Showing posts with label Diwali Status. Show all posts
Showing posts with label Diwali Status. Show all posts

Sunday, 8 October 2017

Funny Joke On Diwali / दिवाली पर मजेदार जोक

जो लड़के लड़कियों के नाम से id
चला रहे ह उनको करवांचौथ की
एडवांस शुभकामनाएं
.
सदा सुहागिन रहो कमीनो ।
.
😹😹😹😹😹😹😹
भारत मै छोरिया की संख्या 35 करोड़ है

और फेसबुक पै 56 करोड़ है

सुधर जाओ रे! 😎😂

Saturday, 7 October 2017

An Appeal Before Diwali / दीवाली पर एक मजेदार अपील

दीपावली के पहले छोटी सी अपील

सालभर एयर कंडिशन्ड रूम में
बैठकर ओजोन लेयर की ऐसी तैसी
करने वाले कृपया दीपावली पर
आतिशबाजी न करने की सलाह न दें..

मिडिया और पर्यावरण के रखवालो
को पर्यावरण बचाने की याद सभी
हिन्दू त्यौहारो पर ही आती है|

जम के पटाखे छुड़ाइये, दिवाली है,
कोई "मुशर्रफ" का अंतिम संस्कार
नही है जो मातम मनाएं, बाकि के
364 दिन है पर्यावरण के लिए
.
सभी ज्ञानचंद रायचंद. खामोश रहे।
😡

बम पटाखे का आनंद लीजिये। .....

इससे डेंगू
चिकनगुनिया के मच्छर मरेंगे यह स्वास्थ्य
वर्धक है

जिसे प्रदुषण की बहुत
चिंता है .....

वो सबसे पहले अपनी गाडी बेचे और
साइकिल का इस्तेमाल करे !
😜😜✨💥✨💥

Tuesday, 3 October 2017

Diwali Firecracker Making Tips / दीवाली पर घर पे ही पटाखे बनाने की विधि

दिवाली में घर में ही बम बनाये और चीन के पटाके का बहिष्कार करे....
.
.
.
.
.
.
.
बम बनाने की जरुरी सामग्री-


1. मूली के पराठे
2. जलजीरा
3. हींग
4. लहसन की चटनी...

नोट- खाने के बाद पानी न पिए..!!

लहसुन की चटनी की मात्रा दुगनी करने से rocket बन सकता है....परन्तु ध्यान रखें कि ऐसे समय ज़मीन पर लेटे नहीं अथवा चकरी या अनार बन सकता है!!!!

Friday, 20 November 2015

The Power Of Hope / आशा और उम्मीद की शक्ति


रात का समय था, चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ था, नज़दीक ही एक कमरे में चार मोमबत्तियां जल
रही थीं। एकांत पा कर आज वे एक दूसरे से दिल की बात कर रही थीं।

>पहली मोमबत्ती बोली.... "मैं शांति हूँ", पर मुझे लगता है कि अब इस दुनिया को मेरी ज़रुरत नहीं है, हर तरफ
आपाधापी और लूट-मार मची हुई है, मैं यहाँ अब और नहीं रह सकती....।”
और ऐसा कहते हुए, 
कुछ देर में वो मोमबत्ती बुझ गयी।

>दूसरी मोमबत्ती बोली.... "मैं विश्वास हूँ, और मुझे लगता है झूठ और फरेब के बीच मेरी भी यहाँ कोई ज़रुरत
नहीं है, मैं भी यहाँ से जा रही हूँ ....”, और दूसरी मोमबत्ती भी बुझ गयी।

>तीसरी मोमबत्ती भी दुखी होते हुए बोली.... "मैं प्रेम हूँ, मेरे पास जलते रहने की ताकत है, पर आज हर कोई इतना व्यस्त है कि मेरे लिए किसी के पास वक्त ही नहीं, दूसरों से तो दूर, लोग अपनों से भी प्रेम करना भूलते जा रहे हैं, मैं ये सब और नहीं सह सकती मैं भी इस दुनिया से जा रही हूँ....” और ऐसा कहते हुए तीसरी मोमबत्ती भी बुझ गयी।