Thursday, 5 November 2015

True Friendship Of A True Friend / सच्चे दोस्त की सच्ची दोस्ती

एक दोस्त के साथ मेरा झगड़ा हो
गया..
मुझे गुस्सा आया और मैंने उसका
नम्बर मोबाइल से डिलीट कर दिया..
पर उस दोस्त ने कुछ समय बाद मेरे
बीमार होने पर मेसेज भेजा....
"दोस्त कैसे हो? तबीयत का ध्यान
रखना"
मेरे पास नम्बर नहीं था..
मैने सोचा और उस नम्बर पर
मेसेज किया..
I am fine !
Who are you?
तुरंत उसका फोन आया,
और मुझ पर गुस्सा करने लगा..
क्या बे, तुझे हाउ (How) का स्पेलिंग
ठीक से लिखना नहीं आता क्या?
How की जगह Who टाइप किया..
ठीक हो जा फिर तुझे English
सिखाता हूँ,
मैं सोचने लगा कि कितनी बड़ी
Mistake हो गई..
दोस्ती एेसे तोड़ी नहीं जाती
दोस्त एेसे नाराज भी नही होते
जो सच्चे दोस्त होते हैं..
वो गलत मेसेज का भी
अच्छा मतलब निकाल लेते हैं.....
-------------------------------------------------------------------------
Labels : Happy Friendship, Friends Forever, True Friend, Friend in Need is a Friend Indeed

No comments:

Post a Comment