Showing posts with label Sharabi Jokes. Show all posts
Showing posts with label Sharabi Jokes. Show all posts

Monday, 29 January 2018

Height Of Pure Hindi Love In Hindi

शाम को जब घूमने निकला तो देखा दुकानों पर लगे जितने भी बोर्ड दिखाई दिए,  उनमें लिखे हुए सारे बोर्डस् में एक आधा शब्द तो "अंग्रेजी" का जरूर था....

जैसे -
संजय सर्विस स्टेशन
अजय मेडिकल स्टोर
विजय फोटो कॉपी सेंटर
बबलू हेयर कटिंग
शिवा बार एंड होटल
गणेश लॉज
ज्योति हॉस्पिटल....इत्यादि.

मन बड़ा खिन्न था,  हिंदी की यह दशा देखकर ।




परंतु फिर एक बोर्ड दिखा और सिर्फ एक ही बोर्ड ऐसा जो हमेशा पूर्ण हिंदी में ही लिखा हुआ होता है,
जिससे हमे भारतीय होने का गर्व महसूस होता है -




ठेका देशी शराब

प्रफुल्लित हो गया मन ,
देश भक्ति जागी , घुस गए  😃😃😃😃

Sunday, 27 August 2017

Funny Excuses Of Drinkers / मस्तानों के पीने के बहाने

शाम को जब घूमने निकला तो देखा दुकानों पर लगे जितने भी बोर्ड दिखाई दिए, उनमें लिखे हुए सारे बोर्डस् में एक आधा शब्द तो "अंग्रेजी" का जरूर था....

जैसे-
संजय सर्विस स्टेशन,
अजय मेडिकल स्टोर,
विजय फोटो कॉपी सेंटर,
बबलू हेयर कटिंग,
शिवा बार एंड होटल,
गणेश लॉज,
ज्योति हॉस्पिटल.... इत्यादि!!!!
.
मन बड़ा खिन्न था,  "हिंदी" की यह दशा देखकर!
.
परंतु फिर एक बोर्ड दिखा और सिर्फ एक ही बोर्ड ऐसा जो हमेशा पूर्ण हिंदी में ही लिखा हुआ होता है,
जिससे हमें भारतीय होने का गर्व महसूस होता है....

"ठेका देशी शराब"

प्रफुल्लित हो गया मन,
देश भक्ति जागी, घुस गए हम😎😇

Saturday, 4 February 2017

Why Police Can't Prohibit From Drinking

मना नहीं कर सकती  पुलिस किसी को पीने से ग़ालिब,

क्योंकि......
पंजाब पुलिस वाले के कंधे पर लिखा है  (PP)-पी पी

हरियाणा पुलिस (HP)-
होर पी

दिल्ली पुलिस (DP) -डेली पी

राजस्थान पुलिस (RP)-रोज पी

मध्यप्रदेश पुलिस (MP)-मजे से पी

अरुणाचल पुलिस (AP) अलसुबह पी

गुजरात पुलिस (GP) जी भर के पी

उत्तरप्रदेश पुलिस (UP)- उतरने के बाद फिर से पी

*और सबसे खास--------*

बिहार पुलिस  (BP) - बच कर पी

🍷🍷🍷🍷🍷🍷🍷🍷🍷🍷🍷

Tuesday, 29 November 2016

दारू का पहाड़ा हँसी का झाड़ा

_दारू का पहाङा_
दारू एकम दारू - महफिल हुइ चालू
दारू दुनी गिलास - मजा आयेगा खास
दारू तिया वाईन - टेस्ट एकदम फाईन
दारू चौके बियर - डालो नेक्स्ट गियर
दारू पंजे रम - भूल जाओ गम
दारू छक्के ब्रांडी - खाओ चिकन हाँडी
दारू सत्ते व्हिस्की - काॅकटेल है रिस्की
दारू अठ्ठे बेवडा - लाओ सेव चिवडा
दारू नम्मे खंबा - ज्यादा हो गइ, थांबा
दारू दहाम चस्का - नेक्स्ट पार्टी किसका?
market me new he forward 

Friday, 18 November 2016

Love Vs Wine In Hindi

प्यार V/s दारू
.
प्यार– पागल बनाता है .
दारू– मूड फ्रेस करती है .
.
प्यार– नींद नही आती है .
दारू– पीकर नींद अच्छी आती है .
.
प्यार– एक मुलाकात के 2000/-
दारू- 1 बोतल के 500/-.
.
प्यार– सबकी सुनो .
दारू– पी के सबको सुनाओ .
.
फैसला आपके हाथ में .
.
पियो सर उठा के ....
.
जियो लडखडाके ....
.
.
शराबी एकता संघ द्वारा शराबीहित मे जारी
.
बीयर पिलाना बहुत पुण्य का काम है
शास्त्रो में लिखना रह गया था
तोहफे में मत गुलाब लेकर आना
कबर पे मत चिराग लेकर आन
बहुत प्यास है बरसो से ऐ दोस्त
जब आना तो एक किंगफ़िशर और दो ग्लास लेकर
आना....
शेयर करना ना भूलेँ!!!!

Monday, 10 October 2016

Drink Explained In The Language Of Drinker

दारू पीने से पहले जो गिलास में उंगली डुबो कर
दो बूंद नीचे गिराई जाती है...
उसे #शराबियों के ग्रन्थ में #संस्कार कहा गया है

DRINK शब्द का एक -एक Alphabet एक -एक पेग के असर को देख कर बनाया गया हैं.

1. यदि एक पेग लेते है तो वो Digestion (पाचन) के लिए ठीक हैं, इसलिये उसका "D" लिया गया .

2. यदि दूसरा पेग लेते है तो वो Relaxation (विश्राम) के लिए ठीक हैं, इसलिये उसका "R" लिया गया .

3. यदि तीसरा पेग लेते है तो वो आपको Intelligent ( बुद्धिमान ) बना देता हैं, इसलिये उसका "I" लिया गया .

4. यदि चौथा पेग लेते है तो वो आपको बातों से Naughty बना देते हैं, इसलिये उसका "N" लिया गया .

5. यदि पांचवा पेग लेते है तो वो आपको King (राजा ) बना देता हैं, इसलिये उसका "K" लिया गया हैं .

इस तरह बना है DRINK .

सभी “ दारूबाजों ” को श्रद्धापूर्वक समर्पित।

Sunday, 9 October 2016

Fired Drinker Threatening Women

आजकल हर जगह महिलाएँ शराब बंद करने के लिये आन्दोलन करती नजर आ रही हैं....
जिस दिन हम महिलाओं की लिप्सटिक, पाउडर और क्रिम के खिलाफ आँदोलन पे उतर गये उस दिन महिलायें मुँह दिखाने लायक नही रह जायेंगी।
- भड़का हुआ शराबी!

Wednesday, 5 October 2016

Sharabi Cycling In Graveyard

एक शराबी रात को साइकिल लेकर कब्रिस्तान में घुस
गया।

फिर दूसरी साइड से बाहर निकला और पसीना पोंछते
हुए
बोला- यार ये कौन सा रोड था साला इतने स्पीड ब्रेकर।😂😂😆😆

Wednesday, 29 June 2016

Hard Core Drinker And Wine Shop Owner Funny Joke

एक बेवडे ने रात 12 बजे वाइन शॉप मालिक को फोन लगाया....
बेवड़ा- तेरी दूकान कब खुलेगी
मालिक- सुबह 9 बजे
बेवड़ा- तेरी दुकान कब खुलेगी ?
मालीक- बताया ना सुबह 9 बजे !!
बेवड़े ने फिर फ़ोन लगाकर पूछा -दुकान कब खुलेगी
मालिक बोला-अबे बेवड़े कितनी बार बताऊ सुबह 9 बजे दुकान खुलेगी..सुबह 9 बजे आना..
बेवड़ा बोला -मैं दुकान के अंदर से बोल रहा हूँ....
घबराकर मालिक दूकान पर पहुंचा, ताला खोल के चेक करने लगा..
तभी बेवड़ा पीछे से आया और बोला-अब दूकान खोल ही दी तो एक क्वार्टर Royal challenge (RS) दे दे....😬
😂😂😂😂

Monday, 14 December 2015

Sharabi Husband Funny Joke

शराबी: अगर मेरे हाथ में सरकार होती तो मैं देश की तकदीर बदल देता.

शराबी की पत्नी:
अरे, पहले अपना पाजामा तो बदल लो, सुबह से मेरी सलवार पहन कर घूम रहे हो.

Kaise Apne Makaan Tak Jayenge

कभी सोचते है की इस मुकाम पर जाएंगे,
कभी सोचते है उस मुकाम पर जाएंगे!
.
.
.
.
चार पैग के बाद सोचते है की कैसे अपने मकान तक जाएंगे....?

Sunday, 6 December 2015

Pappu And Kallan Sharabi Joke

पप्पू दारू पी के ताला खोलने लगा
हाथ कापने की वजह से ताला नही खुला
कल्लन- मैं खोल दूँ ?
पप्पू- मैं खोल लूँगा तू घर को पकड़,  बहुत हिल रहा है....!

Saturday, 5 December 2015

Peene Walo Ke Mazedar Jhatke

पीने वालों के मजेदार झटके.....

1. एक शराबी दारू पी पी कर मर गया।
लेकिन उसकी दारू के प्रति श्रद्धा तो देखो :
वो मर के भी यह कह गया....
शराब तो ठीक थी !!
पर मेरा लिवर ही कमज़ोर निकला....


Thursday, 3 December 2015

Sharabi Aur Chaye Wala Funny Joke

एक शराबी को चाय की तलब लगी, उसने किसी से पूछा कि चाय की दुकान कहाँ है ?
.
किसी ने कहा कि "वो जहाँ गाय खड़ी है वहीँ पर है"
.
शराबी दुकान पर गया, चाय पी, पाँच रुपये दिये. दुकान वाला बोला "एक रुपया छुट्टा नहीँ है कल ले लेना !"
.
शराबी ने कहा "ठीक है भूलना नहीँ. मैँ कल शाम पाँच बजे आऊँगा" और वो चला गया । .
दूसरे दिन शराबी आया तो, वही गाय दर्जी की दुकान के सामने खड़ी थी ।
शराबी दुकान मेँ जाकर, शराबी - "एक रुपया दे दो"
दर्जी- "भीख माँग रहा है क्या?"

Friday, 20 November 2015

Sharabi And Two Fighting Girls

एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर
जा रहा था कि अचानक रुक गया।
उसके पीछे दो लड़कियां किसी बात
पर आपस में झगड़ते हुए चल रहीं थीं।
पहली लड़की - “भगवान करे तेरी शादी इस
                      शराबी से हो जाए....”
दूसरी लड़की - “नहीं, भगवान करे तेरी
                       हो जाये....”
          *
          *
          *
          *
शराबी -   “मैं रुकूँ…. या.... जाऊं ?

Wednesday, 4 November 2015

Sharabi and Two fighting Girls

एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर
जा रहा था कि अचानक रुक गया।
उसके पीछे दो लड़कियां किसी बात
पर आपस में झगड़ते हुए चल रहीं थीं।

एक लड़की : “भगवान करे तेरी शादी इस
                      शराबी से हो जाए....”

दूसरी लड़की : “नहीं, भगवान करे तेरी
                       हो जाये....”
          *
          *
          *
         .*
शराबी :  “मैं रुकूं.... या.... जाऊं ?