Showing posts with label Sugar. Show all posts
Showing posts with label Sugar. Show all posts

Tuesday, 17 November 2015

शक्कर और नमक आपकी सेहत के लिए खतरनाक क्यूँ हैं?

 चीनी एक सफ़ेद और धीमा ज़हर ( Sugar A White And Slow Poison )

Sugar A White And Slow Poison, चीनी एक सफ़ेद और धीमा ज़हर
Sugar - A White Slow Poison
     वैज्ञानिक तकनीक के विकास के पूर्व कहीं भी शक्कर खाद्य पदार्थों में प्रयुक्त नहीं की जाती थी। मीठे फलों अथवा शर्करायुक्त पदार्थों की शर्करा कम-से-कम रूपान्तरित कर उपयुक्त मात्रा में प्रयुक्त की जाती थी। इसी कारण पुराने लोग दीर्घजीवी तथा जीवन के अंतिम क्षणों तक कार्यसक्षम बने रहते थे। आजकल लोगों में भ्रांति बैठ गई है कि सफेद चीनी खाना सभ्य लोगों की निशानी है तथा गुड़, शीरा आदि सस्ते शर्करायुक्त खाद्य पदार्थ गरीबों के लिए हैं। यही कारण है कि अधिकांशतः उच्च या मध्यम वर्ग के लोगों में ही मधुमेह रोग पाया जाता है।