होठों के फटने या कालेपन से परेशान हैं? तो ये आज़माएँ....
मखमली नरम और गुलाबी होठ किसे पसंद नहीं हैं? लेकिन सर्दियाँ आते ही होठों के रूखेपन और उनके फटने की समस्सया शुरू हो जाती है। और इस मौके के इन्तेजार में पहले से बैठे रुपयों के भूखे लोग बाज़ार में उलटे सीधे Lip Glows और Lip Balms की बाढ़ ला देते हैं। भोलेभाले लोग भी आसानी से इनके झांसे में आकर अपनी जेबों इन chemicals युक्त उत्पादों को लिए घुमते हैं, और मौका मिलते ही बार बार अपने होंठों पर इसे लगते रहते हैं। वक्ती तौर पर इनसे भले ही कुछ रहत मिल जाये पर इनके दूरगामी परिणाम खतरनाक भी हो सकते हैं। इसीलिए वर्षों से जांचे परखे अपने देसी नुस्खों से ही अपने होंठों की सुन्दरता को निखारना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए।
 |
Beautiful Lips |
अगर आप अपने होठों के फटने या कालेपन से परेशान हैं तो टेंशन न लें, नीचे दिए जा रहे कुछ आसान घरेलू नुस्खों से आप अपने होठों की सुन्दरता को चार चांद लगा सकते हैं....
- होठों को रूखेपन और फटने से बचाने के लिए थोड़ी सी मलाई में चुटकी भर हल्दी मिलाकर धीरे धीरे होठो पर मालिश करें।
- होठों को फटने से बचाने के लिए रात में सोते समय और दिन में नहाने के बाद सरसों के तेल को गुनगुना कर अपनी नाभि पर लगाएं। यह आयुर्वेदिक प्रयोग बेहद चमत्कारी है, इसका असर मात्र 12 घंटों में नजर आने लगता है। आप तेल को हथेली पर लेकर उसे दोनो हथेलियो से मसले इससे तेल हल्का पीला सफ़ेद हो जाएगा आप उसे लगाए ज्यादा लाभ मिलेगा।
- होठों पर पपड़ी जमने पर- अगर आपके होठों पर पपड़ी जम जाती है तो बादाम का तेल रात को सोते समय होंठो पर लगाएं।
- होंठो के कालेपन को दूर करने के लिए गुलाब की पंखुडिय़ों को पीसकर उसमें थोड़ी सी ग्लिसरीन मिलाकर इस लेप को रोजाना अपने होंठों पर लगाएं होंठों का कालापन जल्दी ही दूर होने लगेगा और लिपस्टिक लगाना बन्द कर दें।
- होंठों को हमेशा गुलाबी रखने के लिए- दही के मक्खन में केसर मिलाकर होठों पर मलने से आपके होंठ हमेशा गुलाबी रहेंगे।
No comments:
Post a Comment