कुरान में अल्लाह के इंसानियत पर 99 सीधे हुक्म....
1- बदज़ुबानी से बचो (3:159)
2- गुस्से को पी जाओ (3:134)
3- दूसरों के साथ भलाई करो (4:36)
4- घमंड से बचो (7:13)
5- दूसरों की गलतियाँ माफ करो (7:199)
6- लोगों से नरमी से बात करो (20:44)
7- अपनी आवाज़ नीची रखों (31:19)
8- दूसरों का मज़ाक कभी न उड़ाओ (49:11)
9- वालदैन (माँ-बाप) की इज़्ज़त और उनकी फरमानबरदारी करो (17:23)
10- वालदैन (माँ-बाप) की बेअदबी से बचो और उनके सामने उफ़ तक न कहो (17:23)
11- इजाज़त के बिना किसी के कमरे मे (निजी कक्ष) में दाख़िल न हो (24:58)
12- आपस में क़र्ज़ के मामलात लिख लिया करो (2:282)
13- किसी की अंधी तक़लीद मत करो (2:170)
14- अगर कोई तंगी मे है तो उसे कर्ज़ उतारने में राहत दो (2:280)
15- ब्याज कभी मत खाओ (2:275)
16- रिश्वत कभी मत खाओ (2:188)
17- वादों को हमेशा पूरा करो (2:177)
18- आपस में भरोसा क़ायम रखें (2:283)
19- सच और झूठ को आपस में कभी न मिलाओ (2:42)
20- लोगों के बीच इंसाफ से फैसला करो (4:58)
21- इंसाफ पर मज़बूती से जम जाओ (4:135)
22- मरने के बाद हर शख्स की दोलत उसके क़रीबी रिश्तेदारों में बाँट दो (4:7)
23- औरतों का भी विरासत में हक है (4:7)
24- यतीमों का माल नाहक मत खाओ (4:10)
25- यतीमों का हमेशा ख़याल रखो (2:220)
26- एक दूसरे का माल नाजायज़ तरीक़े से कभी मत खाओ (4:29)
27- किसी के झगड़े के मामले में लोगों के बीच सुलह कराओ (49:9)
28- बदगुमानी से बचो (49:12)
29- गवाही को मत छुपाओ (2:283)
30- एक दूसरे के भेद न टटोला करो और किसी की चुगली मत करो (49:12)
31- अपने माल में से ख़ैरात करो (57:7)
32- मिसकीन गरीबों को खिलाने की तरग़ीब दो (107:3)
33- ज़रूरतमंद को तलाश कर उनकी मदद करो (2:273)
34- कंजूसी और फिज़ूल ख़र्ची से बचा करो (17:29)
35. अपनी ख़ैरात लोगों को दिखा कर और एहसान जताकर बर्बाद मत करो (2:264)
36- मेहमानों की इज़्ज़त करो (51:26)
37- भलाई पर ख़ुद अमल करने के बाद दूसरों को बढ़ावा दो (2:44)
38- ज़मीन पर फसाद मत करो (2:60)
39- लोगों को मस्जिदों में अल्लाह के ज़िक्र से मत रोको (2:114)
40- सिर्फ उन से लड़ो जो तुम से लड़ें (2:190)
41- जंग के आदाब का ख़याल रखना (2:191)
42- जंग के दौरान पीठ मत फेरना (8:15)
43- दीन में कोई ज़बरदस्ती नहीं (2:256)
44- सभी पैग़म्बरों पर इमान लाओ (2:285)
45- हालत माहवारी में औरतों के साथ संभोग न करो (2:222)
46- माँ बच्चों को दो साल तक दूध पिलाएँ (2:233)
47- ख़बरदार, ज़िना के पास किसी सूरत में नहीं जाना (17:32)
48- हुक्मरानो को ख़ूबीे देखकर चुना करो (2:247)
49- किसी पर उसकी ताक़त से ज़्यादा बोझ मत डालो (2:286)
50- आपस में फूट कभी मत डालो (3:103)
51- दुनिया की तखलीक चमत्कार पर गहरी चिन्ता करो (3:191)
52- मर्दों और औरतों को आमाल का सिला बराबर मिलेगा (3:195)
53- ख़ून के रिश्तों में शादी मत करो (4:23)
54- मर्द परिवार का हुक़्मरान है (4:34)
55- हसद और कंजूसी मत करो (4:37)
56- हसद मत करो (4:54)
57- एक दूसरे का क़त्ल मत करो (4:92)
58- अमानत में ख़यानत करने वालों के हिमायती मत बनो (4:105)
59- गुनाह और ज़ुल्म व ज़यादती में मदद मत करो (5:2)
60- नेकी और भलाई में सहयोग करो (5:2)
61- अक्सरियत (बहुमत) मे होना सच्चाई का सबूत नहीं (6:116)
62- इंसाफ पर क़ायम रहो (5:8)
63- जुर्म की सज़ा मिसाली तौर में दो (5:38)
64- गुनाह और बुराई आमालियों के ख़िलाफ भरपूर जद्दो जहद करो (5:63)
65- मुर्दा जानवर, खून, सूअर का मांस निषेध हैं (5:3)
66- शराब और नशीली दवाओं से ख़बरदार (5:90)
67- जुआ कभी मत खेलो (5:90)
68- दूसरों के देवताओं को कभी बुरा मत कहो (6:108)
69- लोगों को धोखा देने के लिये नाप तौल में कमी मत करो (6:152)
70- ख़ूब खाओ पियो लेकिन हद पार न करो (7:31)
71- मस्जिदों में इबादत के वक्त अच्छे कपड़े पहनें (7:31)
72- जो तुमसे मदद और हिफाज़त और पनाह के तलबगार हो, उसकी मदद और हिफ़ाज़त करो (9:6)
73- पाक़ी चुना करो (9:108)
74- अल्लाह की रहमत से कभी निराश मत होना (12:87)
75- अज्ञानता और जिहालत के कारण किए गए बुरे काम और गुनाह अल्लाह माफ कर देगा (16:119)
76- लोगों को अल्लाह की तरफ़ हिक़मत और नसीहत के साथ बुलाओ (16:125)
77- कोई किसी दूसरे के गुनाहों का बोझ नहीं उठाएगा (17:15)
78- मिसकीनी और ग़रीबी के डर से बच्चों की हत्या कभी मत करो (17:31)
79- जिस बात का इल्म न हो उसके पीछे मत पड़ो। (17:36)
80- निराधार और अनजाने कामों से परहेज़ करो (23:3)
81- दूसरों के घरों में बिला इजाज़त मत दाखिल हो (24:27)
82- जो अल्लाह में यक़ीन रखते हैं, अल्लाह उनकी हिफाज़त करेगा (24:55)
83- ज़मीन पर आराम और सुकून से चलो (25:63)
84- अपनी दुनियावी ज़िन्दगी को अनदेखा मत करो (28:77)
85- अल्लाह के साथ किसी और को मत पुकारो (28:88)
86- समलैंगिकता से हमेशा बचा करो (29:29)
87- अच्छे कामों की नसीहत और बुरे कामों की मुमानत करो (31:17)
88- ज़मीन पर शेखी और अहंकार से इतरा कर मत चलो (31:18)
89- औरतें अपने बनाओ श्रृंगार पर तकब्बुर (घमंड) न करें (33:33)
90- अल्लाह सभी गुनाहों को माफ कर देगा सिवाय शिर्क के (39:53)
91- अल्लाह की रहमत से मायूस मत हो (39:53)
92- बुराई को, भलाई से दफा करो (41:34)
93- सलाह लेकर अपने काम अंजाम दो (42:38)
94- तुमसे ज़्यादा इज़्ज़त वाला वो है जिसने सच्चाई और भलाई इख़्तियार की हो (49:13)
95- दीन मे रहबानियत मौजूद नहीं (57:27)
96- अल्लाह के यहाँ इल्म वालों के दरजात बुलंद हैं (58:11)
97- ग़ैर मुसलमानों के साथ उचित व्यवहार और दयालुता और अच्छा व्यवहार करो (60:8)
98- अपने आप को नफ़्स की हर्ष पाक रखो(64:16)
99- अल्लाह से माफी माँगो, वो माफ करने और रहम करनेवाला है (73:20)
Best Whatsapp and Facebook Status in Hindi . How to do in Hindi . Social Media Messages about Jokes, Inspiring Short Stories, Hindi Quotes, Hindi Shayari, and General Knowledge . Daily Life Useful Tips and Awareness on Health, Social Issues, News and Much More . Best Hindi Blog for Every Indian . Based on the Spirit of "Caring by Sharing Experiences"
Wednesday, 12 July 2017
कुरान में अल्लाह के इंसानियत पर 99 सीधे हुक्म
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment