Showing posts with label Crazy Jokes. Show all posts
Showing posts with label Crazy Jokes. Show all posts

Monday, 9 November 2015

फौजी की भैंस और दूध

एक बार फोजी छुटटी पर घर आया....
उसने घर आकर एक भैस खरीद ली।
फौजी जब भी भैस को खोलता तो हर बार फोजी के हाथ से छुटकर भाग जाती।
एक दिन फोजी ने भैस को बहुत मारा!
फौजी कि पत्नी बोली इतना मत मारो नही तो यह दूध नही देगी।
फौजी बोला - साला मुझे दूध नहीं चाहिऐ.... Discipline चाहिऐ Discipline !

साँप और गरीब किसान

हमारे गाँव मेँ रहता था
एक गरीब आदमी हरिया....
.
एक दिन हरिया खेतों पर घूमने
गया
वहाँ उसे एक साँप ने काट
लिया....
.
लेकिन हरिया ने डरने की बजाय
अपना पैर साँप के आगे कर दिया
और बोला....

Sunday, 8 November 2015

ग्राहक को सही तरीके से समझाना

बैंक में एक ग्राहक ने सुन्दर सी बैंक कर्मी से
बड़ी ही शालीनता से पूछा ?
ग्राहक - मैडम जी, क्या मैं यह जान सकता हूँ
कि जो चेक मैंने अभी दिया है
वो कितने दिन में क्लियर होगा ?
मैडम - कम से कम 2 दिन लगेंगे !
ग्राहक - लेकिन मैडम, इतना टाइम क्यों लगेगा ?
जिस बैंक का चेक मैंने दिया है

Saturday, 7 November 2015

Deaf Man And Scooter Joke / बहरे और स्कूटर जोक

एक बहरा स्कूटर खींच के ले जा
रहा था
दूसरा बहरा- क्या हुआ भाई
पेट्रोल ख़तम हो गया क्या ?
पहला बहरा- नहीं यार पेट्रोल
ख़तम हो गया !!!!
दूसरा बहरा --- अच्छा अच्छा
मै समझा कि पेट्रोल ख़तम हो
गया !