Thursday, 3 December 2015

Doctor And Major Surgery

एक बुज़ुर्ग ऑपरेशन टेबल पर लेटे थे।
मेजर ऑपरेशन होने वाला था और ऑपरेशन उनका दामाद करने वाला
था।
जब दामाद सर्जन OT में आया तो बुज़ुर्ग ने बड़े प्यार से उसका हाथ
पकड़ के कहा कि - "बेटा मैं जानता
हूँ तुम मुझे कुछ नहीं होने दोगे,
पर अगर मुझे कुछ अनहोनी हो गयी
तो तुम्हारी सास तुम्हारे साथ ही रहेगी
उसका ध्यान रखना "
ऑपरेशन बहुत सफल रहा....!

No comments:

Post a Comment