Sunday, 8 October 2017

Hai Dil Hi Mera Ye / है दिल ही मेरा ये

है दिल ही मेरा ये, समुन्दर न कोई
यूँ झाँके मेरे दिल के अंदर न कोई
बड़ी मुद्दतों से निहारा था दिल को
बड़ी शिद्दतों से सँवारा था दिल को
न झोंका है, ना दिल में बवंडर है कोई
यूँ झाँके मेरे दिल के अंदर न कोई
उठेंगी नहीं आसमाँ तक ये बाँहें
क्या आंकेंगी दूरी को मेरी निगाहें
ये दिल की ज़मीं है, न खंडहर ये कोई
यूँ झाँके मेरे दिल के अंदर न कोई
कभी जी रहे थे दुआओं तले हम
न जाने मिले क्यों ग़मों से गले हम
यूँ हारे से हैं हम, सिकंदर न कोई
यूँ झाँके मेरे दिलके अंदर न कोई
है दिल ही मेरा ये, समुन्दर न कोई
यूँ झाँके मेरे दिल के अंदर न कोई

No comments:

Post a Comment