Showing posts with label Hindi Shayari. Show all posts
Showing posts with label Hindi Shayari. Show all posts

Monday, 14 January 2019

Dr Nasir Amrohvi Love Shayari With Dialogue In Hindi

डॉ० नासिर अमरोहवी
Dr. Nasir Amrohvi
मैं तुझ को कॉल करता हूँ तो तू मसरूफ़ होती है
सो फिर मैसेज ये आता है
कहो!क्या बात करनी थी?
अरे पगली!
मुझे जो बात करनी थी
अगर वो बात मेसेज में ही लिख कर भेजनी होती
तो फिर मैं कॉल क्यूं करता
तुझे मैं कॉल करता हूँ तो कोई वजह तो होगी
वजह क्या है?
वजह ये है!
लगा है कानों को मेरे तिरी आवाज़ का चस्का
तिरा वो दिल नशीं लहजा मुझे मदहोश करता है
सो तुझ को कॉल करता हूँ
तिरी आवाज़ उतरती है मिरे कानों के रस्ते से
दिल ए नाज़ुक की गहराई में और फिर यूँ भी होता है
के वो आवाज़ मेरी रूह को तिसकीन देती है
सो तुझ को कॉल करता हूँ
ख़ुदा वो दिन भी दिखलाए
के तू नम्बर लगाए अर
मिरा नम्बर न लग पाए
-------------------------------------------------------
डॉ० नासिर अमरोहवी / Dr. Nasir Amrohvi

Friday, 2 February 2018

Dikhaye Diye Yun Ke Bekhud Kiya Lyrics In Hindi

चित्रपट : बाज़ार
साल : १९८२
संगीत : ख़य्याम
गीत : मीर तकी मीर
गायक : लता मंगेशकर
सहयोग : जी एल खत्री सर जी

[कल : किसी की मुस्कुराहटों]

दिखाई दिए यूँ के बेखूद किया
दिखाई दिए यूँ के बेखुद किया
हमे आपसे भी जुदा कर चले..
दिखाई दिए यूँ के बेखूद किया
दिखाई दिए यूँ....

जबीं सजदा करते ही करते गई
जबीं सजदा करते ही करते गई
हक़-ए-बंदगी हम अदा कर चले
दिखाई दिए यूँ के बेखुद किया
हमे आपसे भी जुदा कर चले..
दिखाई दिए यूँ....

परस्तिश की याँ तक के ऐ बुत तुझे
परस्तिश की याँ तक के ऐ बुत तुझे
नजर में सबों की खुदा कर चले
दिखाई दिए यूँ के बेखुद किया
हमे आपसे भी जुदा कर चले..
दिखाई दिए यूँ..

बहोत आरजू थी गली की तेरी
बहोत आरज़ू थी गली की तेरी
सो याँ से लहू में नहा कर चले
दिखाई दिए यूँ के बेखुद किया
हमे आपसे भी जुदा कर चले..
दिखाई दिए यूँ के बेखुद किया
दिखाई दिए यूँ..

🌹निल🌹

Saturday, 27 January 2018

Difference Between Bharat And India In Hindi Shayari

भारत और इंडिया में अंतर.....

भारत में गॉंव है, गली है, चौबारा है.
इंडिया में सिटी है, मॉल है, पंचतारा है.

भारत में घर है, चबूतरा है, दालान है.
इंडिया में फ्लैट और मकान है.

भारत में काका है, बाबा है, दादा है, दादी है.
इंडिया में अंकल आंटी की आबादी है.

भारत में खजूर है, जामुन है, आम है.
इंडिया में मैगी, पिज्जा, माजा का नकली आम है.

भारत में मटके है, दोने है, पत्तल है.
इंडिया में पोलिथीन, वाटर व वाईन की बोटल है.

भारत में गाय है, गोबर है, कंडे है.
इंडिया में सेहतनाशी चिकन बिरयानी अंडे है.

भारत में दूध है, दही है, लस्सी है.
इंडिया में खतरनाक विस्की, कोक, पेप्सी है.

भारत में रसोई है, आँगन है, तुलसी है.
इंडिया में रूम है, कमोड की कुर्सी है.

भारत में कथडी है, खटिया है, खर्राटे हैं.
इंडिया में बेड है, डनलप है और करवटें है.

भारत में मंदिर है, मंडप है, पंडाल है.
इंडिया में पब है, डिस्को है, हॉल है.

भारत में गीत है, संगीत है, रिदम है.
इंडिया में डान्स है, पॉप है, आईटम है.

भारत में बुआ है, मौसी है, बहन है.
इंडिया में सब के सब कजन है.

भारत में पीपल है, बरगद है, नीम है.
इंडिया में वाल पर पूरे सीन है.

भारत में आदर है, प्रेम है, सत्कार है.
इंडिया में स्वार्थ, नफरत है, दुत्कार है.

भारत में हजारों भाषा हैं, बोली है.
इंडिया में एक अंग्रेजी एक बडबोली है.

भारत सीधा है, सहज है, सरल है.
इंडिया धूर्त है, चालाक है, कुटिल है.

भारत में संतोष है, सुख है, चैन है.
इंडिया बदहवास, दुखी, बेचैन है.

क्योंकि....
इंडिया को लालची, अंग्रेजों ने बसाया है....
India हटाओ भारत लाओ।।।।।
संत शिरोमणि आचार्ये श्री विद्यासागर जी महाराज के इंडिया नही भारत बोलने का कारण क्या है इस कविता मे बताया गया है
🔥इंडिया नही भारत बोलो🔥

Wednesday, 10 January 2018

This Is Called Life Shayari

"न मैं गिरा,और न मेरी
उम्मीदों के मीनार गिरे.!
पर.. लोग मुझे गिराने मे
कई बार गिरे..!!"
                  
सवाल जहर का नहीं था
            वो तो मैं पी गया,
तकलीफ लोगों को तब हुई,
    जब मैं फिर भी जी गया.

जब कोई “हाथ” और“साथ” दोनों ही छोड़ देता है,
तब “कुदरत” कोई न कोई उंगली पकड़ने वाला भेज देते है, इसी का नाम “जिदंगी” है..!!

Tuesday, 29 August 2017

Ek Shahar Aisa Ho Hindi Shayari

एक शहर ऐसा हो

कुछ तुम कहो हमसे
कुछ हम कहे तुमसे

और बातों ही में नज़रों से तुम्हें चूम लें
जाने का फिर कहीं मन ही ना हो
मानो एक पल में सारी दुनिया घूम लें

हो ऐसी दुनिया जहाँ बस दो शक्स हैं
एक वो जिससे मैं मोहब्बत करता हूँ
एक वो जिससे तुम मोहब्बत करती हो

आओ रहे उस दुनिया में दोनों मिलजुल के
जहाँ हो सिर्फ और सिर्फ आबाद मोहब्बत
जहाँ पता हो सबको ही आदाब मोहब्बत

एक ऐसा भी शहर हो
जहाँ नेता का बसर हो
लेकिन कभी ना करे सियासत में कुछ ऐसा
कि मोहब्बत को कीचड़ की एक बिंदु होना पड़े
और मोहब्बत को कभी मुस्लिम या हिन्दू होना पड़े

एक ऐसा शहर हो जहाँ सिर्फ बसता हो बचपन
मन हो तो चले जायें चाहें हो उम्र पचपन
जो बदल जायें दोस्त तो फिर से उन्हें अपना बना लें
इस उम्र में ना सही फिर उसी उम्र में सपना सजा लें

एक शहर ऐसा हो जहाँ सिर्फ ख्वाब बसते हों
जो हो ना सके पूरे वो ख्वाब भी सस्ते हों
एक गाड़ी ले जाये हमें 7 समुन्दर पार चाहें
लेकिन शहर में गाँव की ओर जाते हुए रस्ते हों

फिर हर बार की तरह हम
पत्थर मार के खजूर गिरायें
लेकिन हो एसा कि पेड़ डाट दे हमें
और ना कभी फिर खजूर गिरायें

ना जाने कब होगा ऐसा
शायद तब ही होगा एेसा
जब हों सब अमीर यहाँ
पास ना हो एक भी पैसा

Monday, 20 February 2017

Poetic Explanation Of Last Journey Of World In Hindi

किसी शायर ने अपनी अंतिम यात्रा
का क्या खूब वर्णन किया है.....

था मैं नींद में और
मुझे इतना
सजाया जा रहा था....

बड़े प्यार से
मुझे नहलाया जा रहा
था....

ना जाने
था वो कौन सा अजब खेल
मेरे घर
में....

बच्चो की तरह मुझे
कंधे पर उठाया जा रहा
था....

था पास मेरा हर अपना
उस
वक़्त....

फिर भी मैं हर किसी के
मन
से
भुलाया जा रहा था...

जो कभी देखते
भी न थे मोहब्बत की
निगाहों
से....

उनके दिल से भी प्यार मुझ
पर
लुटाया जा रहा था...

मालूम नही क्यों
हैरान था हर कोई मुझे
सोते
हुए
देख कर....

जोर-जोर से रोकर मुझे
जगाया जा रहा था...

काँप उठी
मेरी रूह वो मंज़र
देख
कर....
.
जहाँ मुझे हमेशा के
लिए
सुलाया जा रहा था....
.
मोहब्बत की
इन्तहा थी जिन दिलों में
मेरे
लिए....
.
उन्हीं दिलों के हाथों,
आज मैं जलाया जा रहा था!!!

🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂
    👌 लाजवाब लाईनें👌
🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂

मिली थी जिन्दगी
      किसी के 'काम' आने के लिए..

           पर वक्त बीत रहा है
     कागज के टुकड़े कमाने के लिए..                       
   क्या करोगे इतना पैसा कमा कर..?
ना कफन मे 'जेब' है ना कब्र मे 'अलमारी..'

       और ये मौत के फ़रिश्ते तो
           'रिश्वत' भी नही लेते...  ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✔इसे सिर्फ अपने तक ही मत रखो शेयर करके
दूसरों को भी बताओ।
➖➖➖➖➖➖➖

Saturday, 5 December 2015

Kisi ka Dil Na Dukhe

   💕🐾💕🌹🌹🐾💕🐾
     ‬स्वर्ग  का  सपना  छोड़  दो,
     नर्क   का   डर   छोड़   दो,
     कौन   जाने   क्या   पाप,
              क्या   पुण्य,
                   बस....
    किसी   का   दिल   न   दुखे
    अपने   स्वार्थ   के   लिए,
               बाकी   सब
  कुदरत   पर   छोड़   दो....
💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾💕