Showing posts with label Engineer Jokes. Show all posts
Showing posts with label Engineer Jokes. Show all posts

Tuesday, 4 October 2016

Mechanical Engineer And Mungfali Joke

ट्रेन में सफर कर रहे बाप ने अपने बेटे से मूँगफली बेच
रहे युवक की और इशारा करते हुए कहा-

"देख बेटा देख अगर तो पढ़ाई नही करेगा तो इसी अनपढ़ की तरह मूँगफली बेचेगा...."

मूँगफली बेचने वाला- अनपढ़ कोन बोला रे....?

हरामखोर मैने B.Tech. की है, B.Tech. ....मैकेनिकल से !!😡😡

पूरी ट्रेन में सन्नाटा😂😂

Tuesday, 2 August 2016

Very Funny Joke Tour Of Engineering College Teacher

एक इंजीनियरिंग कॉलेज
के सभी 👳 शिक्षकों को एक टूर
पर ले जाने के लिए एक
हवाई ✈ जहाज में बैठाया गया..!!
,
जब सभी शिक्षक
बैठ गए
तो 👷 पायलट ने बड़ी ही ख़ुशी
से घोषणा की-
.

'आप सभी गणमान्य
शिक्षकों
को यह जान कर
खुशी होगी
कि जिस ✈ प्लेन में आप
बैठे हैं,
उसे आप ही के कॉलेज के होनहार
💃 विद्यार्थियों ने बनाया है....!!''
.
.
बस फिर क्या था..!!
इतना सुनते
ही सभी 👳 शिक्षक इस डर से
नीचे
उतर गए कि कहीं उड़ान
भरते ही विमान दुर्घटना ग्रस्त
ना हो जाए...!!
लेकिन 👷 प्रिंसिपल
साहब बैठे रहे...!!
,
यह देख
👷 पायलट उनके
पास गया और उनसे पूछा-
सर,
सभी 👷 टीचर अपने
विद्यार्थियों का नाम
सुनते
ही डर कर उतर गए लेकिन
आप क्यों नहीं उतरे..??
,
क्या आपको डर
नहीं लग रहा है..??
.
👷 प्रिंसिपल ने जवाब
दिया-
मुझे
अपने कॉलेज के शिक्षको
से भी ज्यादा अपने
💃 विद्यार्थी
पर भरोसा है।
.
.
.
.
.
देख लेना .....
यह प्लेन
स्टार्ट ही नहीं होगा....!!😜 😜  👆 👆

Thursday, 10 December 2015

B. Tech Vs DIPLOMA Funny Joke

एक बार ट्रेन में M-tech,B-tech
और DIPLOMA
वालो में चर्चा होने लगी....
सबसे
ज्यादा रईस कौन ?
M-tech वाले ने
जेब से 500 का नोट निकाला
और उसकी सिगरेट बना कर माचिस जलाई
और पीने लगा....

Monday, 7 December 2015

Engineering Student New Invention Joke

इंजिनियरिंग के छात्र : सर हमने एक ऐसी
चीज बनाई है जिसकी सहायता से आप
दीवार के आर-पार देख सकते हैं।
:
सर : वाह! क्या चीज है वह?
:
छात्र : दीवार में छेद।

सर: दे थप्पड़ दे थप्पड़

Sunday, 8 November 2015

इंजीनियर और उसकी नौकरी

नौकरी वो करो जो
तुम्हें पसंद हो....
.
.
.
.
.
हां अगर तुम इंजीनियर हो,
तो जो मिल जाये वही सही है..!!