Sunday, 1 October 2017

In Search Of Ideal Way In Hindi

"हम एक आदर्श रास्ते की खोज में दिनोदिन इन्तजार करते रहते हैं कि शायद वह अब मिलेगा मगर हम भूल जाते हैं कि रास्ते चलने के लिए बनाये जाते हैं, इन्तजार के लिए नहीं।"

जो हो गया, उसे सोचा नही करते,
जो मिल गया, उसे खोया नही करते,
हासिल उन्हें होती है सफलता,
जो वक़्त ओर हालात पर रोया नही करते,

जो सोचते है मेरे साथ ऐसी समस्या मेरे साथ वैसी समस्या....

किसी ने कहा है समस्या ओर असफलता ही सफलता है।

No comments:

Post a Comment