✍ एक बार राधा जी ने कृष्णा से पूछा-
गुस्सा क्या है.?
✍ बहुत खुबसूरत जवाब मिला-
किसी की गलती की सजा
खुद को देना.!
✍ एक बार राधा ने कृष्णा से पूछा-
दोस्त और प्यार में क्या
फर्क होता है.?
✍ कृष्णा हंस कर बोले-
प्यार सोना है..
और दोस्त हीरा..
सोना टूट कर दुबारा बन सकता है..
मगर हीरा नहीं.!
✍ एक बार राधा जी ने कृष्णा से पूछा-
मैं कहाँ कहाँ हूँ.?
✍ कृष्णा ने कहा-
तुम मेरे दिल में..
साँस में..
जिगर में..
धड़कन में..
तन में..
मन में..
हर जगह हो.!
✍ फिर राधा जी ने पूछा-
मैं कहाँ नहीं हूँ.?
✍ तो कृष्णा ने कहा
मेरी किस्मत में..!
✍ राधा ने श्री कृष्णा से पूछा-
प्यार का असली मतलब क्या
होता है.?
✍ श्री कृष्णा ने हंस कर कहा-
जहाँ मतलब होता है..
वहां प्यार ही कहाँ होता है..!
✍ एक बार राधा ने कृष्णा से पूछा-
आपने मुझे प्रेम किया..
लेकिन शादी रुकमणी से की..
ऐसा क्यों.?
✍ कृष्णा ने हँसते हुए कहा- राधे !
शादी में दो लोग चाहिए....
और हम तो एक हैं....
😀😀😃😃
✍ ये special smile है,
इसे आप उन लोगों को
send kro जिन्हें आप
कभी उदास नहीं देखना चाहते ।
मैंने तो कर दिया ।
अब आपकी मर्जी....🙏😀
No comments:
Post a Comment