Showing posts with label Dr. Jokes. Show all posts
Showing posts with label Dr. Jokes. Show all posts

Monday, 1 August 2016

A Crazy Doctor's Toilet Fully Blocked At Midnight

😀😀 डॉक्टर की रात को अचानक नींद खुली,
उसने देखा की उसका टॉयलेट पूरी तरह से ब्लाक हो गया है।

उसने अपनी पत्नी से कहा- मैं अभी प्लम्बर को बुलाता हूं !

पत्नी ने कहा- तुम प्लम्बर को रात को तीन बजे मत बुलाओ।

मैं तो बुलाऊंगा,
हम भी तो जाते हैं रात को अगर कोई मरीज बीमार हो जाये!

उसने प्लम्बर को फोन किया, शिकायत की और उसे को रात को ही आने को कहा।
प्लम्बर ने सुबह आने को कहा तो डॉक्टर ने फिर से वही बात कही- अगर मैं रात को मरीज देखने जा सकता हूं तो तुम क्यों नहीं आ सकते ?

आधी रात को 3:30 बजे प्लम्बर आंखों को मसलता हुआ पहुंचा। डॉक्टर ने उसे ब्लाक टॉयलेट  दिखाया।

प्लम्बर बाहर गया वहां कुछ टैबलेट पड़ी थी।
उसने दो उठाई टॉयलेट में डाली और डॉक्टर से कहा- हर आधे घंटे के बाद एक-एक बाल्टी पानी डालते रहना अगर कोई फर्क नहीं पड़े तो सुबह फिर से मुझे कॉल करना हो सकता है कि एण्डोस्कोपि करना पडे।
😂😂

Tuesday, 5 July 2016

Doctor And Kallan Very Good Joke

डाक्टर- जब आपको पता था कि छिपकली आपके मुंह में जा रही है तो आप चुप क्यों थे ??

कल्लन- पहले काकरोच गया था तो मुझे लगा कि छिपकली उसको पकड़ लेगी।😂😂

Thursday, 3 December 2015

Doctor And Major Surgery

एक बुज़ुर्ग ऑपरेशन टेबल पर लेटे थे।
मेजर ऑपरेशन होने वाला था और ऑपरेशन उनका दामाद करने वाला
था।
जब दामाद सर्जन OT में आया तो बुज़ुर्ग ने बड़े प्यार से उसका हाथ
पकड़ के कहा कि - "बेटा मैं जानता
हूँ तुम मुझे कुछ नहीं होने दोगे,
पर अगर मुझे कुछ अनहोनी हो गयी
तो तुम्हारी सास तुम्हारे साथ ही रहेगी
उसका ध्यान रखना "
ऑपरेशन बहुत सफल रहा....!

Reality Of Today's Doctors - A Very Scary Sarcasm

एक डॉक्टर ने अपने मरीज से कहा - 'चिंता की कोई बात नहीं है, मामूली चोट है।'
फिर उसकी नजर मरीज के ब्रांडेड शूज और कपड़ो पर पड़ी।
देखते ही डॉक्टर तुरंत बोला-
 'लेकिन फिर भी सेफ साइड के लिए एक MRI करवा ही लो !!

Saturday, 28 November 2015

डॉक्‍टर और मरीज चुटकुला

एक बार एक्सीडेंट में बुरी तरह जख्मी होकर रामू अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर ने उससे पूछा, यह चोट तुम्हे कैसे लगी?
रामू- ओ जी एक औरत ने मेरे ऊपर गाडी चढ़ा दी।
डॉक्टर- अरे जब तुम्हे दिख रहा था की एक औरत कार चला रही है तो तुम्हें तो पहले ही सड़क से दूर चलना चाहिए था।
रामू- सड़क, कैसी सड़क साहब, मैं तो अपनी दुकान के अन्दर बैठा था।

Wednesday, 25 November 2015

Doctor And Patient Leg Problem

डॉक्टर - आपको क्या बिमारी है?
मरीज़ - पहले आप वादा करो की हंसोगे नहीं।
डॉक्टर - OK....Promise....
मरीज़ ने अपनी टांगे दिखाई जो माचिस की तीली जितनी पतली थी।
डॉक्टर को यह देख के हंसी आ गयी।
मरीज़ - आपने ना हंसने का वादा किया था।
डॉक्टर - अच्छा Sorry....
अब तकलीफ बताओ।
मरीज़ - डॉक्टर साहब, यह सूज गयी है।
डॉक्टर - हाहाहाहा....भाग साले....
तू आया ही हंसाने के लिए है....