Showing posts with label Whatsapp Gyaan. Show all posts
Showing posts with label Whatsapp Gyaan. Show all posts

Monday, 2 October 2017

Waqt - The Time / समय - एक रहस्य

🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂

वक़्त के भी अजीब किस्से हैं;
किसी का कटता नहीं;
और;
किसी के पास होता नहीं।

वक़्त;
दिखाई नहीं देता है;
पर;
बहुत कुछ दिखा देता है।

अपनापन तो हर कोई दिखाता है;
पर अपना कौन है ये वक़्त दिखाता है।

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

Tuesday, 29 November 2016

गौतम बुद्ध की शिक्षा और आजकल की परिस्थितियाँ

✅✅✅✅☑✅✅✅✅
_बुद्ध ने एक सच्चाई बताई थी_
# मरना सभी को है,
    लेकिन मरना कोई नहीं चाहता....
_आज परिस्थिति और भी विषम हैं_
# भोजन सभी को चाहिए लेकिन,
    खेती करना कोई नहीं चाहता....
# पानी सभी को चाहिए लेकिन,
    पानी बचाना कोई नहीं चाहता....
# दूध सभी को चाहिए लेकिन,
    गाय पालना कोई नहीं चाहता....
# छाया सभी को चाहिए लेकिन,
    पेड़ लगाना और उसे जिन्दा रखना कोई नहीं चाहता....
# बहु सभी को चाहिए पर,
    बेटी बचाना कोई नहीं चाहता....
# मेसेज पढ़कर वाह वाह करना सभी जानते हैं,
    लेकिन जागरूकता फैलाने के लिए फॉरवर्ड करना कोई नहीं चाहता....
 जिम्मेदार नागरिक बनें 
●●●●●●०००००००●●●●●●

Thursday, 13 October 2016

Early And Late Is The Reason Of All Problems

हमारे जीवन की सभी समस्याओ की वजह सिर्फ दो शब्द हे -

"जल्दी" और "देर"

हम सपने बहुत जल्दी देखते हैं,
            और कार्य बहुत देरी से करते हैं

हम भरोसा बहुत जल्दी करते हैं ..
         और माफ करने मे बहुत देर करते हैं।

हम गुस्सा बहुत जल्दी करते  हैं,
         और माफी बहुत देर से माँगते हैं।

हम हार बहुत जल्दी मानते हैं,
    और शुरुआत करने मे बहुत देर करते हैं।

हम  रोने मे बहुत जल्दी करते हैं,
          और मुस्कुराने मे बहुत देर करते हैं

बदलें "जल्दी" वरना
            बहुत  "देर" हो जाएगी....!

Wednesday, 5 October 2016

Nice Thought About Famous Saying "Baap Ka Maal Hai"

जो लोग बोलते हैं-
जो भी है, मेरे बाप का है, वो मेरा है। मज़ा करते हैं....
😎😎😎😎
वे लोग इतना समझ ले आप ऐसा करोगे।
तो आपके बेटे के ये शब्द बोले भी लायक नहीं रहेंगे। कृपिया उने भी बोलने का मौखा दे। 😁😂🤗और आप महेनत करे आपने पैरो पर खड़े हो।।  10%  ही लोग समझ गये होगे। वे तो Like भी कर देगें।👍😀

Sunday, 14 August 2016

Ajab Gyan Ki Gajab Baatein

वाह रे मानव तेरा स्वभाव....

।। लाश को हाथ लगाता है तो नहाता है
पर बेजुबान जीव को मार के खाता है ।।

यह मंदिर-मस्ज़िद भी क्या गजब की जगह है दोस्तो.
जंहा गरीब बाहर और अमीर अंदर 'भीख' मांगता है..
😔विचित्र दुनिया का कठोर सत्य👌

          बारात मे दुल्हे सबसे पीछे
            और दुनिया  आगे चलती है,
         मय्यत मे जनाजा आगे
           और दुनिया पीछे चलती है..

           यानि दुनिया खुशी मे आगे
          और दुख मे पीछे हो जाती है..

अजब तेरी दुनिया
गज़ब तेरा खेल

मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करना
और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना....
Wah re duniya !
✴ लाइन छोटी है,पर मतलब बहुत बड़ा है ~

उम्र भर उठाया बोझ उस कील ने....

और लोग तारीफ़ तस्वीर की करते रहे....
〰〰〰〰〰〰
✴  पायल हज़ारो रूपये में आती है, पर पैरो में पहनी जाती है

और.....

बिंदी 1 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती है

इसलिए कीमत मायने नहीं रखती उसका कृत्य मायने रखता हैं.
〰〰〰〰〰〰
✴  एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते,

और

जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते....
〰〰〰〰〰〰〰〰
✴  नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,

मिठी बात करने वाले तो चापलुस भी होते है।

इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े।

और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते है....
〰〰〰〰〰〰〰
✴  अच्छे मार्ग पर कोई व्यक्ति नही जाता पर बुरे मार्ग पर सभी जाते है......

इसीलिये दारू बेचने वाला कहीं नही जाता ,

पर दूध बेचने वाले को घर-घर
गली -गली , कोने- कोने जाना पड़ता है ।
〰〰〰〰〰〰〰〰

✴  दूध वाले से बार -बार पूछा जाता है कि पानी तो नही डाला ?

पर दारू मे खुद हाथो से पानी मिला-मिला कर पीते है ।
〰〰〰

💞🎶💞🎶💞💞🎶💞
👇Very nice line 👌
इंसान की समझ सिर्फ इतनी हैं
कि उसे "जानवर" कहो तो
नाराज हो जाता हैं और
"शेर" कहो तो खुश हो जाता हैं!

Friday, 8 July 2016

Formulas Of Successful Life In Hindi

सफल जीवन के सूत्र

✍1. जीवन

जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था। अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।

✍2. कठिनाइयों

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।

✍3. असंभव

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं।हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा।

✍4. हार ना मानना

बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है।

✍5. हार जीत

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।

✍6. आत्मविश्वास

अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है।

✍7. महानता

महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है।

✍8. गलतियां

अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है तो आप एक और गलती कर बैठते है। आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है।

✍9. चिन्ता

अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है, जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम समय की बर्बादी एवं भविष्य पछतावा है।

✍10. शक्ति

ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं। वो हम हैं जो अपनी आँखों पर हाथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है।

✍11. मेहनत

हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी।

✍12. सपने

सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।

✍13. समय

आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है।

✍14. विश्वास

विश्वास में वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है। विश्वास पत्थर को भगवान बना सकता है और अविश्वास भगवान के बनाए इंसान को भी पत्थर दिल बना सकता है।

✍16. सफलता

दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते हैं।

✍17. सोच

बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही avoid कर देते है। समस्याए common है, लेकिन आपका नजरिया इनमे difference पैदा करता है।

✍18. प्रसन्नता

यह पहले से निर्मित कोई चीज नहीं है.... ये आप ही के कर्मों से आती है.

Thursday, 7 July 2016

What Is Money, Defined By Money Itself In Hindi

👉  मैं पैसा हूँ 👈
मुझे आप मरने के बाद ऊपर नहीं ले जा सकते; मगर जीते जी मैं आपको बहुत ऊपर ले जा सकता हूँ।

👉  मैं पैसा हूँ 👈
मुझे पसंद करो सिर्फ इस हद तक कि लोग आपको नापसन्द न करने लगें।

👉  मैं पैसा हूँ 👈
मैं भगवान् नहीं मगर लोग मुझे भगवान् से कम नहीं मानते।

👉  मैं पैसा हूँ 👈
मैं नमक की तरह हूँ; जो जरुरी तो है मगर जरुरतसे ज्यादा हो तो जिंदगी का स्वाद बिगाड़ देता है।

👉  मैं पैसा हूँ 👈
इतिहास में कई ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे जिनके पास मैं बेशुमार था; मगर फिरभी वो मरे और उनके लिए रोने वाला कोई नहीं था।

👉  मैं पैसा हूँ 👈
मैं कुछ भी नहीं हूँ; मगर मैं निर्धारित करता हूँ; कि लोग आपको कितनी इज्जत देते है।

👉  मैं पैसा हूँ 👈
मैं आपके पास हूँ तो आपका हूँ ! आपके पास नहीं हूँ तो; आपका नहीं हूँ ! मगर मैं आपके पास हूँ तो सब आपके हैं।

👉  मैं पैसा हूँ 👈
मैं नई नई रिश्तेदारियाँ बनाता हूँ; मगर असली औऱ पुरानी बिगाड़ देता हूँ।

👉  मैं पैसा हूँ 👈
मैं सारे फसाद की जड़ हूँ; मगर फिर भी न जाने क्यों सब मेरे पीछे इतना पागल हैं ?
🙏👏 विचार करीये 🙏👏

Saturday, 2 July 2016

Value Of Priceless Time In Hindi

समय की कीमत पहचानो-

# 1 साल.... की कीमत उस से पूछो
जो फेल हुआ हो ।

# 1 महीने.... की कीमत उस से पूछो
जिसको पिछले महीने तनख्वाह ना मिली हो ।

# 1 हफ्ते.... की कीमत उस से पूछो
जो पूरा हफ्ते अस्पताल में रहा हो।

# 1 दिन.... की कीमत उस से पूछो
जो सारा दिन से भूखा हो ।

# 1 घंटे.... की कीमत उस से पूछो
जिसने किसी का इंतज़ार किया हो।

# 1 मिनट.... की कीमत उस से पूछो
जिसकी ट्रेन 1 मिनट से मिस हुई हो।

# 1 सेकंड.... की कीमत उस से पूछो..
जो दुर्घटना से बाल बाल बचा हो।

इसलिये हर पल ईश्वर का शुक्रिया अदा करो ।

Tuesday, 15 December 2015

Facts About Life Whatsapp Status

"जो भाग्य में है , वह
               भाग कर आएगा,
जो नहीं है , वह
          आकर भी भाग जाएगा....!"

जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही , यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा!

एक सत्य यह है की :
"अगर जिन्दगी इतनी अच्छी होती तो हम इस दुनिया में रोते- रोते हुए न आते....!

मगर एक मीठा सत्य यह भी है की :
"अगर यह जिन्दगी बुरी होती तो जाते-जाते लोगों को रुलाकर न जाते....!

Thursday, 10 December 2015

One Of The Best Heart Touching Message

वृद्धाश्रम में माँ को छोड़कर वो पलटा ही था की....
माँ ने आवाज़ देकर बुलाया....
बेटा अपने मन में किसी प्रकार का बोझ मत रखना....
तुझे पाने के लिए तीन बेटियो की भ्रूण हत्या की थी....
सजा तो मिलनी ही थी....

One of the best message 

History Behind The Origin Of Fuck Word

अश्लीलता नहीं ज्ञान की बात-
प्राचीन इंग्लैंड में, लोग राजा की अनुमति के बिना सेक्स नहीं कर सकते थे।
बच्चे की चाहत हो तो वे राजा की सहमति प्राप्त करने के बाद सेक्स कर सकते थे।
जब वो लोग सेक्स करते थे तो उनके दरवाजे के उपर एक कार्ड लटका दिया जाता था।
जिसपर लिखा होता था :
"राजा की सहमति के तहत व्यभिचार"
"Fornication Under The Consent of King" (F.U.C.K.)
तो शब्द 'FUCK' अस्तित्व में आया....!
किसी को पता था क्या....?
नहीं ना....
बस FUCK FUCK करते रहते हो....
इस कमबख्त ज्ञान की जानकारी आपको हो गयी हो तो उन बेवकूफों को भी बताये जो अज्ञानियो की तरह FUCK FUCK चिल्लाते हैं....
This Was The Logic Behind The Origin Of Word Fuck!

Monday, 7 December 2015

Rigveda About Distribution Of Food Grains

ऋग्वेद हमे बांटकर खाना सिखाता है....
जो अनाज खेतों मे पैदा होता है,
उसका बंटवारा तो देखिए....
1. जमीन से चार अंगुल भूमि का
2. गेहूं की बाली के नीचे का पशुओं का
3. पहली फसल की पहली बाली अग्नि की
4. बाली से गेहूं अलग करने पर मूठ्ठी भर दाना पंछियो का
5. गेहूं का आटा बनाने पर मुट्ठी भर आटा चीटियों का
6. चुटकी भर गुथा आटा मछलियों का
7. फिर उस आटे की पहली रोटी गौमाता की
8. पहली थाली घर के बुज़ुर्ग़ो की
9 फिर हमारी थाली,
10. आखरी रोटी कुत्ते की,
ये हमे सिखाती है, हमारी भारतीय संस्कृति
मुझे गर्व है कि मै इस संस्कृति का हिस्सा हूं।

Tuesday, 1 December 2015

Salient Features Of Delhi Jan Lokpal In Hindi

Delhi Jan Lokpal - ZERO TOLERANCE AGAINST CORRUPTION
दिल्ली जनलोकपाल के सबसे अहम मुद्दे-
  1. पहली बार ऎसा लोकपाल आया है जहाँ गड़बड़ी करने पर खुद दिल्ली के CM को भी जेल भेजा जा सकता है।
  2. सबसे महत्वपूर्ण बात CM Office भी जनलोकपाल के दायरे में
  3. सबसे बड़ी बात दिल्ली पुलिस भी लोकपाल के दायरे में। अब दिल्ली पुलिस की खैर नहीं।
  4. दिल्ली जनलोकपाल पूरी तरह आजाद होगा।
  5. दिल्ली पुलिस CM, Deputy CM  से लेकर एक आम कर्मचारी भी जनलोकपाल के दायरे में होगा।
  6.  दिल्ली के हर नेता हर ओफीसर को अपनी संपत्ति सार्वजनिक करनी होगी। गडबड़ी पाने पर होगी सजा।
  7. भ्रश्टाचार उजागर करने वाले व्यक्ति को पूरी तरह से सुरक्षा दी जायेगी।
  8. अगर कोइ घोटाला करता है तो उससे पांच गुना पैसा वसूला जायेगा।
  9. ओर उस व्यक्ति को जिंदगी भर के लिये भी जेल भेजा जा सकता है। छह महिने से आजीवन कारावास का प्रावधान।
  10. दस साल तक नही, केवल छह महीने मे जांच ओर छह महिने मे जेल भेजा जायेगा दोषी को।
Yeh है Delhi Jan Lokpal - ZERO TOLERANCE AGAINST CORRUPTION

Monday, 30 November 2015

Village Vs City And Poverty - Heart Touching Comparison In Hindi

एक अमीर आदमी अपने बेटे को लेकर गाँव गया,
ये दिखाने कि what is गरीबी....?
:
गाँव की गरीबी दिखाने के बाद बेटे से पूछा-
"देखा गरीबी....?"
:
बेटे ने जवाब दिया-  "हमारे पास 1 dog....
उनके पास 10- 10 गाये हैं।
.
हमारे पास नहाने की छोटी सी जगह है,
उनके पास तालाब है।
.
हमारे पास बिजली है,
उनके पास सितारे हैं।
.
हमारे पास हवा मे' small place of....,

Formula Of Success And Wellness In Life

जीवन में सफलता और सुख के कुछ सूत्र / Formulas Of Success And Wellness In Life -

     ज़िन्दगी को सरल, सुगम, सफल और सुखी बनाने के लिए भी एक Management की आवश्यकता होती है। मनुष्य ईश्वर की बनाई हुई सबसे उत्तम जाती ( अशरफ-उल-मख्लूकात ) कहलाती है। यूँ तो जीवन सभी जीव जीते हैं, चरिंद और परिंदे भी अपने जीवन में कुदरत के बनाये हुए नियमो को Follow करते हैं। परन्तु मनुष्य को बुद्धिजीवी होने के नाते अपनी ज़िन्दगी को सुखी बनाने के लिए कुछ नियमों पर विचार विमर्श करने योग्य बनाया गया है। अतः यहाँ पर कुछ जाँचे, परखे ज़िन्दगी को सुखी बनाने वाले समान नियम ( Common Rules Of Happy Life ) प्रस्तुत किये जा रहे हैं.....

Acchhe Gyan Ke Sacche Moti

🌿किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये, कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नहीं लाता।🍀

🍃डरिये वक़्त की मार से, बुरा वक़्त किसीको बताकर नही आता।🌷

🌴अकल कितनी भी तेज ह़ो, नसीब के बिना नही जीत सकती।🌱

🌺बीरबल अकलमंद होने के बावजूद, कभी बादशाह नही बन सका।🌳

🍀"ना तुम अपने आप को गले लगा सकते हो, ना ही तुम अपने कंधे पर सर रखकर रो सकते हो।🍄

🌷एक दूसरे के लिये जीने का नाम ही जिंदगी है।🌺

🌹आप टाइटन पहने या रोलेक्स, समय वही रहेगा।🍃

📱आपके पास मोबाइल एप्पल का हो या सेमसंग, आपको कॉल करने वाले लोग नहीं बदलेंगे।📱

🚋आप इकॉनामी क्लास में सफर करें या बिज़नस में, आपका समय तो उतना ही लगेगा।🚝

🌹कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है, पर रोटी की साईज़ लगभग  सब घर में एक जैसी ही होती है।🍛

🌸महेंगे 'कपडे' तो, 'पुतले' भी पहनते है दुकानों में।🌴

Sunday, 29 November 2015

Funny Facts About Uttar Pradesh / UP / U.P.

     अगर आप U.P. वाले हैं और कहीं आपको UP वाला कह कर आपका मज़ाक बनाया जाता है या कहीं शर्मिंदा किया जाता है तो आपके पास इसका मुहं तोड़ जवाब होना चाहिए। जानकारी से अपना बचाव करें और जो नही है वो जानकारी तो जरूर रखें। आखिर भारत के बाहर जाके तो बोल ही सकते हैं कि हम UP वाले हैँ....

     और जैसा के आप जानते हैँ कि हम अपनी भाषा और रहन सहन के लिये विश्व प्रसिध्द हैँ। क्योँ....?
  • क्योँकि हमारे यहाँ कभी धूप नहीँ निकलती, बस घाम होता है....!

Proud Of Uttar Pradesh ( U.P. / UP ) / उत्तर प्रदेश के अभिमान

दोस्तों U. P. या UP वालों के बारे में बोलने से पहले जरा एक मिनट ध्यान से पढ़ लो....
  1. UP - जहाँ नितिन जायसवाल का जन्म हुआ।
  2. UP - जहाँ भगवान राम का जन्म हुआ।
  3. UP - जहाँ परशुराम का जन्म हुआ।
  4. UP - जहाँ माता सीता और गौतम बुद्ध ने समाधी ली।
  5. UP - जहाँ भगवान कृष्ण का जन्म हुआ।
  6. UP - जहाँ सत्यवादी राजा हरिशचन्द्र जी का जन्म हुआ।
  7. UP - जहाँ के राजा दशरथ ने चक्रवर्ती होकर पूरे भूमंडल पर पताका फहराया।

Saturday, 28 November 2015

Expectations Unlimited

     रात के समय एक दुकानदार अपनी दुकान बन्द ही कर रहा था कि एक कुत्ता दुकान में आया। उसके मुँह में एक थैली थी। जिसमें सामान की लिस्ट और पैसे थे।

     दुकानदार ने पैसे लेकर सामान उस थैली में भर दिया। कुत्ते ने थैली मुह मे उठा ली और चला गया। दुकानदार आश्चर्यचकित होके कुत्ते के पीछे पीछे गया ये देखने की इतने समझदार कुत्ते का मालिक कौन है।

    कुत्ता बस स्टाप पर खडा रहा। थोडी देर बाद एक बस आई जिसमें चढ गया। कंडक्टर के पास आते ही अपनी गर्दन आगे कर दी। उस के गले के बेल्ट में पैसे और उसका पता भी था। कंडक्टर ने पैसे लेकर टिकट कुत्ते के गले के बेल्ट मे रख दिया।

     अपना स्टाप आते ही कुत्ता आगे के दरवाजे पे चला गया और पूछ हिलाकर कंडक्टर को इशारा कर दिया। बस के रुकते ही उतरकर चल दिया। दुकानदार भी पीछे पीछे चल रहा था। कुत्ते ने घर का दरवाजा अपने पैरोंसे 2-3 बार खटखटाया।

     अन्दर से उसका मालिक आया और लाठी से उसकी पीटाई कर दी। दुकानदार ने मालिक से इसका कारण पूछा। मालिक बोला `साले ने मेरी नीन्द खराब कर दी। चाबी साथ लेके नहीं जा सकता था गधा।`
जीवन की भी यही सच्चाई है। लोगों की अपेक्षाओं का कोई अन्त नहीं है।
इंसान की ख्वाहिशो की कोई इन्तेहा नहीं 
दो गज ज़मीन चाहिए दो गज कफ़न के बाद

बचपन वाली क्रिकेट के नियम

 Childhood Cricket Rules / बचपन के क्रिकेट रूल्स :

     क्रिकेट एक ऐसा गेम है जिसे बचपन में हर कोई खेलता है और कोई खेल न सके तो देखता ज़रूर है! जितना मजेदार ये बचपन वाला क्रिकेट होता था उससे ज्यादा मजेदार थे उसके नियम! जिन्हें आज याद करके हम अपनी हंसी रोक नहीं सकते! इनके बारे में सोचकर महसूस होता है कि जितना मज़ा और आज़ादी बचपन में थी वो आज कहाँ....? पेश हैं बचपन की क्रिकेट नियमावली -
  • > आठ ईंटो की विकिट होगी....!
  • > पहली ट्राई बॉल होगी....!
  • > जो बाउंडरि से बाहर बॉल फेकेगा वो खुद वापस लेके आएगा....!
  • > बैटिंग टीम अम्प्यारिंग करेगा....!