*1.* यह व्यक्ति 4 साल पहले तक *GST* के नुक्सान बता रहा था अब लाभ बता कर नाच रहा है।
*2.* कुछ समय पहले तक यह व्यक्ति *आधार_कार्ड* को देश के लिए खतरा बता रहा था, अब आधार कार्ड को लेकर नाच रहा है।
*3.* यह व्यक्ति 8 साल पहले *मनरेगा* को कांग्रेस की विफलताओं का प्रतीक बता रहा था अब देश हित में बता रहा है।
*4.* यह व्यक्ति 5 साल पहले तक एक के बदले 10 सर काटने की बात करता था और पाकिस्तान की ईंट से ईंट बजाने जा रहा था अब दुश्मन की माँ का पैर छूकर केक खा रहा है।
*5.* यह व्यक्ति पहले तक अविवाहित हुआ करता था अब *विवाहित* हो चुका है।
*6.* यह व्यक्ति 5 साल पहले सत्ता में आने के बाद *धारा_370* को ख़त्म करने की बात कर रहा था अब इसको सांप सूंघ गया है। उलटा अलगावादियों के साथ सरकार सरकार खेल रहा है।
*7.* यह व्यक्ति *FDI* को देश के लिए अपघात बता रहा था अब इसके फायदे गिना रहा है।
*8.* ये व्यक्ति प्रधानमंत्री बनने पर *राम मंदिर* और *100 स्मार्ट सिटी* बनाने की बात करता था। इसने एक गांव भी गोद लिया था। हुआ क्या - घण्टा ?
*9.* यह व्यक्ति जो खुद बता चुका है की उसने स्कूल तक शिक्षा ली है आज दिल्ली विश्वविद्यालय की बीए डिग्री दिखा रहा है और MA की भी डिग्री दिखा रहा है।
*10.* इस बहुरुपिए व्यक्ति का पहले *बीफ एक्सपोर्ट* के कारण कलेजा रोता था, पिंक रेवोल्यूशन पर चिंता व्यक्त करता था। अब खुद बीफ कंपनियों से चंदा ले रहा है और भारत बीफ एक्सपोर्ट में नंबर एक के पायदान पर है और इसकी पार्टी लुंगी डांस कर रही है।
*11.* यह व्यक्ति *रुपया डॉलर* के मुकाबले गिरने पर फड़फड़ाता था और 1 डॉलर 40 रुपये पर लाने वाला था अब उसको साँप सूंघ गया है।
*12.* इस व्यक्ति ने प्रधानमंत्री बनने पर किसान को लागत पर 50% फसल पर दाम देने का वादा किया था ।
*13.* इसी व्यक्ति ने प्रति वर्ष 2 करोड़ रोजगार सृजन का वायदा किया था ।
*14.* इस व्यक्ति ने खुद को *OBC* बताते हुए वोट माँगा था, और अब पिछड़े वर्ग और दलित समुदाय के लिए तमाम आरक्षण धीरे धीरे समाप्त कर रहा है। मंडल कमीशन को निरस्त करने का कानून बना रहा है।
*15.* ये व्यक्ति *शिक्षा के प्रसार* का बात करता था, अब जेएनयू दिल्ली विश्वविद्यालय में आधी सीटें ख़त्म कर दिया और आईआईटी जैसे सरकारी शिक्षण संस्थाओं में 20 गुणा फीस बढ़ा दिया है।
*16.* यह व्यक्ति पहले खुद की बेहद साधारण और सादगी का प्रतीक कहता था, और अब रोज दिन में चार बार कपड़ा बदलता है और 10 लाख का सूट पहनता है।
*17.* इसी व्यक्ति ने विदेश से काला धन लेकर प्रति व्यक्ति 15 लाख रुपये देने का वायदा किया था, अब इसे 'जुमला' कह रहा है।
*18.* इस दोगले व्यक्ति ने *"कांग्रेस मुक्त भारत"* का नारा दिया और फिर तमाम कांग्रेसियों और दूसरी पार्टी के भ्रष्ट नेता को अपनी पार्टी में शामिल कर नाँच रहा है ।
*19.* इस व्यक्ति ने अडवाणी जी को गुरु कहा और अब अडवाणी जी का राजनीति पर फुल स्टॉप लगा दिया है।
*20.* ये व्यक्ति नोटबंदी, GST, सर्जिकल स्ट्राइक, चीन और पाकिस्तान की युद्ध की धमकियों आदि पर रोज झूठ बोल रहा है।
*21.* ये व्यक्ति कांग्रेस सरकार की 24 योजनाओं को नया नाम देकर वाहवाही लूट लेता है और कांग्रेस को कहता है 60 साल में देश के लिए कुछ नही किया है ।
अन्य कई मुद्दों पर थूक कर, यू टर्न ले लिया है और बोलता था की 56 इंच का सीना है मेरा
ना खाऊंगा ना खाने दुँगा कॉर्पोरेट, खास तौर से अम्बानी और अडानी को देश बेच रहा है।
मूर्खभक्त और अन्धभक्त जानते सब है मानते नही है । शर्म करो देश से और अपने देशवासियों से प्यार करो इन जैसे दोगले चरित्र जैसे लोगो से नही ।😂
No comments:
Post a Comment