Showing posts with label Ajab Gajab. Show all posts
Showing posts with label Ajab Gajab. Show all posts

Monday, 1 October 2018

Fabulous Revolution Of Modern Society In Hindi

परिवर्तन देखिये

1. पहले शादियों में घर की औरतें खाना बनाती थीं और नाचने वाली बाहर से आती थीं। अब खाना बनाने वाले बाहर से आते हैं और घर की औरतें नाचती हैं।

2- पहले लोग घर के दरवाजे पर एक आदमी तैनात करते थे ताकि कोई कुत्ता घर में न घुस जाये। आजकल घर के दरवाजे पर कुत्ता तैनात करते हैं ताकि कोई आदमी घर में न घुस जाए।

3- पहले आदमी खाना घर में खाता था और लैट्रीन घर के बाहर करने जाता था। अब खाना बाहर खाता है और लैट्रीन घर में करता है।

4- पहले आदमी साइकिल चलाता था और गरीब समझा जाता था। अब आदमी कार से ज़िम जाता है साइकिल चलाने के लिए।
चारों महत्वपुर्ण बदलाव हैं !

वाह रे मानव तेरा स्वभाव....
।। लाश को हाथ लगाता है तो नहाता है....
पर बेजुबान जीव को मार के खाता है ।।

यह मंदिर-मस्ज़िद भी क्या गजब की जगह है दोस्तो,
जंहा गरीब बाहर और अमीर अंदर 'भीख' मांगता है....

विचित्र दुनिया का कठोर सत्य-

          बारात मे दुल्हे सबसे पीछे
            और दुनिया  आगे चलती है,
         मय्यत मे जनाजा आगे
           और दुनिया पीछे चलती है....

           यानि दुनिया खुशी मे आगे,
          और दुख मे पीछे हो जाती है....

अजब तेरी दुनिया
गज़ब तेरा खेल

मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करना
और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना....
Wah re duniya !!!!

✴ लाइन छोटी है, पर मतलब बहुत बड़ा है-
उम्र भर उठाया बोझ उस कील ने,
और लोग तारीफ़ तस्वीर की करते रहे....
〰〰〰〰〰〰
✴  पायल हज़ारो रूपये में आती है, पर पैरो में पहनी जाती है

और....

बिंदी 1 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती है,

इसलिए कीमत मायने नहीं रखती उसका कृत्य मायने रखता हैं.
〰〰〰〰〰〰
✴  एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते,

और

जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते....
〰〰〰〰〰〰〰〰
✴  नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,

मिठी बात करने वाले तो चापलुस भी होते है।

इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े।

और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते है....
〰〰〰〰〰〰〰
✴  अच्छे मार्ग पर कोई व्यक्ति नही जाता पर बुरे मार्ग पर सभी जाते है....

इसीलिये दारू बेचने वाला कहीं नही जाता,

पर दूध बेचने वाले को घर-घर,
गली -गली, कोने- कोने जाना पड़ता है ।
〰〰〰〰〰〰〰〰

✴  दूध वाले से बार -बार पूछा जाता है कि पानी तो नहीं डाला ?
पर दारू मे खुद हाथो से पानी मिला-मिला कर पीते है ।

बहुत खूबसूरत पंक्ती-
इंसान की समझ सिर्फ इतनी हैं,
कि उसे "जानवर" कहो तो नाराज हो जाता हैं
और "शेर" कहो तो खुश हो जाता हैं।
जबकि शेर भी जानवर का ही नाम है!

सिर्फ अपने तक ही सीमित न रखे शेयर ज़रूर करें।

Wednesday, 15 August 2018

Logic Behind India Having Two Different Names In Hindi and English

अमेरिका को English में America
ही बोलते.

जापान को भी English में Japan बोलते

भूटान को भी English में Bhutan ही बोलते

श्रीलंका को भी English में
Sri Lanka ही बोलते.

बांग्लादेश को भी English में Bangladesh ही बोलते

नेपाल को भी English में Nepal ही बोलते.

इतना ही नहीं अपने पडोसी मुल्क पाकिस्तान को भी
English में Pakistan ही बोलते.

फिर सिर्फ भारत को ही English में India क्यों बोलते ?

तो

Oxford Dictionary के अनुसार

India यह शब्द कैसे आया यह ९९% लोगो को भी पता तक नहीं होगा...

I - Independent

N- Nation

D- Declared

I - In

A- August

इसीलिए इंडिया (India)

दोस्तों

इस पोस्ट को कृपया इतना शेयर करो की,इस 15 अगस्त तक ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को यह पता चल सके...``

👌👏

Sunday, 9 October 2016

Uttar Pradesh's First Fully Digital Primary School In Village Itayla Mafi District Sambhal

मित्रो आज हम आपको विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर एक बार पुनः आदर्श परिवर्तन के साथ मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से बेसिक शिक्षा के उस अनमोल रत्न से परिचित करवा रहे हैं जो शिक्षा के प्रति समर्पण के प्रतीक पुरुष हैं। आपने अपनी विद्यालय के प्रति समर्पित लगन से ऐसा चमत्कार कर दिखाया जो हम सामान्य शिक्षक के लिए स्वप्न के समान है। आपने जब विद्यालय में शिक्षक के रूप में सेवाएं शुरू की तब मात्र 15 से 20 बच्चों की उपस्थिति के साथ टूटे-फूटे कक्षा कक्ष थे। विद्यालय परिसर में गाँव वालों का वर्षों से पूर्ण विकसित अघोषित पशुशाला और बैलगाड़ियों का स्टेशन था। इस बैलगाड़यों के स्टेशन और अघोषित अतिक्रमण करने वाली पशुशाला को हटाने की बात कहने पर विद्रोही स्वभाव, सरकारियत सोच और नियत के साथ बेसिक शिक्षा की पूर्व धारित धारणा को लेकर आप पर चारों ओर से हतोत्साहित और भयभीत करने का असफल दुश्चक्र भी आक्रमण करता रहा है।
Primary School Itayla Mafi Block Asmoli District Sambhal
Primary School Itayla Mafi / प्राथमिक विद्यालय इटायला माफ़ी

Thursday, 9 June 2016

Some Intresting And Useful Informations

कुछ रोचक जानकारी

1. चीनी को जब चोट पर लगाया जाता है, दर्द तुरंत कम हो जाता है।

2.  जरूरत से ज्यादा टेंशन आपके दिमाग को कुछ समय के लिए बंद कर सकती है।

3. 92% लोग सिर्फ हस देते हैं जब उन्हे सामने वाले की बात समझ नही आती।

4. बतक अपने आधे दिमाग को सुला सकती हैं जबकि उनका आधा दिमाग जगा रहता।

5. कोई भी अपने आप को सांस रोककर नही मार सकता।

6. स्टडी के अनुसार : होशियार लोग ज्यादा तर अपने आप से बातें करते हैं।

7. सुबह एक कप चाय की बजाए एक गिलास ठंडा पानी आपकी नींद जल्दी खोल देता है।

8. जुराब पहन कर सोने वाले लोग रात को बहुत कम बार जागते हैं या बिल्कुल नही जागते।

9. फेसबुक बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग के पास कोई कालेज डिगरी नही है।

10. आपका दिमाग एक भी चेहरा अपने आप नही बना सकता आप जो भी चेहरे सपनों में देखते हैं वो जिदंगी में कभी ना कभी आपके द्वारा देखे जा चुके होते हैं।

11. अगर कोई आप की तरफ घूर रहा हो तो आप को खुद एहसास हो जाता है चाहे आप नींद में ही क्यों ना हो।

12. दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला पासवर्ड 123456 है।

13. 85% लोग सोने से पहले वो सब सोचते हैं जो वो अपनी जिंदगी में करना चाहते हैं।

14. खुश रहने वालों की बजाए परेशान रहने वाले लोग ज्यादा पैसे खर्च करते हैं।

15. माँ अपने बच्चे के भार का तकरीबन सही अदांजा लगा सकती है जबकि बाप उसकी लम्बाई का।

16. पढना और सपने लेना हमारे दिमाग के अलग-अलग भागों की क्रिया है इसी लिए हम सपने में पढ नही पाते।

17. अगर एक चींटी का आकार एक आदमी के बराबर हो तो वो कार से दुगुनी तेजी से दौडेगी।

18. आप सोचना बंद नही कर सकते।

19. चींटीयाँ कभी नही सोती।

20. हाथी ही एक एसा जानवर है जो कूद नही सकता।

21. जीभ हमारे शरीर की सबसे मजबूत मासपेशी है।

22. नील आर्मस्ट्रांग ने चन्द्रमा पर अपना बायां पाँव पहलेरखा था उस समय उसका दिल 1 मिनट में 156 बार धडक रहा था।

Reason Behind Naming Ubuntu Operating System In Hindi

उबुन्टु ( UBUNTU ) एक सुंदर कथा....!

उबुन्टु ऑपरेटिंग सिस्टम
( Ubuntu Operating System )

जानते हैं, किससे प्रेरित है इस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम ?
👇
कुछ आफ्रिकन आदीवासी बच्चों को एक मनोविज्ञानी ने एक खेल खेलने को कहा।

उसने एक टोकरी में मिठाइयाँ और कैंडीज एक वृक्ष के पास रख दिए।

बच्चों को वृक्ष से 100 मीटर दूर खड़े कर दिया।

फिर उसने कहा कि, जो बच्चा सबसे पहले पहुँचेगा उसे टोकरी के सारे स्वीट्स मिलेंगे।

जैसे ही उसने, रेड़ी स्टेडी गो कहा....

तो जानते हैं उन छोटे बच्चों ने क्या किया ?

सभी ने एक दुसरे का हाँथ पकड़ा और एक साथ वृक्ष की ओर दौड़ गए, पास जाकर उन्होंने सारी मिठाइयाँ और कैंडीज आपस में बराबर बाँट लिए और मजे ले लेकर खाने लगे।

जब मनोविज्ञानी ने पूछा कि, उन लोगों ने ऐंसा क्यों किया ?
 
तो उन्होंने कहा- "उबुन्टु ( Ubuntu )"

जिसका मतलब है,

"कोई एक व्यक्ति कैसे खुश रह सकता है जब, बाकी दूसरे सभी दुखी हों ?"

उबुन्टु ( Ubuntu ) का उनकी भाषा में मतलब है,

"मैं हूँ क्योंकि, हम हैं!"

सभी पीढ़ियों के लिए एक सुन्दर सन्देश,
आइए इस के साथ सब ओर जहाँ भी जाएँ, खुशियाँ बिखेरें,

आइए उबुन्टु ( Ubuntu ) वाली जिंदगी जिएँ....

" मैं हूँ क्योंकि, हम हैं..!! "
I am, because we are.

साथ सदैव बना रहै....

Sunday, 5 June 2016

Basic Rules Of Relationship

सामाजिक ज़िन्दगी के ज़रूरी नियम-

(1) दोस्त को दौलत की निगाह से मत देख, वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं !

(2)  चार चीजें मत तोडिये विश्वास, रिश्ता, हृदय, वचन !

(3) रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते है, लेकिन
मुस्कुराने से पराये भी अपने हो जाते है !

(4) रिश्त वो पसंद होना चाहिए
          जिनमें "मैं" नहीं "हम" हो !

Tuesday, 15 December 2015

Dara Singh Vs King Kong Historical Wrestling / दारा सिंह और किंग कोंग की ऐतिहासिक कुश्ती

     बात 1962 की है, जब Dara Singh के कदम रांची की सरजमीं पर पड़े थे। सिडनी के King Kong ने दारा सिंह को कुश्ती लडऩे की चुनौती दी थी। हिन्दुतान के दारा सिंह height 6' 2" weight 130 kg ने उस 208 किलो के किंग कोंग height 6' 4" की चुनौती को स्वीकार कर लिया था.... अब्दुर बारी पार्क में कुश्ती होना तय हुआ और ये कुश्ती होने से पहले ही सनसनी छा गयी।

Dara Singh And King Kong
Dara Singh And King Kong
     नवंबर 1962 में दुनियाभर के पहलवान रांची में जुटे थे। उस वक्त सिटी में दारा सिंह की जिन-जिन पहलवानों के साथ कुश्ती हुई, सबमें उन्हें जीत मिली थी। पर, तब स्पेक्टेटर्स को उस पल का बेसब्री से इंतजार था, जब दारा सिंह और किंग कांग की भिड़ंत होती। थोड़े इंतजार के बाद दारा सिंह और किंग कांग अखाड़े पर उतरे। मुकाबले में 200 केजी के किंग कांग के सामने दारा सिंह तो बच्चे लग रहे थे, पर उनका आत्मविश्वास किंग कांग पर भारी पड़ा।

Saturday, 12 December 2015

Ghaziabad DM Vimal Kumar And SSP Dharmendra Singh Shows Their Love For Motherland By Simplicity

देश की मिटटी से सच्चा प्रेम करने वाले उच्च अधिकारीयों ने की सादगी की मिसाल कायम-  

गाजियाबाद के डी एम विमल कुमार और एस एस पी धर्मेन्द्र सिंह की सादगी
Ghaziabad DM Vimal Kumar And SSP Dharmendra Singh's Simplicity

     आलीशान जिदंगी जीने वाले अधिकारियों के लिए गाजियाबाद के डी एम विमल कुमार और एस एस पी धर्मेन्द्र सिंह बने मिसाल बन गये है। एक तरफ जहां आई एस, आई पी एस राजाओं वाली जिदंगी जीते है। वही गाजियाबाद मे तैनात शीर्ष अधिकारियों का एक अलग ही व्यवहार देखने को मिला। दरअसल गाजियाबाद में प्रधान चुनावों के मद्देनजर यहा के डी एम, विमल कुमार एस एस पी धर्मेन्द्र सिंह गावों के दौरे पर निकले और यहाँ की तैयारियों और कानून व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। खाने का समय हो रहा था। लिहाजा दोनो अधिकारियों ने बिना शरम के जमीन पर खेतों के बीच चादर बिछाई और खाना खाने लगे। वही डी एम गाजियाबाद एक कदम आगे निकल गए। और वो चादर के बिना ऐसे ही जमीन पर बैठ गए। जिससे वहाँ मौजूद अन्य अधिकारी और गावँ के लोग गदगद हो गये। और दोनों अधिकारियों के सादे व्यवहार की तारीफ की। ये हकीकत भी है। जहाँ शीर्ष नौकरी पर तैनात अधिकारी धूल से भी परहेज करते है। वहा इन अधिकारियों का व्यवहार कमाल का है।

Wednesday, 9 December 2015

Incredible India Funny Examples

👉INDIA में लोग भले ही
हेलमेट ना पहने
पर
फ़ोन कवर
और स्क्रीन गार्ड ज़रूर लगाएंगे,
चाहे सर फुट जाये
पर
मोबाइल को एक खरोंच तक नहीं आनी चाहिए
😝😝I love my India

👉भारतियों का टैलेंट!

जहाँ से 'स्पीड ब्रेकर' टूटा हो वहाँ से गाड़ी निकालने का टैलेंट ज़रूर होता है।
पर गाड़ी धीरे नही करेगें....😝

👉और जब भी किसी मंदिर के बाहर से निकले, चाहे कार में हो या बाइक पर....
इतना स्टाइल से सीने पे हाथ रख कर
अपना सर झुकाता है....

.....जैसे भगवान् अटेंडेंस रजिस्टर लेकर खिड़की पर बैठे बैठे उसी का इंतज़ार कर रहे हों.....!
😝😝😜😜😂😂

Sunday, 6 December 2015

Amazing And Funny Facts About India

भारत के बारे में 12 ऐसे तथ्य जो मजाकिया होने के साथ सच भी है।

1. भारत एक ऐसा देश है जो कई स्थानीय भाषाओ द्वारा विभाजित है और एक विदेशी भाषा द्वारा  एकजुट।

2. भारत मे लोग ट्रैफिक सिग्नल की रेड लाइट पर भले ही ना रुके लेकिन अगर एक काली बिल्ली रास्ता काट जाए हो हजारो लोग लाइन में खड़े हो जाते है। अब तो लगता है ट्रैफिक पुलिस में भी काली बिल्लियों की भर्ती करनी पड़ेगी।

3. चीन अपनी सरकार की वजह से तरक्की कर रहा है और भारत में तरक्की ना होने का सबसे बड़ा कारण उसकी अपनी सरकारें ही रही हैं।

4. भारत का मतदाता वोट देने से पहले उम्मीदवार की जात देखता है ना की उसकी योग्यता। अब इन लोगों को कौन समझाये की भाई तुम देश के लिए नेता ढूंढ रहे हो ना की अपने लिए जीजा।

Ajab Desh Ka Ghazab Sawaal

बस एक बात का मतलब मुझे आज तक समझ नही आया है..

जो गरीब के हक के लिए लड़ते हैं, वो लडते लडते अमीर कैसे बन जाते है....?

How To Split The AC - Indian's New Invention Very Funny

Japan invented split AC....!
INDIA invented how to split the AC

Jugaad - How To Split The AC
How To Split The AC

Saturday, 5 December 2015

Ajab Gyan Ki Gajab Durghatna

दुर्घटना तो तब हुई जब एक आदमी ने गुटका
खाकर सड़क पर थूका
.
.
.
.
उसे याद ही नहीं था कि-
उसने हेलमेट पहना है।😂😂😂😂😂

Friday, 4 December 2015

METRO RAILWAY'S DIFFERENT FINES FOR SPITTING IN HINDI AND ENGLISH

METRO RAILWAY'S DIFFERENT FINES FOR SPITTING IN HINDI AND ENGLISH
METRO RAILWAY'S DIFFERENT FINES FOR SPITTING IN HINDI AND ENGLISH
मेट्रो रेलवे परिसर में न थूके अन्यथा रू० 500 / जुर्मना किया जायेगा....!
Do not spit in Metro Railway premises....Otherwise, a fine of Rs 250/- will be imposed!

Monday, 23 November 2015

Customer Care Waale The Great

आज के इस घुटन भरे माहौल में सिर्फ
कस्टमर केयर वाले ही हैं
.
.
.
.
.
.
.
जो गरीब से गरीब आदमी से भी इज्ज़त से
बात करके
VIP वाली फीलिंग दे देते हैं !

Wednesday, 11 November 2015

मजार, जहाँ पर बिच्छू डंक नहींं मारते

Amroha Miracle
दरगाह पर हाथ पर बिच्छू लेकर दिखाता अकीदतमंद
    उत्तर प्रदेश के अमरोहा में ऐसी मजार है जहां बिच्छू भी स्वभाव बदलकर अकीदतमंदों को डंक नहीं मारते। सुल्तान ए अमरोहा के नाम से मशहूर हजरत सैयद शर्फुद्दीन शाह विलायत (रहमतुल्ला अलैहे) की दरगाह पर आने वाले अकीदतमंदों को बिच्छुओं के डंक न मारने से जुड़ी किवदंती बड़ी दिलचस्प है....

Saturday, 7 November 2015

Sulabh Shauchalaya Ceo Anniversary Amazing Cake

सुलभ शौचालय के CEO ने अपनी शादी की सालगिरह पर टॉयलेट के शेप का केक काटा.... उनकी इस सोच के लिए सलाम....
....वो सब तो ठीक है बाकि मैं ये सोच रहा हु की उस बन्दे पर क्या गुजरी होगी जिसने "पीला" वाला हिस्सा खाया होगा ????
sulabh shauchalaya Ceo Anniversary