Showing posts with label Sarcasm. Show all posts
Showing posts with label Sarcasm. Show all posts

Thursday, 30 June 2016

Law And Order In BJP Rule

विभिन्न पत्रकारो ओर न्यूज पेपर की नज़र से हिंदुस्तान में सबसे ज़्यादा बलात्कार....
मध्य प्रदेश में होता है,
शराब की तस्करी गुजरात में,
ड्रग्स की तस्करी पंजाब में,
किसान आत्महत्या महाराष्ट्र में,
आदिवासियों का शोषण छत्तीसगढ़ में और दलितों से ज़्यादतीयां राजस्थान में।
इन सारे राज़्यों में बीजेपी की सरकार है फिर भी अगर अमित शाह ये कहे की यूपी में हमारी सरकार बनी तो 24 घण्टे में कानून व्यवस्था सही कर देंगे....
तो अपने आप ही इंसान सोचने लगता है-
What a Joke😀😀

Saturday, 5 December 2015

American Vs Indian Relationship Comparison

AMERICAN RELATIONSHIP
_________________________
1st day = Date
2nd day = Hug
3rd day = Hug again
4th day = Kiss
5th day = Long kiss
6th day = Sex
_____________________________
INDIA RELATIONSHIP
1st day = Chicken Slice & Coca Cola
2nd day = Chicken & bread
3rd day = Pizza Inn
4th day = Agree
5th day = Date
6th day = Tried to hug but failed....
7th day = Hug
8th day = Tried to kiss but failed....
9th day = Kiss
10th day = Long kiss
11th day = Tried to have sex but failed....
12th day = Tried to have sex but failed....
13th day = Tried to have sex but failed....
14th day = RAPE!!!!!


Friday, 4 December 2015

It Happens Only In India Funny Sayings

In other countries Dogs are known as Dogs..

But in India....

Dogs are known as....
"देख तेरा भाई जा रहा हैं....!"
😜😂😜

Thursday, 3 December 2015

Sanskrik Kalyug Funny Sarcasm

इतना संस्कारिक कलयुग
आ गया है कि-
लड़की कि विदाई के वक्त
माँ-बाप से ज्यादा
तो
मोहल्ले के लड़के
रो देते हैं....
😝😂

Reality Of Today's Doctors - A Very Scary Sarcasm

एक डॉक्टर ने अपने मरीज से कहा - 'चिंता की कोई बात नहीं है, मामूली चोट है।'
फिर उसकी नजर मरीज के ब्रांडेड शूज और कपड़ो पर पड़ी।
देखते ही डॉक्टर तुरंत बोला-
 'लेकिन फिर भी सेफ साइड के लिए एक MRI करवा ही लो !!

Sunday, 29 November 2015

Sarcasm On Modern Corporate Culture

     दो वर्ष तक नौकरी करने के बाद एक व्यक्ति को समझ में आया कि इन दो सालों में ना कोई प्रमोशन, नाट्रांसफ़र, ना कोई तनख्वाह वृद्धि, और कम्पनी इस बारे में कुछ नहीं कर रही है। उसने फैसला किया कि वह HR मैनेजर से मिलेगा और अपनी बात रखेगा....
लंच टाईम में वह HR मैनेजर से मिला और उसने अपनी समस्या  रखी....
HR मैनेजर बोला.. "मिस्टर तुमने इस कम्पनी में एक दिन भी काम नहीं किया है....!"
कर्मचारी भौंचक्का हो गया और बोला - "ऐसा कैसे....?  पिछले दो वर्ष से मैं यहाँ काम कर रहा हूँ....!"
HR मैनेजर बोला - देखो मैं समझाता हूँ....
मैनेजर - एक साल में कितने दिन होते हैं ?
कर्मचारी - 365 या 366
मैनेजर - एक दिन में कितने घंटे होते हैं ?
कर्मचारी - 24 घंटे।
मैनेजर - तुम दिन में कितने घंटे काम करते हो ?
कर्मचारी - सुबह 8.00 से शाम 4.00 तक, मतलब आठ घंटे।
मैनेजर - मतलब दिन का कितना भाग तुम काम करते हो ?