Wednesday, 12 October 2016

Ravan And Mandodri On Opposition

रावण दिल्ली दशहरे मैदान के लिए निकल ही रहा था
कि मंदोदरी ने टोका-
"अपना पैन कार्ड,आधार कार्ड और पासपोर्ट रख लो"।
रावण ने चिढ़कर कहा-
"जलने ही तो जा रहा हूँ,इन सबकी क्या जरुरत है?"
मंदोदरी ने समझाया-
"वहाँ केजरीवाल आ रहा है।
वो तुमसे तुम्हारे रावण होने
का सबूत माँगेगा"

No comments:

Post a Comment