Showing posts with label Winter Jokes. Show all posts
Showing posts with label Winter Jokes. Show all posts

Monday, 8 January 2018

Different Types Of Bath During Winter In Hindi

*ठंढ बढ रही है*। अब *स्नान* के निम्न प्रकार को *इस्तेमाल* किया जा सकता है।
*1 :- कंकडी़ स्नान* -> इस स्नान में पानी की बुंदो को अपने ऊपर छिड़कते हुए ,मुँह धोया जा सकता है।
*2 :- नल नमस्कार स्नान* -> इसमें आप नल को नमस्ते कर ले, स्नान माना जायेगा।
*3 :- जल स्मरण स्नान* -> यह उच्च कोटि का स्नान है , इसको रजाई के अन्दर रहते हुए पानी से नहाने को याद कर लो, नहाया हुआ माना जायेगा।
*4 :- स्पर्शानूभूति स्नान* -> इस स्नान में नहाये हुए व्यक्ति को छूकर 'त्वं स्नानम् , मम् स्नानम् ' कहने से स्नान माना जायेगा।

*शीतकाल को देखते हुए तीन आधुनिक स्नान-*
*1 :- Online Bath*- कंप्यूटर पर गंगा के संगम की फोटो निकाल कर उस पर ३ बार माउस क्लिक करें और फेसबुक पर उसे Background Photo के रूप में लगाएं.
*2 :- Mirror Bath*- दर्पण में अपनी छवि को देखकर एक-एक कर तीन मग पानी शीशे पर फेंकें और हर बार "ओह्हहा" करें.
*3 :- Virtual Bath*- सूरज की ओर पीठ कर अपनी छाया पर लोटे से पानी की धार गिराएँ और जोर-जोर से "हर-हर गंगे" चिल्लाएं.

*यकीनन ताजगी महसूस होगी ।*
कसम से ज्ञान बहुत है पर कभी घमंड नहीँ किया

Winter Jokes In Hindi

प्रिय दिसंबर,
तुम कृपा वापिस आ जाओ, तुम तो सिर्फ नहाने नहीं देते थे। जनवरी
.
.
.
.
तो हाथ भी धोने नहीं दे रहा....
😝😝😂😂

🔴
आजकल तो धूप भी मोहल्ले की सबसे खूबसूरत लड़की जैसी हो गई है.....
😘😍
दिखती कम है
और जब दिखती है तो सारा मोहल्ला बाहर निकल आता है
😍❤

Thursday, 16 November 2017

Winter Joke In Hindi

नहाने के लिए बाथरुम की तरफ बढ़ा ही था
कि

जी न्युज पर सर्दी से तीन लोगो की मौत

की खबर सुनकर वापस कपडे पहन लिए....

भाई जिन्दा रहे तो गर्मी में नहा लेंगे😉

ठंड मुबारक😀

Monday, 14 December 2015

Winter Joke

‪गलती‬ से ‪‎पंखे‬ का ‪बटन‬ क्या
दब गया....
.
.
.
.
"पूरा ‪‎परिवार‬ यूँ ‎देखने‬ लग
गया जैसे मैं कोई ‪आतंकवादी‬
हूँ ...."

Happy Winter

Friday, 11 December 2015

Winter Special Joke In Hindi

ठण्ड स्पेशल :

पति रोज की तरह मॉर्निंग वाक पर गया तो देखा बाहर ठण्ड बहुत हो रही है..... वो वापस लोट आया और रजाई में घुस कर बीबी से चिपक कर बोला

"बाहर बहुत ठण्ड  है".   
      
बीबी :(नींद में ) "और वो पागल वाक पर गया है "😂😂😂😂

Sunday, 6 December 2015

Very Funny Winter Joke

Boy : आपके वहाँ ठण्ड कैसी हैं?"

Girl : "बिलकुल B S N L जैसी "

Boy : "मतलब?"

Girl : "घर से बाहर निकलो तो ही लगती हैं "

Friday, 4 December 2015

Winter Impact

Thand Ka Qahar / ठण्ड का कहर
जब ठण्ड का डर सताए तो करने पड़ते हैं ऐसे उपाय
Thand Ka Qahar / ठण्ड का क़हर
Winter Impact

Wednesday, 2 December 2015

Happy Winter Very Funny Joke Of Twins

ठंड का समय था....

जुड़वां बच्चे अपने कमरे में बैठे थे।

एक हंस-हंस के लोटपोट हो रहा था, जबकि दूसरा उदास था।

पिता: इतना क्यों हंस रहे हो?

बच्चा: मम्मी ने दोनों बार इसी को नहला दिया....!
happy winter😂😂

Monday, 30 November 2015

Winter And Central Government Funny Announcement

आने वाली कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला....
.
.
.
.
.
.
.
"नहाये हुए व्यक्ति को छूने वाला व्यक्ति भी नहाया हुआ माना जायेगा।"😂😂😂😂😂

Wednesday, 25 November 2015

Iraada Kya Hai Janab?

बीवी नहाकर निकली तो घूरते हुए पति से रोमांटिक मूड में: इरादा क्या है जनाब?

पति ने दो थप्पड़ खिंच के मारे, और बोला..
"मेरे गरम पानी से क्यूँ नहाईं?

Friday, 6 November 2015

ठण्ड आ गयी है....

जीवन में एक बात का हमेशा ख्याल रखना -
आंसू पोंछने वाले तो बहुत मिल जायेंगे।
लेकिन -
नाक पोंछने कोई नहीं आएगा
इसलिए -
ठण्ड आ गई है, अपना ध्यान रखना,
कहीं सर्दी न लग जाये।