एक चरसी संत की कथा में एक लड़की खड़ी हो गई।
चेहरे पर झलकता आक्रोश....
संत ने पूछा- बोलो बेटी क्या बात है?
लड़की ने कहा- महाराज हमारे समाज में लड़कों को हर प्रकार की आजादी होती है।
वह कुछ भी करे, कहीं भी जाए उस पर कोई खास टोका टाकी नहीं होती।
इसके विपरीत लड़कियों को बात बात पर टोका जाता है।
यह मत करो, यहाँ मत जाओ, घर जल्दी आ जाओ आदि।😔
संत ने चिलम का एक सुट्टा लगाया फिर मुस्कुराए और कहा..😊😊
किसी दिन कोई कांड कर देगा ना भैंण की लवडी, सब बकवास भूल जाएगी।
पूरी सभा में चुप्पी छा गई।
😜😁
No comments:
Post a Comment