Showing posts with label Haryanvi Jokes. Show all posts
Showing posts with label Haryanvi Jokes. Show all posts

Friday, 11 December 2015

Teacher And Pappu Haryanvi Joke

टीचर: थारी हाज़री घणी कम है....
तू एग्जाम में कोनी बैठ सके....
.
.
.
.
Pappu: कोई बात कोनी....
खड़े खड़े  एग्जाम दे लेवा गे।


Wednesday, 9 December 2015

Haryanvi Joke Very Funny

मास्टर - इस दुनिया का सबसे हिम्मत
आला आदमी कोण है ।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पप्पू - जिस आदमी कै दस्त लाग रे हों ..
आर फेर बी पादण का रिस्क ले ले है । 😈

Monday, 30 November 2015

Story Of Three Friends

⭕ तीन मित्रों की कहानी ⭕

एक बार तीन काले कुत्ते थे
और पडोस मै ब्याह था,
ओर तीनों ने सलाह बनाई
बारी बारी जीमण चालांगे
एक कुता गया ऊसकै लठ
मारा । वो उन दो कुत्तों के पास गया तो उन्होंने कहा खायाया।
उस कुते ने कहा खायाया।
दुसरा कुता बोला अब मेरी बारी वो गया, तू फेर आग्या न्यू कह कै उसकै दो लठ मारे बेचारा दो लठ खा कै आ ग्या, तो उन्होंने कहा खायाया, बोला हा खायाया
तीसरा कुता बोला अब मेरी
बारी वो गया तो उन्होंने बोलया फेर आ गया तो गेट
बंद कर के कई लठ मारे कुता
अपना पिछा छुटा के भाजा
और उन कुतो के पास गया और वो कुते बोले खायाया
वो कुता बोल्या बिना खाए आणै कोनी
देवै थे....

Saturday, 28 November 2015

हरियाणवी बच्चा, मजेदार चुटकुला

हरियाणवी बच्चा अपनी माँ से
छोटू: आंरी माँ तु मन्नै बावला क्यूं बनावे है?
"तु झूठ बोली मेरै तैं"
Mom: कितनी बार बोला ह हिंदी में बातें किया करो।
छोटू : ठीक ह मम्मी ।आपने मुझे झूठ क्यों बोला।
Mom : कब मेरे boy
छोटू- आपने कहा था की मेरी छोटी बहन एक परी हँ।
Mom : हाँ वो तो है।
छोटू: तो फिर जब मेने उसे छत से निचे फैंका
तो वो उड़ी क्यों नहीं?
Mom : रै कुत्ते के बीज, कित फेंक आया छोरी नै?

Monday, 23 November 2015

Kallan's Interview Funny Reply

इंटरव्यू में -
"तेरे में किमे ख़ास टैलेंट हो तो बता ?"
Kallan- "जी मैं मूत की धार गेल नाम लिख दिया करूं"
*Rejected* 😕

Sunday, 22 November 2015

Fauji Ki Shaadi Aur Kallan Funny Joke

एक बार एक फौजी अफसर की शादी हुई तो उसने अपने बटालियन के सभी जवानों को शादी की दावत पर बुलाया। खाना टेबल पर लगाकर सब जवानों को फौजी अँदाज में कहा, "मेरे शेरो, इस खाने को दुशमन समझकर इसके उपर टूट पड़ो।" थोड़ी देर में फौजी अफसर क्या देखता है कि कल्लन एक हाथ से लड्डू - जलेबी खा रहा है और दूसरे हाथ से लड्डू - जलेबी जेब में ठूस रहा है।
अफसर: जवान यह क्या हो रहा है?
कल्लन: सरजी जितणे आदमी मारणे थे मार दिए, बाकियां नै बंदी बणाऊँ सूं....!

Saturday, 21 November 2015

प्रेमिका- मेरे पापा मुझे दिन भर डांटते रहते हैं

प्रेमिका- मेरे पापा मुझे दिन भर डांटते रहते हैं
प्रेमी - कोई बात नहीं पापा हैं वो तेरे
प्रेमिका - पर दिन भर क्यों डांटते रहते हैं, चुप ही नहीं होते....
प्रेमी- डार्लिंग, पापा हैं वो तेरे
प्रेमिका- पर बिना वजह क्यों डाँटते हैं?
प्रेमी- अरे यार..जाने भी दे..पापा हैं वो तेरे
प्रेमिका- तुम भी उनका ही favour लोगे.. मेरी तो कोई वैल्यू ही नहीं तुम्हारे लिए..
.
प्रेमी-- कैंच काढ़ द्यूंगा साला की.... कुत्ता का बीज नै पटक पटक कै मारूँगा.. एक बै फेटण तो दे B.K.L. नै....साला कै डंडा नहीं दे दिया तो....
प्रेमिका- गाली मत दो जानू.. पापा हैं वो मेरे..
प्रेमी-- मैं भी तो एक घंटे से वही कह रहा था कि.. पापा हैं वो तेरे..

Tuesday, 17 November 2015

हरयाणवी ताऊ रोडवेज की बस में....

एक ताऊ रोडवेज की बस में जावै था। 
भीड़ घणी थी। 
एक लुगाई नै गलती तै ताऊ के पां पै पां धर दिया।....
लुगाई बोली- ओह आई ऍम सॉरी।
ताऊ बोल्या- देख मैडम, सोरी सारी तै काम कोन्या चाल्लै, मैं तो बराबर का दाबूंगा....

Saturday, 14 November 2015

हरयाणवी ताऊ और अंग्रेज प्लेन में....

एक बार एक ताऊ प्लेन से लन्दन जा रहा था,
बगल में एक अंग्रेज बैठा हुआ था !
--
ताऊ ने अंग्रेज से पूछा - "आप क्या करते
हो ?"
अंग्रेज - "मैं एक साईंटिस्ट हूँ, और आप ?"
ताऊ - "मैं इंजीनियर हूँ !"
--
अंग्रेज - "वाव इंजीनियर.... क्या हम किसी
टॉपिक पर बात कर सकते हैं ?"
ताऊ - "बिलकुल....!"
--
अंग्रेज - "अच्छा, तुम मुझे न्यूक्लियर पावर के

Friday, 13 November 2015

Haryanvi Tau Ke Jalwe - Story

   
Haryanvi Tau Ke Jalwe
Haryanvi Tau
    एक गांव में एक ताऊ रहता था। परंतु ताऊ की पत्नी ताई बहुत ही खुर्राट थी। उसने नियम बना रखा था कि सुबह उठते ही घर के बाहर एक नियत जगह पर ताऊ को खड़ा करके रोज उसके बीस जूते जरुर मारने है। इस नियम का ताई कठोरता से पालन करती थी। ताऊ शादी के कई महीनों तक तो इस उम्मीद के साथ जूते खाता रहा कि कभी तो ताई को तरस आएगा और जूते मारने का नियम छोड़ देगी, पर ताई कहाँ मानने वाली थी। आखिर एक दिन ताऊ काम के बहाने घर से निकला और गांव

Monday, 9 November 2015

पति नहाते हुए गाना गा रहा था....

पति सुबह नहाते-नहाते गा रहा था-
"गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो ।"
पत्नी - गोविंद बोलो  चाहे गोपाल बोलो ।
साग रोटी खाणी है तो पेला लसण छोलो ।

Friday, 6 November 2015

Haryanvi Man And American On Wine

एक हरियाणवी आदमी को दारू पिते
देख के एक
अमरीकन बोल्या आपने दारू में पानी
भी नही
डाला....? (You do not even put water
into wine).
.
हरियाणवी बोल्या : "मेरी सासू के,
हाम देसी आदमी
सां,
इतणा पानी तो म्हारे मुंह में दारू देख के
ही आ जावै सै....