🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
वक़्त के भी अजीब किस्से हैं;
किसी का कटता नहीं;
और;
किसी के पास होता नहीं।
वक़्त;
दिखाई नहीं देता है;
पर;
बहुत कुछ दिखा देता है।
अपनापन तो हर कोई दिखाता है;
पर अपना कौन है ये वक़्त दिखाता है।
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
Best Whatsapp and Facebook Status in Hindi . How to do in Hindi . Social Media Messages about Jokes, Inspiring Short Stories, Hindi Quotes, Hindi Shayari, and General Knowledge . Daily Life Useful Tips and Awareness on Health, Social Issues, News and Much More . Best Hindi Blog for Every Indian . Based on the Spirit of "Caring by Sharing Experiences"
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
वक़्त के भी अजीब किस्से हैं;
किसी का कटता नहीं;
और;
किसी के पास होता नहीं।
वक़्त;
दिखाई नहीं देता है;
पर;
बहुत कुछ दिखा देता है।
अपनापन तो हर कोई दिखाता है;
पर अपना कौन है ये वक़्त दिखाता है।
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
हमारे जीवन की सभी समस्याओ की वजह सिर्फ दो शब्द हे -
"जल्दी" और "देर"
हम सपने बहुत जल्दी देखते हैं,
और कार्य बहुत देरी से करते हैं
हम भरोसा बहुत जल्दी करते हैं ..
और माफ करने मे बहुत देर करते हैं।
हम गुस्सा बहुत जल्दी करते हैं,
और माफी बहुत देर से माँगते हैं।
हम हार बहुत जल्दी मानते हैं,
और शुरुआत करने मे बहुत देर करते हैं।
हम रोने मे बहुत जल्दी करते हैं,
और मुस्कुराने मे बहुत देर करते हैं
बदलें "जल्दी" वरना
बहुत "देर" हो जाएगी....!
जो लोग बोलते हैं-
जो भी है, मेरे बाप का है, वो मेरा है। मज़ा करते हैं....
😎😎😎😎
वे लोग इतना समझ ले आप ऐसा करोगे।
तो आपके बेटे के ये शब्द बोले भी लायक नहीं रहेंगे। कृपिया उने भी बोलने का मौखा दे। 😁😂🤗और आप महेनत करे आपने पैरो पर खड़े हो।। 10% ही लोग समझ गये होगे। वे तो Like भी कर देगें।👍😀
वाह रे मानव तेरा स्वभाव....
।। लाश को हाथ लगाता है तो नहाता है
पर बेजुबान जीव को मार के खाता है ।।
यह मंदिर-मस्ज़िद भी क्या गजब की जगह है दोस्तो.
जंहा गरीब बाहर और अमीर अंदर 'भीख' मांगता है..
😔विचित्र दुनिया का कठोर सत्य👌
बारात मे दुल्हे सबसे पीछे
और दुनिया आगे चलती है,
मय्यत मे जनाजा आगे
और दुनिया पीछे चलती है..
यानि दुनिया खुशी मे आगे
और दुख मे पीछे हो जाती है..
अजब तेरी दुनिया
गज़ब तेरा खेल
मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करना
और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना....
Wah re duniya !
✴ लाइन छोटी है,पर मतलब बहुत बड़ा है ~
उम्र भर उठाया बोझ उस कील ने....
और लोग तारीफ़ तस्वीर की करते रहे....
〰〰〰〰〰〰
✴ पायल हज़ारो रूपये में आती है, पर पैरो में पहनी जाती है
और.....
बिंदी 1 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती है
इसलिए कीमत मायने नहीं रखती उसका कृत्य मायने रखता हैं.
〰〰〰〰〰〰
✴ एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते,
और
जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते....
〰〰〰〰〰〰〰〰
✴ नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,
मिठी बात करने वाले तो चापलुस भी होते है।
इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े।
और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते है....
〰〰〰〰〰〰〰
✴ अच्छे मार्ग पर कोई व्यक्ति नही जाता पर बुरे मार्ग पर सभी जाते है......
इसीलिये दारू बेचने वाला कहीं नही जाता ,
पर दूध बेचने वाले को घर-घर
गली -गली , कोने- कोने जाना पड़ता है ।
〰〰〰〰〰〰〰〰
✴ दूध वाले से बार -बार पूछा जाता है कि पानी तो नही डाला ?
पर दारू मे खुद हाथो से पानी मिला-मिला कर पीते है ।
〰〰〰
💞🎶💞🎶💞💞🎶💞
👇Very nice line 👌
इंसान की समझ सिर्फ इतनी हैं
कि उसे "जानवर" कहो तो
नाराज हो जाता हैं और
"शेर" कहो तो खुश हो जाता हैं!
सफल जीवन के सूत्र
✍1. जीवन
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था। अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।
✍2. कठिनाइयों
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।
✍3. असंभव
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं।हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा।
✍4. हार ना मानना
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है।
✍5. हार जीत
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।
✍6. आत्मविश्वास
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है।
✍7. महानता
महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है।
✍8. गलतियां
अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है तो आप एक और गलती कर बैठते है। आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है।
✍9. चिन्ता
अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है, जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम समय की बर्बादी एवं भविष्य पछतावा है।
✍10. शक्ति
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं। वो हम हैं जो अपनी आँखों पर हाथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है।
✍11. मेहनत
हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी।
✍12. सपने
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।
✍13. समय
आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है।
✍14. विश्वास
विश्वास में वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है। विश्वास पत्थर को भगवान बना सकता है और अविश्वास भगवान के बनाए इंसान को भी पत्थर दिल बना सकता है।
✍16. सफलता
दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते हैं।
✍17. सोच
बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही avoid कर देते है। समस्याए common है, लेकिन आपका नजरिया इनमे difference पैदा करता है।
✍18. प्रसन्नता
यह पहले से निर्मित कोई चीज नहीं है.... ये आप ही के कर्मों से आती है.
👉 मैं पैसा हूँ 👈
मुझे आप मरने के बाद ऊपर नहीं ले जा सकते; मगर जीते जी मैं आपको बहुत ऊपर ले जा सकता हूँ।
👉 मैं पैसा हूँ 👈
मुझे पसंद करो सिर्फ इस हद तक कि लोग आपको नापसन्द न करने लगें।
👉 मैं पैसा हूँ 👈
मैं भगवान् नहीं मगर लोग मुझे भगवान् से कम नहीं मानते।
👉 मैं पैसा हूँ 👈
मैं नमक की तरह हूँ; जो जरुरी तो है मगर जरुरतसे ज्यादा हो तो जिंदगी का स्वाद बिगाड़ देता है।
👉 मैं पैसा हूँ 👈
इतिहास में कई ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे जिनके पास मैं बेशुमार था; मगर फिरभी वो मरे और उनके लिए रोने वाला कोई नहीं था।
👉 मैं पैसा हूँ 👈
मैं कुछ भी नहीं हूँ; मगर मैं निर्धारित करता हूँ; कि लोग आपको कितनी इज्जत देते है।
👉 मैं पैसा हूँ 👈
मैं आपके पास हूँ तो आपका हूँ ! आपके पास नहीं हूँ तो; आपका नहीं हूँ ! मगर मैं आपके पास हूँ तो सब आपके हैं।
👉 मैं पैसा हूँ 👈
मैं नई नई रिश्तेदारियाँ बनाता हूँ; मगर असली औऱ पुरानी बिगाड़ देता हूँ।
👉 मैं पैसा हूँ 👈
मैं सारे फसाद की जड़ हूँ; मगर फिर भी न जाने क्यों सब मेरे पीछे इतना पागल हैं ?
🙏👏 विचार करीये 🙏👏
समय की कीमत पहचानो-
# 1 साल.... की कीमत उस से पूछो
जो फेल हुआ हो ।
# 1 महीने.... की कीमत उस से पूछो
जिसको पिछले महीने तनख्वाह ना मिली हो ।
# 1 हफ्ते.... की कीमत उस से पूछो
जो पूरा हफ्ते अस्पताल में रहा हो।
# 1 दिन.... की कीमत उस से पूछो
जो सारा दिन से भूखा हो ।
# 1 घंटे.... की कीमत उस से पूछो
जिसने किसी का इंतज़ार किया हो।
# 1 मिनट.... की कीमत उस से पूछो
जिसकी ट्रेन 1 मिनट से मिस हुई हो।
# 1 सेकंड.... की कीमत उस से पूछो..
जो दुर्घटना से बाल बाल बचा हो।
इसलिये हर पल ईश्वर का शुक्रिया अदा करो ।
"जो भाग्य में है , वह
भाग कर आएगा,
जो नहीं है , वह
आकर भी भाग जाएगा....!"
जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही , यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा!
एक सत्य यह है की :
"अगर जिन्दगी इतनी अच्छी होती तो हम इस दुनिया में रोते- रोते हुए न आते....!
मगर एक मीठा सत्य यह भी है की :
"अगर यह जिन्दगी बुरी होती तो जाते-जाते लोगों को रुलाकर न जाते....!
ऋग्वेद हमे बांटकर खाना सिखाता है....
जो अनाज खेतों मे पैदा होता है,
उसका बंटवारा तो देखिए....
1. जमीन से चार अंगुल भूमि का
2. गेहूं की बाली के नीचे का पशुओं का
3. पहली फसल की पहली बाली अग्नि की
4. बाली से गेहूं अलग करने पर मूठ्ठी भर दाना पंछियो का
5. गेहूं का आटा बनाने पर मुट्ठी भर आटा चीटियों का
6. चुटकी भर गुथा आटा मछलियों का
7. फिर उस आटे की पहली रोटी गौमाता की
8. पहली थाली घर के बुज़ुर्ग़ो की
9 फिर हमारी थाली,
10. आखरी रोटी कुत्ते की,
ये हमे सिखाती है, हमारी भारतीय संस्कृति
मुझे गर्व है कि मै इस संस्कृति का हिस्सा हूं।
🌿किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये, कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नहीं लाता।🍀
🍃डरिये वक़्त की मार से, बुरा वक़्त किसीको बताकर नही आता।🌷
🌴अकल कितनी भी तेज ह़ो, नसीब के बिना नही जीत सकती।🌱
🌺बीरबल अकलमंद होने के बावजूद, कभी बादशाह नही बन सका।🌳
🍀"ना तुम अपने आप को गले लगा सकते हो, ना ही तुम अपने कंधे पर सर रखकर रो सकते हो।🍄
🌷एक दूसरे के लिये जीने का नाम ही जिंदगी है।🌺
🌹आप टाइटन पहने या रोलेक्स, समय वही रहेगा।🍃
📱आपके पास मोबाइल एप्पल का हो या सेमसंग, आपको कॉल करने वाले लोग नहीं बदलेंगे।📱
🚋आप इकॉनामी क्लास में सफर करें या बिज़नस में, आपका समय तो उतना ही लगेगा।🚝
🌹कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है, पर रोटी की साईज़ लगभग सब घर में एक जैसी ही होती है।🍛
🌸महेंगे 'कपडे' तो, 'पुतले' भी पहनते है दुकानों में।🌴