Showing posts with label Teacher Student. Show all posts
Showing posts with label Teacher Student. Show all posts

Thursday, 17 November 2016

Madam And Cute Child Funny Joke

💃 दूसरी क्लास का बच्चा
(टीचर से)- मैडम मै आपको
कैसा लगता हूँ ??
.
💁मैडम- सो स्वीट.. 😚 😚
.
💃 बच्चो- तो मै अपने मम्मी पापा को
कब भेजूं आपके घर ??
.
💁मैडम- क्यों ??
.
💃 बच्चा- बात आगे बढाने के लिये.......!
.
💁 मैडम- ये क्या बकवास है ??
.
💃 बच्चा- ट्युशन के लिए......!
क्या 💁मैडम आप भी ना.... कसम से
व्हाट्सएप पढ- पढ कर बिगड. गई हो....
😂 😂

Tuesday, 11 October 2016

Teacher And A Naughty Boy / गुरूजी और एक शरारती बच्चा

शरारती बच्चा- गुरु जी एक सवाल पूछें....?

गुरु जी- हाँ हाँ पूछो ।
बच्चा-हाथी को फ्रीज में कैसे रखेंगे ?

गुरु जी- बेवकूफ, हाथी फ्रीज में नहीं जा सकता है ।
बच्चा- गुरु जी फ्रीज बहुत बड़ा है,
          पहले फ्रीज खोलेंगे और हाथी को अंदर डाल देंगे 😆😆
बच्चा- एक सवाल और पूछूँ ।
गुरु जी- हाँ हाँ पूछो ?
बच्चा- गदहे को फ्रीज में कैसे रखेंगे?

गुरु जी- पहले फ्रीज खोलेंगे और गदहे को
            उस में रख देंगे ।
बच्चा- गलत जवाब,पहले हाथी को बाहर
          करेंगे फिर गदहे को फ्रीजमें रखेंगे😆

बच्चा- एक सवाल और पूछूँ?
गुरु जी- हाँ हाँ पूछो ।
बच्चा- बंदर के जन्मदिन की पार्टी में सभी
          जानवर एवं जीव-जन्तु आए परन्तु
          एक जानवर नहीं आया । उसका
          नाम बतलायें ?
गुरु जी- शेर नहीं आया होगा क्योंकि वह
            आता तो सभी को खा जाता !

बच्चा- फिर गलत जवाब,गदहा पार्टी में नहीं
          आया क्योंकि गदहे को तो हमने फ्रीज में बंद कर दिया  था 😆 😆
बच्चा- एक सवाल और पूछूँ ?
गुरु जी- (गुस्से से) बोल हरामजादे।

बच्चा- रास्ते में एक नदी है जिसमें एक
          खतरनाक मगरमच्छ रहता है एवं
          उस नदी के ऊपर आने-जाने के लिए
          पुल भी नहीं है,आप नदी कैसे पार
          करोगे?
गुरु जी- मैं नाव लेकर नदी पार करूंगा !

बच्चा- फिर गलत जवाब ।
गुरु जी- हरामजादे- बोल कैसे?
बच्चा- गुरु जी इतनी जल्दी नाव कहाँ से
          आपको मिलेगी, तब तक तो आप
          नदी तैरकर भी पार कर लोगे।
गुरु जी- मगरमच्छ से तेरा बाप बचाएगा ?
बच्चा- गुरु जी' आपकी इतनी फटती क्यों
          है? आपको तो पता है कि- सभी जीव-
          जानवर बंदर की Birthday पार्टी में
         गया हुए हैं तो मगरमच्छ नदी में कैसे 
         आ जाएगा?😀😀😀😀 
😭😭गुरु जी बेहोश हो गए 😭😭

Thursday, 10 December 2015

Teacher Student Bakwas Band Kar Joke

ये वाला मस्त है। पूरा पढ़ो
😀😀😀😀😀😀
👇👇👇👇👇👇👇

अध्यापक : बच्चों रामचंद्र ने समुन्द्र पर पुल बनाने का निर्णय
लिया ।
पप्पू : सर मैं कुछ कहना चाहता हूँ ।
अध्यापक : कहो बेटा ।
पप्पू : रामचन्द्र का पुल बनाने का निर्णय गलत था ।
अध्यापक : कैसे ?
पप्पू : सर उनके पास हनुमान थे जो उड़कर लंका जा सकते थे ।
तो उनको पुल बनाने की कोई जरुरत ही
नही थी ।
अध्यापक : हनुमान ही तो उड़ना जानते थे बाकि
रीछ और वानर तो नही उड़ते थे ।
पप्पू : सर वो हनुमान की पीठ पर बैठकर
जा सकते थे । जब हनुमान पूरा पहाड़ उठाकर ले जा सकते थे तो
वानर सेना को भी तो उठाकर ले जा सकते थे ।
अध्यापक : भगवान की लीला पर सवाल
नही उठाया करते ।
पप्पू : वैसे सर एक उपाय और था ।
अध्यापक : क्या ?
पप्पू : सर हनुमान अपने आकार को कितना भी छोटा
बड़ा कर सकते थे जैसे सुरसा के मुँह से निकलने के लिए छोटे हो
गए थे और सूर्य को मुँह में देते समय सूर्य से बड़े तो वो अपने
आकार को भी तो समुन्द्र की चौड़ाई से बड़ा
कर सकते थे और समुन्द्र के ऊपर लेट जाते । सारे बंदर हनुमान
जी की पीठ से गुजरकर लंका
पहुँच जाते और रामचंद्र को भी समुन्द्र
की अनुनय विनय करने की जरुरत
नही पड़ती । वैसे सर एक बात और
पूछूँ ?
अध्यापक : पूछो ।
पप्पू : सर सुना है । समुन्द्र पर पुल बनाते समय वानरों ने पत्थर
पर राम राम लिखा था जिससे पत्थर पानी पर तैरने लगे
थे ।
अध्यापक : हाँ तो ये सही है ।
पप्पू :सवाल ये है बन्दर भालुओं को पढ़ना लिखना किसने सिखाया
था ?
अध्यापक : हरामखोर बंद कर अपनी बकवास और
मुर्गा बन जा ।😰🐓😱😱😜

Wednesday, 9 December 2015

Haryanvi Joke Very Funny

मास्टर - इस दुनिया का सबसे हिम्मत
आला आदमी कोण है ।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पप्पू - जिस आदमी कै दस्त लाग रे हों ..
आर फेर बी पादण का रिस्क ले ले है । 😈

Tuesday, 8 December 2015

Punishment For Not Doing Homework Joke

Sir 😡- अगर कल होमवर्क नहीं किया तो मैं मुर्गा बनाऊंगा।




Student 👦- सर माता के दिन चल रहें हैं मैं मुर्गा नहीं खाऊंगा , मटर पनीर ही बना लेना....!
😆😆😆😆😆😂😂😂😂😂😂

Monday, 7 December 2015

When Do We Get Life Insurance?

एक व्यक्ति ने एक गुरु से पुछा :

बीमा करवाने का बेहतरीन दिन कौन सा है ?

गुरु ने प्यार से कहा - मौत से एक दिन पहले....

व्यक्ति : मौत का तो कोई वक़्त नहीं....!

गुरु ने मुस्कुराते हुए कहा - तो ज़िंदगी का हर दिन आख़री समझो....!

आज ही तुरंत अपना जीवन बीमा करवाओ

Teacher Asking Student About P M Funny Joke

टीचर A B C D सुनाओ
.
स्टूडेंट : A B C D E F G H I J K L N O Q R S T U V W X Y Z.
.
टीचर P M कहा गया ?
.
स्टूडेंट : फॉरन टूर पर

😜😜

Thursday, 3 December 2015

Teacher Asking Name Of Mother Funny Reply Joke

टीचर : आपनी मम्मी का नाम
अंग्रेजी में बोलो?
स्टूडेंट : सोफ्ट अंडरवियर!
टीचर : क्या बकवास है,
हिंदी में बताओ?
स्टूडेंट : कोमल चढ्डा ।
नया है ना……भेजो आगे जल्दी।

Monday, 30 November 2015

Pappu And Teacher Funny Joke

टीचर ने क्लास में बच्चों से पूछा....
कॉलगर्ल, गर्लफ्रेंड और पत्नी में फर्क बताओ?
सारी क्लास चुप किसी को जबाब नहीं आया..
तभी पप्पू बोला- मैडम जी,
प्रीपेड, पोस्टपेड और अनलिमिटेड।
😨टीचर बेहोश😨

Thursday, 19 November 2015

Teacher And Student Funny Awesome Response

5वीं कक्षा की इंग्लिश क्लास चल रही थी..
टीचर : डॉग ?
स्टूडेंट : भो भो
टीचर : कैट ?
स्टूडेंट : मियाँऊ मियाँऊ
टीचर : लॉयन ?
स्टूडेंट : AAAH AAAAAH YEAH OHHH YESSSSS
टीचर : 'लियॉन' नहीं लॉयन....!

Friday, 13 November 2015

भारतीय विद्यार्थी का अमेरिकी इतिहास ज्ञान

एक बार एक भारतीय विद्यार्थी ने अमेरिका के
एक स्कूल में दाखिला लिया, स्कूल का पहला
दिन था, अध्यापिका बच्चों से सवाल कर रही
थी।
अध्यापिकाः आईये अमेरिका के इतिहास पर
नजर डालकर पढ़ाई शुरु करते हैं। बताओ
किसने कहा था 'मुझे आजादी दो या मौत दे दो।'
पूरी क्लास खामोश रही सिर्फ भारतीय ने
जवाब दियाः पेट्रिक हैनरी 1775।
अध्यापिकाः बहुत अच्छे, अब बताओ ये
वाक्य किसका है, 'धरती से जनता के लिए,
जनता द्वारा, जनता की सरकार नहीं समाप्त
होनी चाहिए।'

Monday, 9 November 2015

सही जवाब

मैडम - ज़मीन पर रहने वाले जानवर बच्चे देते हैं और हवा में उड़ने वाले अडें देते हैं वो कौन है जो हवा में भी उडती है और  बच्चे भी देती है।
छात्र - Air Hostess