Thursday, 5 November 2015

Heart Touching Story Of Friendship दिल को छू लेने वाली दोस्ती की कहानी

EK KAHANI.... दोस्तों पढ़ना ज़रूर आपके दिल को छू जायेगी ये पोस्ट....
He : hi ! कैसी हैं ?
She : बहुत बुरी,
मूड ख़राब है....
माँ बाप के वही पैसो को लेकर रोज के झगड़े....
He : आज किस बात पर हुआ ?
She : मेरी कॉलेज फीस को लेकर....
काश! मैं घर के खर्चो में उनकी कुछ मदद कर पाती..
He : अभी तू इस लायक नही हुई हैं,
अभी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे क्योंकि बस यही तेरे काम आने वाली है आगे..
जब एक दिन तू कुछ बन जायेगी तब उनकी मदद कर पायेगी..
और रही कॉलेज की फीस की बात वो तू मुझसे उधार ले ले..
She : नही यार पहले से ही तुझसे बहुत ले चुकी हूँ....
वही दे पाना मुश्किल हैं अभी तो....
He : कोई नही जब कमाने लगेगी तब दे देना....
और वैसे ये बता तेरा रिलेशनशिप कैसा चल रहा हैं?
She : बहुत बुरा,
उसे मेरे फसबूक पर फ़ोटो पोस्ट करने में भी परेशानी है....
He : हम्म समय लगेगा जब वो तुझे जानने लगेगा
और तुझ पर Trust भी करने लगेगा
She :जितना तू जानता हैं उतना ?
He : उतना तो कोई कभी नही जान सकता..
और ना जान पाएगा..
She : ह्म्म्म चल थैंक्स मेरा मूड ठीक करने के लिये,
अब सोऊँगी चैन से गुड़ नाईट....
He : Good Night....
अगले दिन लड़की उस लड़के के घर कॉल करती हैं और उसक लड़के की मम्मी फ़ोन उठती है..!!
She : आंटी, वो कहाँ है?
आंटी(फुट कर रोते हुए) :
बेटा उसे पिछले दो दिनों से बहुत तेज बुखार था
डॉक्टर ने उसे आराम के लिए बोला था
पर वो रात भर सोया नही शायद....
सुबह जब में उसके रूम में गई तो वो बेहोश पडा था,
अभी उसे हॉस्पिटल में एडमिट किया है..
लड़की जल्दी से फ़ोन काट कर हॉस्पिटल के लिए निकलती है..
रास्ते में रोते हुए सोचती है
"पूरी रात मुझसे बात करता रहा और मुझे कुछ भी नही बताया"
वह अस्पताल पहुच कर उस कमरे की तरफ दौड़ती है
जहां पर वो एडमिट था..
She: " Stupid, गधे, नालायक !
तूने बताया क्यों नही की तुझे इतना तेज बुखार था कल रात ".
He
( कुछ समय तक चुप रहने के बाद बोलता है):
तू भी तो कितना sad थी ना....
She :
तू पागल है सच में कोई इतना करता है
क्या किसी के लिए?
(और रोना सुरु कर देती है).
He : करता है ना, मैं करता हूँ अपनी Best Friend से..
.
दोस्तों कुछ रिश्ते प्यार से भी बढ़कर होते हैं,
और ये रिश्ते एक लड़का और लड़की के बीच भी
पनप सकते हैं! ये रिश्ते होते है Feeling और Soul के
जो कभी कभी प्यार से भी आगे निकल जाते हैं !

खुश किस्मत होते हैं वो लोग
जिन्हें ऐसे दोस्त मिलते हैं
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी हमे जरूर बताएं
और शेयर करके अपने सभी दोस्तों को भी पढ़वाएं।
.
धन्यवाद

No comments:

Post a Comment