और .........
✌दुसरा ' कर्ण ' कि तरह जो आप के लिए तब भी लड़ेगा , जब आपकी ' हार ' सामने दिख रही हो......!!
       🍃🍀🌿🍀🍃
💚जगदीस सोनी पाली💚
🍃🎄🍃🎄🍃🍃🎄🍃🎄🍃

Thursday, 16 February 2017

Nice Message About Friendship In Hindi

मैने मेरे एक दोस्त को फोन किया और कहा कि यह मेरा नया नंबर है save कर लेना.

उसने बहुत अच्छा जवाब दिया और मेरी आँखों से आँसू निकल आए.

उसने कहा तेरी आवाज़ मैंने save कर रखी है नंबर तुम चाहे कितने भी बदल ले मुजे कोई फर्क नहीं पड़ता मै तुझे तेरी आवाज़ से ही पहचान लूंगा

ये सुनके मुजे हरिवंश राय बच्चनजी की बहुत ही सुन्दर कविता याद आ गई....

अगर बिकी तेरी दोस्ती तो
पहले खरीददार हम होंगे..!!
तुझे  खबर ना होगी तेरी कीमत
पर तुजे पाकर सबसे अमीर हम होंगे..!!
दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है
दोस्त ना हो तो मेहफील भी शमसान है
सारा खेल दोस्ती का हे ए मेरे दोस्त
                  वरना
जनाझा और बारात एक ही समान है

सारे दोस्तों को समर्पित..!!

Monday, 10 October 2016

Friendship Message Of The Year

4Parts In Heart

1/4   Wife

1/4   Children

1/4   God

1/4   Parents

What About Friends ?
.
.

Sorry, No Place For Friends In Heart

Tum Log Toh Heartbeat Ho Yaar!

👉Tumare Bina Life
👎 Impossible.

😊 👍😊👌😊✌😊
Share To All Yr Friends

Birth Is From MOTHER,

Advise Is From FATHER,

Knowldge Is From TEACHER,

Life Is From PARTNER.

But.. Joy, Fun, Jokes & Life Long Smiles Only From FRIENDS....

Now Just C This....ss

  Voda ( F ) one
      Ai  ( R ) tel
    Rel  ( I ) ance
      Id  ( E ) a
      Bs ( N ) l
   Tata ( D ) ocomo

FRIEND Ke Bina Sara Network Adhura Hai.....

Kyon Ki Har Ek Friend Zaroori Hota Hai          

To All My Friends..........💖

Sunday, 22 November 2015

Lets Cheers / चल दारू पीते हैं

रिज़ल्ट अगर अच्छा हो....
मां : भगवान की कृपा है
पापा : बेटा किसका है
दोस्त : चल दारू पीते हैं
.
रिज़ल्ट अगर बुरा हो....
माँ : आग लगे इस कॉलेज में
पापा : तुम्हारे लाड़ प्यार ने, बिगाड़ दिया
दोस्त : चल दारू पीते हैं
.
नौकरी लगने पर....
माँ : अपनी सेहत का ख़याल रखना
पापा : खूब मेहनत से काम करना
दोस्त : चल दारू पीते हैं
.
नौकरी छूटने पर....

Thursday, 19 November 2015

Har Ek Friend Kamina Hota Hai Funny Joke

एक बार '3 काले दोस्त' एक साथ कहीं जा रहे थे..
तभी अचानक एक देवी प्रकट हुईं।
.
देवी - मैं तुम्हारी एक-एक इच्छा पूरी करूंगी। मांगो जो तुम्हे मांगना है।
.
पहला - मुझे गोरा कर दो..वो गोरा हो गया।
.
दूसरा- मुझे भी गोरा कर दो..
वो भी एकदम गोरा हो गया।
.
.
.
.
तीसरा - जोर-जोर से हंसते हुए बोला
इन दोनों को फिर काला कर दो।

Thursday, 5 November 2015

True Friendship Of A True Friend / सच्चे दोस्त की सच्ची दोस्ती

एक दोस्त के साथ मेरा झगड़ा हो
गया..
मुझे गुस्सा आया और मैंने उसका
नम्बर मोबाइल से डिलीट कर दिया..
पर उस दोस्त ने कुछ समय बाद मेरे
बीमार होने पर मेसेज भेजा....
"दोस्त कैसे हो? तबीयत का ध्यान
रखना"
मेरे पास नम्बर नहीं था..
मैने सोचा और उस नम्बर पर
मेसेज किया..
I am fine !
Who are you?
तुरंत उसका फोन आया,

Heart Touching Story Of Friendship दिल को छू लेने वाली दोस्ती की कहानी

EK KAHANI.... दोस्तों पढ़ना ज़रूर आपके दिल को छू जायेगी ये पोस्ट....
He : hi ! कैसी हैं ?
She : बहुत बुरी,
मूड ख़राब है....
माँ बाप के वही पैसो को लेकर रोज के झगड़े....
He : आज किस बात पर हुआ ?
She : मेरी कॉलेज फीस को लेकर....
काश! मैं घर के खर्चो में उनकी कुछ मदद कर पाती..
He : अभी तू इस लायक नही हुई हैं,
अभी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे क्योंकि बस यही तेरे काम आने वाली है आगे..
जब एक दिन तू कुछ बन जायेगी तब उनकी मदद कर पायेगी..
और रही कॉलेज की फीस की बात वो तू मुझसे उधार ले ले..
She : नही यार पहले से ही तुझसे बहुत ले चुकी हूँ....
वही दे पाना मुश्किल हैं अभी तो....
He : कोई नही जब कमाने लगेगी तब दे देना....