सबसे पहले साँपो के बारे मे एक महत्वपूर्ण बात आप ये जान लीजिये कि अपने देश भारत में 550 किस्म के साँप है। जैसे एक Cobra है, Viper है, Karit है। ऐसी 550 किस्म की साँपो की जातियाँ हैं। इनमें से मुश्किल से 10 साँप हैं, जो जहरीले हैं, सिर्फ 10, बाकी सब Non Poisonous हैं। इसका मतलब ये हुआ कि 540 साँप ऐसे है जिनके काटने से आपको कुछ नहीं होगा। बिलकुल चिंता मत करिए....
लेकिन साँप के काटने का डर इतना है ( हाय साँप ने काट लिया ) कि कई बार आदमी Heart Attack से मर जाता है। जहर से नहीं मरता बल्कि Cardiac Arrest से मर जाता है। जब मन में मौत के मुहं में ले जाने लायक डर है। तो ये डर निकलना चाहिए।
वो डर कैसे निकलेगा ??
जब आपको ये पता होगा कि 550 तरह के साँप है उनमे से सिर्फ 10 साँप जहरीले हैं। जिनके काटने से कोई मरता है। इनमें से जो सबसे जहरीला साँप है उसका नाम है।
Russell Viper उसके बाद है Karit इसके बाद है Viper और एक है Cobra, King Cobra जिसको आप कहते हैं काला नाग। ये 4 तो बहुत ही खतरनाक और जहरीले हैं इनमें से किसी ने काट लिया तो 99 % Chances है कि Death होगी।
लेकिन अगर आप थोड़ी होशियारी दिखाये तो आप रोगी को बचा सकते हैं।
होशियारी क्या दिखनी है ??
आपने देखा होगा साँप जब भी काटता है तो उसके दो दाँत है जिनमे जहर है जो शरीर के माँस के अंदर घुस जाते हैं। और खून मे वो अपना जहर छोड़ देता है। तो फिर ये जहर ऊपर की तरफ जाता है। मान लीजिये हाथ पर साँप ने काट लिया तो फिर जहर दिल की तरफ जाएगा। उसके बाद पूरे शरीर मे पहुंचेगा। ऐसे ही अगर पैर पर काट लिया तो फिर ऊपर की और Heart तक जाएगा और फिर पूरे शरीर मे पहुंचेगा। कहीं भी काटेगा तो दिल तक जाएगा। और पूरे खून में, पूरे शरीर में पहुँचने में कुछ समय लगेगा। यह समय अलग अलग परिस्थितियों में अलग अलग हो सकता है। इसी समय में इसकी प्राथमिक सहायता और उचित चिकित्सा करनी है
मतलब ये है कि ज़हर जब रोगी के दिल से होकर दिमाग के सभी हिस्सों और पूरे शारीर में पहुंचेगा तभी उसकी Death होगी Otherwise नहीं होगी। अतः first aid (प्राथमिक सहायता) के रूप में ज़हर के खून के ज़रिये पूरे शारीर में फैलने की प्रक्रिया को बाधित करने के लियें नीचे दिए तरीकों को अपना सकते हैं। परन्तु यह अवश्य याद रखें कि यह उचित उपचार न मिलने तक सिर्फ एक प्राथमिक सहायता है। जैसे ही उचित चिकित्सा उपलब्ध होती है उसके अनुसार इलाज शुरू कर दें।
सबसे पहले जहाँ साँप ने काटा है उससे थोड़ी ऊपर किसी कपड़े की चीर या रस्सी से जितना टाइट करके बाँध सकते हो बाँध दें। इसको बन्द बांधना कहते हैं। इससे खून में मिला ज़हर दिल और दिमाग की और जाना बाधित हो जायेगा। इसके बाद जहाँ साँप ने काटा है उन दोनों सुराखों के बीच नए ब्लेड से चीरे लगा दें जिससे खून रिसने लगे।
और क्या कर सकते हैं ??
घर में कोई पुराना इंजेक्शन ( injection ) हो तो उसे लें और आगे जहां सुई ( needle ) लगी होती है वहाँ से काटें। सुई (needle) जिस पलास्टिक मे फिट होती है उस प्लास्टिक वाले हिस्से को काटें। जैसे ही आप सुई के पीछे लगे पलास्टिक वाले हिस्से को काटेंगे तो वो injection एक सक्शन पाईप ( suction pipe ) की तरह हो जाएगा। बिलकुल वैसा ही जैसा होली के दिनों में बच्चों की पिचकारी होती है।
उसके बाद आप रोगी के शरीर पर जहां साँप ने काटा है वो निशान ढूँढे। बिलकुल आसानी से मिल जाएगा क्यूंकि जहां साँप काटता है वहाँ कुछ सूजन आ जाती है और दो निशान जिन पर हल्का खून लगा होता है आपको मिल जाएँगे। अब आपको वो injection ( जिसका सुई वाला हिस्सा आपने काट दिया है ) लेना है और उन दो निशान में से पहले एक निशान पर रख कर उसको खीचना है। जैसे ही आप निशान पर injection रखकर खीचेंगे वो निशान पर चिपक जाएगा और उसमें Vacuum Crate हो जाएगा। और आप खींचेगे तो खून उस injection में भरना शुरू हो जाएगा। बिलकुल वैसे ही जैसे बच्चे पिचकारी से पानी भरते हैं। तो आप इंजेक्शन से खींचते रहिए। जब आप First Time निकालेंगे तो देखेंगे कि उस खून का रंग हल्का Blackish होगा या Dark होगा तो समझ लीजिये उसमें जहर मिक्स हो गया है।
तो जब तक वो Dark और Blackish रंग Blood निकलता रहे आप खिंचीये। तो वो सारा निकल आएगा। क्यूंकि साँप जो काटता है उसमे जहर ज्यादा नहीं होता है 0.5 मिलीग्राम के आस पास होता है क्यूंकि इससे ज्यादा उसके दाँतो मे रह ही नहीं सकता। तो 0.5, 0.6 मिलीग्राम है दो तीन बार मे आपने खीच लिया तो बाहर आ जाएगा। और जैसे ही बाहर आएगा आप देखेंगे कि रोगी मे कुछ बदलाव आ रहा है थोड़ी Consciousness
( चेतना ) आ जाएगी। साँप काटने से व्यकित Unconscious हो जाता है या Semi Unconscious हो जाता है और जहर को बाहर खींचने से चेतना आ जाती है। Consciousness आ गई तो वो मरेगा नहीं। तो ये आप उसके लिए First Aid ( प्राथमिक सहायता ) कर सकते हैं।
इसी injection को आप बीच से कट कर दीजिये बिलकुल बीच कट कर दीजिये 50% इधर 50% उधर। तो आगे का जो छेद है उसका आकार और बढ़ जाएगा और खून और जल्दी से उसमें भरेगा। तो ये आप रोगी के लिए first aid (प्राथमिक सहायता) के लिए ये कर सकते हैं।
सांप काटे के बचाव के लिए दूसरा उपाय -
दूसरा एक Medicine आप चाहें तो हमेशा अपने घर मे रख सकते हैं बहुत सस्ती है, Homeopathy में आती है। उसका नाम है NAJA (N A J A ), Homeopathic Medicine है। किसी भी Homeopathy Shop में आपको मिल जाएगी। और इसकी Potency है 200, आप दुकान पर जाकर कहें NAJA 200 दे दो। तो दुकानदार आपको दे देगा। ये 5 मिलीलीटर आप घर में खरीद कर रख लीजिएगा, 100 लोगो की जान इससे बच जाएगी। और इसकी कीमत सिर्फ पाँच रुपए है। इसकी बोतल भी आती है 100 मिलीग्राम की 70 से 80 रुपए की उससे आप कम से कम 10000 लोगो की जान बचा सकते हैं जिनको साँप ने काटा है।
और ये जो Medicine है NAJA ये दुनिया के सबसे खतरनाक साँप का ही Poison है जिसको कहते है क्रैक। इस साँप का Poison दुनिया मे सबसे खराब और ख़तरनाक माना जाता है। इसके बारे मे कहते हैं अगर इसने किसी को काटा तो उसे भगवान ही बचा सकता है। Medicine भी वहाँ काम नहीं करती उसी का ये Poison है लेकिन Delusion Form में है तो घबराने की कोई बात नहीं। आयुर्वेद का सिद्धांत आप जानते हैं लोहा लोहे को काटता है तो जब जहर चला जाता है शरीर के अंदर तो दूसरे साँप का जहर ही काम आता है।
तो ये NAJA 200 आप घर में रख लीजिये। अब देनी कैसे है रोगी को वो आप जान लीजिये। 1 बूंद उसकी जीभ पर रखें और 10 मिनट बाद फिर 1 बूंद रखें और फिर 10 मिनट बाद 1 बूंद रखें। 3 बार डाल के छोड़ दीजिये। बस इतना काफी है।
इस लिएँ आप याद रखिए घर मे किसी को साँप काटे और अगर दवा (NAJA) घर में न हो। फटाफट कहीं से injection लेकर first aid (प्राथमिक सहायता) के लिए आप injection वाला उपाय शुरू करें। और अगर दवा है तो फटाफट पहले दवा पिला दें और उधर से injection वाला उपचार भी करते रहें। दवा injection वाले उपचार से ज्यादा ज़रूरी है।
तो ये जानकारी आप हमेशा याद रखें पता नहीं कब काम आ जाए हो सकता है आपके ही जीवन में काम आ जाए। या पड़ोसी के जीवन में या किसी रिश्तेदार के काम आ जाए। तो first aid के लिए injection की सुई काटने वाला तरीका और ये NAJA 200 hoeopathy दवा । 10 - 10 मिनट बाद 1 - 1 बूंद तीन बार रोगी की जान बचा सकती है।
NAJA 200 Homeopathy के साइड इफेक्ट
यह एक तरह का पोइशन है, जिसे अकारण कभी न लें। एक्सपर्ट्स के मुताबिक नाजा 200 की जगह आधुनिक Anti Snake Venom बेहतर उपयोगी साबित हो सकता है, चूंकि NAJA 200 से केवल सांप का ज़हर क्षीण होता है।
आपने पूरी post पढ़ी बहुत बहुत धन्यवाद ।
लेकिन साँप के काटने का डर इतना है ( हाय साँप ने काट लिया ) कि कई बार आदमी Heart Attack से मर जाता है। जहर से नहीं मरता बल्कि Cardiac Arrest से मर जाता है। जब मन में मौत के मुहं में ले जाने लायक डर है। तो ये डर निकलना चाहिए।
वो डर कैसे निकलेगा ??
जब आपको ये पता होगा कि 550 तरह के साँप है उनमे से सिर्फ 10 साँप जहरीले हैं। जिनके काटने से कोई मरता है। इनमें से जो सबसे जहरीला साँप है उसका नाम है।
Russell Viper उसके बाद है Karit इसके बाद है Viper और एक है Cobra, King Cobra जिसको आप कहते हैं काला नाग। ये 4 तो बहुत ही खतरनाक और जहरीले हैं इनमें से किसी ने काट लिया तो 99 % Chances है कि Death होगी।
लेकिन अगर आप थोड़ी होशियारी दिखाये तो आप रोगी को बचा सकते हैं।
होशियारी क्या दिखनी है ??
आपने देखा होगा साँप जब भी काटता है तो उसके दो दाँत है जिनमे जहर है जो शरीर के माँस के अंदर घुस जाते हैं। और खून मे वो अपना जहर छोड़ देता है। तो फिर ये जहर ऊपर की तरफ जाता है। मान लीजिये हाथ पर साँप ने काट लिया तो फिर जहर दिल की तरफ जाएगा। उसके बाद पूरे शरीर मे पहुंचेगा। ऐसे ही अगर पैर पर काट लिया तो फिर ऊपर की और Heart तक जाएगा और फिर पूरे शरीर मे पहुंचेगा। कहीं भी काटेगा तो दिल तक जाएगा। और पूरे खून में, पूरे शरीर में पहुँचने में कुछ समय लगेगा। यह समय अलग अलग परिस्थितियों में अलग अलग हो सकता है। इसी समय में इसकी प्राथमिक सहायता और उचित चिकित्सा करनी है
मतलब ये है कि ज़हर जब रोगी के दिल से होकर दिमाग के सभी हिस्सों और पूरे शारीर में पहुंचेगा तभी उसकी Death होगी Otherwise नहीं होगी। अतः first aid (प्राथमिक सहायता) के रूप में ज़हर के खून के ज़रिये पूरे शारीर में फैलने की प्रक्रिया को बाधित करने के लियें नीचे दिए तरीकों को अपना सकते हैं। परन्तु यह अवश्य याद रखें कि यह उचित उपचार न मिलने तक सिर्फ एक प्राथमिक सहायता है। जैसे ही उचित चिकित्सा उपलब्ध होती है उसके अनुसार इलाज शुरू कर दें।
सबसे पहले जहाँ साँप ने काटा है उससे थोड़ी ऊपर किसी कपड़े की चीर या रस्सी से जितना टाइट करके बाँध सकते हो बाँध दें। इसको बन्द बांधना कहते हैं। इससे खून में मिला ज़हर दिल और दिमाग की और जाना बाधित हो जायेगा। इसके बाद जहाँ साँप ने काटा है उन दोनों सुराखों के बीच नए ब्लेड से चीरे लगा दें जिससे खून रिसने लगे।
और क्या कर सकते हैं ??
घर में कोई पुराना इंजेक्शन ( injection ) हो तो उसे लें और आगे जहां सुई ( needle ) लगी होती है वहाँ से काटें। सुई (needle) जिस पलास्टिक मे फिट होती है उस प्लास्टिक वाले हिस्से को काटें। जैसे ही आप सुई के पीछे लगे पलास्टिक वाले हिस्से को काटेंगे तो वो injection एक सक्शन पाईप ( suction pipe ) की तरह हो जाएगा। बिलकुल वैसा ही जैसा होली के दिनों में बच्चों की पिचकारी होती है।
उसके बाद आप रोगी के शरीर पर जहां साँप ने काटा है वो निशान ढूँढे। बिलकुल आसानी से मिल जाएगा क्यूंकि जहां साँप काटता है वहाँ कुछ सूजन आ जाती है और दो निशान जिन पर हल्का खून लगा होता है आपको मिल जाएँगे। अब आपको वो injection ( जिसका सुई वाला हिस्सा आपने काट दिया है ) लेना है और उन दो निशान में से पहले एक निशान पर रख कर उसको खीचना है। जैसे ही आप निशान पर injection रखकर खीचेंगे वो निशान पर चिपक जाएगा और उसमें Vacuum Crate हो जाएगा। और आप खींचेगे तो खून उस injection में भरना शुरू हो जाएगा। बिलकुल वैसे ही जैसे बच्चे पिचकारी से पानी भरते हैं। तो आप इंजेक्शन से खींचते रहिए। जब आप First Time निकालेंगे तो देखेंगे कि उस खून का रंग हल्का Blackish होगा या Dark होगा तो समझ लीजिये उसमें जहर मिक्स हो गया है।
तो जब तक वो Dark और Blackish रंग Blood निकलता रहे आप खिंचीये। तो वो सारा निकल आएगा। क्यूंकि साँप जो काटता है उसमे जहर ज्यादा नहीं होता है 0.5 मिलीग्राम के आस पास होता है क्यूंकि इससे ज्यादा उसके दाँतो मे रह ही नहीं सकता। तो 0.5, 0.6 मिलीग्राम है दो तीन बार मे आपने खीच लिया तो बाहर आ जाएगा। और जैसे ही बाहर आएगा आप देखेंगे कि रोगी मे कुछ बदलाव आ रहा है थोड़ी Consciousness
( चेतना ) आ जाएगी। साँप काटने से व्यकित Unconscious हो जाता है या Semi Unconscious हो जाता है और जहर को बाहर खींचने से चेतना आ जाती है। Consciousness आ गई तो वो मरेगा नहीं। तो ये आप उसके लिए First Aid ( प्राथमिक सहायता ) कर सकते हैं।
इसी injection को आप बीच से कट कर दीजिये बिलकुल बीच कट कर दीजिये 50% इधर 50% उधर। तो आगे का जो छेद है उसका आकार और बढ़ जाएगा और खून और जल्दी से उसमें भरेगा। तो ये आप रोगी के लिए first aid (प्राथमिक सहायता) के लिए ये कर सकते हैं।
सांप काटे के बचाव के लिए दूसरा उपाय -
दूसरा एक Medicine आप चाहें तो हमेशा अपने घर मे रख सकते हैं बहुत सस्ती है, Homeopathy में आती है। उसका नाम है NAJA (N A J A ), Homeopathic Medicine है। किसी भी Homeopathy Shop में आपको मिल जाएगी। और इसकी Potency है 200, आप दुकान पर जाकर कहें NAJA 200 दे दो। तो दुकानदार आपको दे देगा। ये 5 मिलीलीटर आप घर में खरीद कर रख लीजिएगा, 100 लोगो की जान इससे बच जाएगी। और इसकी कीमत सिर्फ पाँच रुपए है। इसकी बोतल भी आती है 100 मिलीग्राम की 70 से 80 रुपए की उससे आप कम से कम 10000 लोगो की जान बचा सकते हैं जिनको साँप ने काटा है।
और ये जो Medicine है NAJA ये दुनिया के सबसे खतरनाक साँप का ही Poison है जिसको कहते है क्रैक। इस साँप का Poison दुनिया मे सबसे खराब और ख़तरनाक माना जाता है। इसके बारे मे कहते हैं अगर इसने किसी को काटा तो उसे भगवान ही बचा सकता है। Medicine भी वहाँ काम नहीं करती उसी का ये Poison है लेकिन Delusion Form में है तो घबराने की कोई बात नहीं। आयुर्वेद का सिद्धांत आप जानते हैं लोहा लोहे को काटता है तो जब जहर चला जाता है शरीर के अंदर तो दूसरे साँप का जहर ही काम आता है।
तो ये NAJA 200 आप घर में रख लीजिये। अब देनी कैसे है रोगी को वो आप जान लीजिये। 1 बूंद उसकी जीभ पर रखें और 10 मिनट बाद फिर 1 बूंद रखें और फिर 10 मिनट बाद 1 बूंद रखें। 3 बार डाल के छोड़ दीजिये। बस इतना काफी है।
इस लिएँ आप याद रखिए घर मे किसी को साँप काटे और अगर दवा (NAJA) घर में न हो। फटाफट कहीं से injection लेकर first aid (प्राथमिक सहायता) के लिए आप injection वाला उपाय शुरू करें। और अगर दवा है तो फटाफट पहले दवा पिला दें और उधर से injection वाला उपचार भी करते रहें। दवा injection वाले उपचार से ज्यादा ज़रूरी है।
तो ये जानकारी आप हमेशा याद रखें पता नहीं कब काम आ जाए हो सकता है आपके ही जीवन में काम आ जाए। या पड़ोसी के जीवन में या किसी रिश्तेदार के काम आ जाए। तो first aid के लिए injection की सुई काटने वाला तरीका और ये NAJA 200 hoeopathy दवा । 10 - 10 मिनट बाद 1 - 1 बूंद तीन बार रोगी की जान बचा सकती है।
NAJA 200 Homeopathy के साइड इफेक्ट
यह एक तरह का पोइशन है, जिसे अकारण कभी न लें। एक्सपर्ट्स के मुताबिक नाजा 200 की जगह आधुनिक Anti Snake Venom बेहतर उपयोगी साबित हो सकता है, चूंकि NAJA 200 से केवल सांप का ज़हर क्षीण होता है।
आपने पूरी post पढ़ी बहुत बहुत धन्यवाद ।
NAJA200 सभी प्रकार के जहरीले साँपों के काटने पर उपयोग में लाया जा सकता है ?
ReplyDeleteYe naja medicine se Kya shahi me fanda hota hai Kya agar Aisa hai to Meri tarf se naja 200 ko very very most thanks
DeleteEnter your comment...नाजा200
ReplyDeleteAgar bewajah ise liya jaye to kya maut bhi ho sakti hai
ReplyDeleteWhat is web browser and search engineg
ReplyDeleteNaja is best medicine of snake bite.purchase and keep in house.
ReplyDeleteI am also naja supiler dealer in over all india.
ReplyDeleteKya sbhi type k sanke ke katne pr use kr skte h?
ReplyDeleteExact copy from you tube, Rajeev dixit`s video. Very good copy cat
ReplyDeleteमान लीजिए किसी को बिना जहर वाला शाप काट लिया तो इसे लेने से क्या होगा प्लीज बाटाना
ReplyDeleteKya ye ek poison hai to ye gairkanooni hoga.
ReplyDelete8889620904
ReplyDelete