Wednesday, 10 January 2018

This Is Called Life Shayari

"न मैं गिरा,और न मेरी
उम्मीदों के मीनार गिरे.!
पर.. लोग मुझे गिराने मे
कई बार गिरे..!!"
                  
सवाल जहर का नहीं था
            वो तो मैं पी गया,
तकलीफ लोगों को तब हुई,
    जब मैं फिर भी जी गया.

जब कोई “हाथ” और“साथ” दोनों ही छोड़ देता है,
तब “कुदरत” कोई न कोई उंगली पकड़ने वाला भेज देते है, इसी का नाम “जिदंगी” है..!!

No comments:

Post a Comment