Sunday 9 October 2016

Uttar Pradesh's First Fully Digital Primary School In Village Itayla Mafi District Sambhal

मित्रो आज हम आपको विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर एक बार पुनः आदर्श परिवर्तन के साथ मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से बेसिक शिक्षा के उस अनमोल रत्न से परिचित करवा रहे हैं जो शिक्षा के प्रति समर्पण के प्रतीक पुरुष हैं। आपने अपनी विद्यालय के प्रति समर्पित लगन से ऐसा चमत्कार कर दिखाया जो हम सामान्य शिक्षक के लिए स्वप्न के समान है। आपने जब विद्यालय में शिक्षक के रूप में सेवाएं शुरू की तब मात्र 15 से 20 बच्चों की उपस्थिति के साथ टूटे-फूटे कक्षा कक्ष थे। विद्यालय परिसर में गाँव वालों का वर्षों से पूर्ण विकसित अघोषित पशुशाला और बैलगाड़ियों का स्टेशन था। इस बैलगाड़यों के स्टेशन और अघोषित अतिक्रमण करने वाली पशुशाला को हटाने की बात कहने पर विद्रोही स्वभाव, सरकारियत सोच और नियत के साथ बेसिक शिक्षा की पूर्व धारित धारणा को लेकर आप पर चारों ओर से हतोत्साहित और भयभीत करने का असफल दुश्चक्र भी आक्रमण करता रहा है।
Primary School Itayla Mafi Block Asmoli District Sambhal
Primary School Itayla Mafi / प्राथमिक विद्यालय इटायला माफ़ी
लेकिन शिक्षा के प्रति समर्पण, लगन और राष्ट्र भक्ति पूर्ण सकारात्मक तथा मानवतावादी सोच के आगे, बिना विभागीय सहयोग के, एफ आई आर और पुलिस प्रशासन की कानूनी सहायता से एवरेस्ट चोटी की चढ़ाई के समान समस्त चुनौतियों का अन्त कर आज एक विकसित, सुसज्जित, प्रगतिशील, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण से युक्त, 250 बच्चों की उपस्थिति से चहकते विद्यालय के प्रधानाध्यापक के रूप में हमारे सम्मानित भाई श्री कपिल मलिक जी प्राथमिक विद्यालय इटायला माफ़ी, ब्लॉक- असमोली, जनपद- सम्भल में कार्यरत हैं। आपकी उपलब्धियों की सराहना लिखने के लिए आज हमारी लेखनी पीछे छूटती नज़र आ रही है फिर हम आप सब की प्रेरणा स्वरूप लिखने का प्रयास कर रहे हैं। जिसे आप नीचे दिए गये बिन्दुओं में भी देख सकते हैं।
उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ-
1- 150 गमलों में खुशबू बिखेरते पौधों की श्रृंखला तथा लगभग इतने ही छायादार और फलदार वृक्षों से सुसज्जित खूबसूरत विद्यालय परिवेश।
2- पारदर्शी खिड़कियों, हवा, प्रकाश एवं सुन्दर और उपयोगी टी एल एम से सुसज्जित कक्षा कक्ष।
3- विद्यालय में समरसेबिल पम्प द्वारा स्वच्छ पानी की व्यवस्था।
4- सोलर पैनल द्वारा विद्युत व्यवस्था।
5- विद्यालय में नियमानुसार समितियों की बैठक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जनसहभागिता के साथ धूमधाम से उत्सव।
5- सुसज्जित प्रार्थना स्थल पर दैनिक प्रार्थना, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत कम्प्यूटरीकृत बोर्ड पर अंकित।
6- विद्यालय में कम्प्यूटर आधारित शिक्षा और टी एल एम का उपयोग।
7- टाई, बैल्ट, वैज, बैग और एक जैसे स्वेटरों से सुसज्जित छात्र तथा मेधावी बच्चों को और 100% उपस्थिति वाले बच्चों को स्टार ऑफ द क्लास के रूप में सम्मानित करना।
8- अपनी लगन और समर्पण के प्रमाणपत्र के रूप में उपस्थिति के लिए बायोमैट्रिक मशीन लगने का तैयारी।
आदि अनेकों उपलब्धियों का कारवां अभी तो अनवरत आगे की ओर अग्रसर है। जो वर्षों में नहीं महीनों में कुछ नया करने के लिए हमें भी प्रेरित करता है।
अभी तक जहाँ बेसिक शिक्षा में कमाने खाने और खज़ाने का माहौल बना रहा है। वहीं ऐसे आदर्श शिक्षक हम सब के सम्मान के प्रतीक के रूप में, बेसिक शिक्षा में सकारात्मक सोच की नयी रोशनी का दर्शन कराते है। अतः हम सब मिशन शिक्षण संवाद की ओर से शिक्षा एवं शिक्षक के हित और सम्मान की रक्षा के लिए समर्पित भाई श्री कपिल मलिक जी एवं विद्यालय परिवार को सतत प्रगति और उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बहुत बहुत शुभकामनाएं!
मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा विभाग के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण और अपना कर्तव्य मानते हैं तो इस मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से शिक्षा एवं शिक्षक के हित और सम्मान की रक्षा के लिए हाथ से हाथ मिला कर अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने में सहयोगी बनें और शिक्षक धर्म का पालन करें। हमें विश्वास है कि अगर आप लोग हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सबेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--
हम सब हाथ से हाथ मिलायें।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।
> स्कूल में हरे भरे बगीचों द्वारा हरियाली का विषेश प्रबंध किया गया है !
Garden Of Primary School Itayla Mafi
Garden Of Primary School Itayla Mafi
 > स्कूल प्रागण में रास्तों को रंग बिरंगी interlocking tiles का प्रयोग करके खूबसूरत बनाया गया है !
Beautiful Way Of Primary School Itayla Mafi
Beautiful Way Of Primary School Itayla Mafi
> स्कूल भवन boundary wall के अन्दर है और चारों ओर
interlocking tiles से फ्लोरिंग कि गयी है !
Beautiful Look Of Primary School Itayla Mafi
Beautiful Look Of Primary School Itayla Mafi
> स्कूल कि कक्षाएं चार्ट और wall painting से सजाई गयी हैं और bench व table भी हैं !
Beautiful Classroom Of Primary School Itayla Mafi
Beautiful Classroom Of Primary School Itayla Mafi
> स्कूल की रसोई ( kitchen ) भी किसी अच्छे आधुनिक घर से कम नहीं है !
Beautiful Kitchen Of Primary School Itayla Mafi
Beautiful Kitchen Of Primary School Itayla Mafi
> स्कूल के principal room में दीवारों पर महापुरुषों के चित्रों को लगाया गया है, साथ ही स्कूल में cctv cameras का भी प्रबंध है !
CCTV Surveillance In Primary School Itayla Mafi
CCTV Surveillance In Primary School Itayla Mafi

Principal Room Of Primary School Itayla Mafi
Principal Room Of Primary School Itayla Mafi
Mr. Kapil Malik Principal Of Primary School Itayla Mafi
Mr. Kapil Malik Principal Of Primary School Itayla Mafi
सभार- www.facebook.com/shikshansamvad/ की वाल से लिया गया है !

4 comments:

  1. Please Kapil Sir if possible share your contact no. to 9455443554 (Anurag from IIT-BHU Varanasi)

    ReplyDelete
  2. Kapil Sir i m very very proud of you and please give contact mobile no. To discuss spreed your idea in my village. Kindly contact me my no. Is this 9811499497.

    ReplyDelete
  3. Dear Sir I am proud of you, for better education, and excellent changes, now from ur appreciation m going to take over 5 primary schools to create same atmosphere by Our NGO yuwa sankalp jan sewa sanstha lucknow up
    Kindly help us and support plz share ur contact no. 9918462888

    ReplyDelete