About

  महान Greek Philosopher अरस्तु ने लिखा है कि- " मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और जो समाज के बिना रहता है वो या तो जानवर है या भगवन "। न तो समाज के बिना मनुष्य की कल्पना की जा सकती है और न ही मनुष्य के बिना समाज की। मनुष्य और समाज दोनों एक ही गाड़ी के दो पहिये हैं। जिस तरहां इन्सान को स्वस्थ रहने के लियें हवा, पानी, और भोजन की आवश्यकता होती है उसी तरह उसको सामाजिक खुराक भी चाहिए होती है।
  लेकिन आज की इस भाग दौड़ की ज़िन्दगी में जिस तरह हमारा आचार - विचार और रहन - सहन   बदला है उसी तरहां हमारी सामाजिक मान्यताएं और उनके साथ हमारा व्यवहार भी बदला है। हमसे पहली पीढ़ी और उनसे पहली पीढ़ी ने एक ही कार्य किया है, पर उनका तरीका अलग रहा है। पहले शाम को गाँव, मोहल्लों में चौपाल और बैठकें लगती थी लोग अपनी दिनचर्या share करते थे, बाद में दोस्त office / college / school के बाद मिलने लगे , पर आज की आपा-धापी में ये भी संभव नहीं रहा है।
  अतः ऐसे हालातों में Social Media मनुष्य की सामाजिक आवश्यकताओं की पूर्ति का जरिया बन गयी हैं। इनमें Facebook और Whatsapp मुख्या हैं। आज प्रत्येक इन्सान को सोशल मीडिया से जुड़ना एक मजबूरी है , यदि वह ऐसा नहीं करता है तो वह ज़िन्दगी की इस दौड़ मैं पिछड़ जायेगा। आज हम फेसबुक और व्हाट्सअप्प पर रोज़ ढेरों messages share करते हैं, इनमें कई मेसेज हमारे दिल को छु जाते हैं और कई हमारे काम के होते हैं , परन्तु Mobile में Limited Memory होने के कारण हमें इन्हें delete करता पड़ता है। और जब कभी हमें इनकी आवश्यकता पड़ती है तो ये हमें मिल नहीं पाते हैं ऐसी स्तथी में हमें आवश्यकता पड़ती है एक ऐसे plateform की जहाँ हमें हमारे सरे Heart Touching और ज्ञानवर्धक Whatsapp messages एक ही जगह मिल सकें ।
  मेरा यह ब्लॉग भी इसी दिशा में एक कोशिश है , मैं कोई professional blogger नहीं हूँ पर वो कहते हैं ना के - " आवश्यकता अविष्कार की जननी है " जब मुझे कई deleted whatsapp messages की आवश्यकता पड़ी तो मुझे इस ब्लॉग के बनाने का Idea आया। पर ये सिर्फ मेरी कोशिश है, ये कितना कामयाब होता है और कितना helpful साबित होता है ये आपके विचारों , सुझावों और सहयोग के बिना संभव नहीं हो पायेगा। इसलियें कृपया आप मुझे अपना Feedback ज़रूर दें , धन्यवाद!

No comments:

Post a Comment