Showing posts with label Miscellaneous. Show all posts
Showing posts with label Miscellaneous. Show all posts

Monday, 9 October 2017

Vegetable Man / सब्जी वाला

सब्जी वाला .....

लड़का और लड़की की शादी तो हो चुकी थी, पर दोनों में बन नहीं रही थी। पंडित ने कुंडली के 36 गुण मिला कर शादी का नारियल फोड़वाया था, पर शादी के साल भर बाद ही चिकचिक शुरू हो गई थी।
पत्नी अपने ससुराल वालों के उन अवगुणों का भी पोस्टमार्टम कर लेती, जिन्हें कोई और देख ही नहीं पाता था।
लगता था कि अब तलाक, तो तब तलाक। पूरा घर तबाह होता नज़र आ रहा था।
सबने कोशिश कर ली कि किसी तरह यह रिश्ता बच जाए, दो परिवार तबाही के दंश से बच जाएं, पर सारी कोशिशें व्यर्थ थीं।
जो भी घर आता, पत्नी अपने पति की ढेरों खामियां गिनाती और कहती कि उसके साथ रहना असम्भव है। वो कहती कि इसके साथ तो एक मिनट भी नहीं रहा जा सकता। दो बच्चे हो चुके हैं और बच्चों की खातिर किसी तरह ज़िंदगी कट रही है।
उनके कटु रिश्तों की यह कहानी पूरे मुहल्ले में चर्चा का विषय बनी हुई थी।
ऐसे में एक दिन एक आदमी सब्जी बेचता हुआ उनके घर आ पहुंचा। उस दिन घर में सब्जी नहीं थी।
“ऐ सब्जी वाले, तुम्हारे पास क्या-क्या सब्जियां हैं?”
“बहन, मेरे पास आलू, बैंगन, टमाटर, भिंडी और गोभी है।”
“जरा दिखाओ तो सब्जियां कैसी हैं?
सब्जी वाले ने सब्जी की टोकरी नीचे रखी। महिला टमाटर देखने लगी।
सब्जी वाले ने कहा, “बहन आप टमाटर मत लो। इस टोकरी में जो टमाटर हैं, उनमें दो चार खराब हो चुके हैं। आप आलू ले लो।”
“अरे, चाहिए टमाटर तो आलू क्यों ले लूं? तुम टमाटर इधर लाओ, मैं उनमें से जो ठीक हैं उन्हें छांट लूंगी।”
सब्जी वाले ने टमाटर आगे कर दिए।
महिला खराब टमाटरों को किनारे करने लगी और अच्छे टमाटर उठाने लगी। दो किलो टमाटर हो गया।
फिर उसने भिंडी उठाई।
सब्जी वाला फिर बोला, “बहन, भिंडी भी आपके काम की नहीं। इसमें भी कुछ भिंडी खराब हैं। आप आलू ले लीजिए। वो ठीक हैं।”
“बड़े कमाल के सब्जी वाले हो तुम। तुम बार-बार कह रहे हो आलू ले लो, आलू ले लो। भिंडी, टमाटर किसके लिए हैं? मेरे लिए नहीं है क्या?”
“मैं सारी सब्जियां बेचता हूं। पर बहन, आपको टमाटर और भिंडी ही चाहिए, मुझे पता है कि मेरी टोकरी में कुछ टमाटर और कुछ भिंडी खराब हैं, इसीलिए मैंने आपको मना किया। और कोई बात नहीं।”
“पर मैं तो अपने हिसाब से अच्छे टमाटर और भिंडियां छांट सकती हूं। जो ख़राब हैं, उन्हें छोड़ दूंगी। मुझे अच्छी सब्जियों की पहचान है।”
“बहुत खूब बहन। आप अच्छे टमाटर चुनना जानती हैं। अच्छी भिंडियां चुनना भी जानती हैं। आपने ख़राब टमाटरों को किनारे कर दिया। ख़राब भिंडियां भी छांट कर हटा दीं। पर आप अपने रिश्तों में एक अच्छाई नहीं ढूंढ पा रहीं। आपको उनमें सिर्फ बुराइयां ही बुराइयां नज़र आती हैं।
बहन, जैसे आपने टमाटर छांट लिए, भिंडी छांट ली, वैसे ही रिश्तों से अच्छाई को छांटना सीखिए। जैसे मेरी टोकरी में कुछ टमाटर ख़राब थे, कुछ भिंडी खराब थीं पर आपने अपने काम लायक छांट लिए, वैसे ही हर आदमी में कुछ न कुछ अच्छाई होती है। उन्हें छांटना आता, तो आज मुहल्ले भर में आपके ख़राब रिश्तों की चर्चा न चल रही होती।”
सब्जी वाला तो चला गया.. पर उस दिन महिला ने रिश्तों को परखने की विद्या सीख ली थी।
उस शाम घर में बहुत अच्छी सब्जी बनी। सबने खाई और कहा, बहू हो तो ऐसी हो। ये केवल एक कहानी नही, जीवन की सच्चाई है अगर हम सब के बात समझ लें तो सब रिश्ते सरल हो जाएं।

Thursday, 13 October 2016

Free Wifi And Love

एक 👨 लड़का एक इंजीनिरिंग में पढ़ने वाली लड़की के घर के
बाहर रोज खड़ा रहता था , 😍
.
👩 लड़की समझ गयी कि वो उससे बहुत प्यार करता है ,
👩 लड़की ने बात अपने घर वालों को बताई ,😇
.
उन्हें भी 👨 लड़का पसंद आ गया , 😘
.
और शादी की तैयारी होने लगी
.
👩 लड़की ने सोचा कि 👨 लड़के को भी शादी के बारे में बता
देना चाहिए ,
सो वह हिम्मत करके 👨 लड़के के पास गयी , 😊
.
.
और कान में बोली – मुझे पता है तुम मुझसे बहुत प्यार करते हो ,
मैंने बात कर ली है अब हमारी शादी हो जाएगी ,
😃
.
.
👨 लड़का(घबराकर)- माफ़ करना बहन जी ,
😱
.
मैं तो आपके घर के पास इसलिए खड़ा रहता हूँ क्यूंकि आपके wifi
में पासवर्ड नहीं है ,
मस्त नेट चलता है 😂 😂 😂 😂

Sunday, 12 June 2016

अनजाने कर्म का फल

Reward Of Unknown Act - Very Intresting

    एक राजा ब्राह्मणों को लंगर में महल के आँगन में भोजन करा रहा था।
राजा का रसोईया खुले आँगन में भोजन पका रहा था।
उसी समय एक चील अपने पंजे में एक जिंदा साँप को लेकर राजा के महल के उपर से गुजरी।
तब पँजों में दबे साँप ने अपनी आत्म-रक्षा में चील से बचने के लिए अपने फन से ज़हर निकाला।
तब रसोईया जो लंगर ब्राह्मणो के लिए पका रहा था, उस लंगर में साँप के मुख से निकली जहर की कुछ बूँदें खाने में गिर गई।
किसी को कुछ पता नहीं चला।
फल-स्वरूप वह ब्राह्मण जो भोजन करने आये थे उन सब की जहरीला खाना खाते ही मौत हो गयी।
अब जब राजा को सारे ब्राह्मणों की मृत्यु का पता चला तो ब्रह्म-हत्या होने से उसे बहुत दुख हुआ।

ऐसे में अब ऊपर बैठे यमराज के लिए भी यह फैसला लेना मुश्किल हो गया कि इस पाप-कर्म का फल किसके खाते में जायेगा....?
(1) राजा.... जिसको पता ही नहीं था कि खाना जहरीला हो गया है....
या
(2 ) रसोईया.... जिसको पता ही नहीं था कि खाना बनाते समय वह जहरीला हो गया है....
या
(3) वह चील.... जो जहरीला साँप लिए राजा के उपर से गुजरी....
या
(4) वह साँप.... जिसने अपनी आत्म-रक्षा में ज़हर निकाला....

बहुत दिनों तक यह मामला यमराज की फाईल में अटका (Pending) रहा....

फिर कुछ समय बाद कुछ ब्राह्मण राजा से मिलने उस राज्य मे आए और उन्होंने किसी महिला से महल का रास्ता पूछा।
उस महिला ने महल का रास्ता तो बता दिया पर रास्ता बताने के साथ-साथ ब्राह्मणों से ये भी कह दिया कि "देखो भाई....जरा ध्यान रखना.... वह राजा आप जैसे ब्राह्मणों को खाने में जहर देकर मार देता है।"

बस जैसे ही उस महिला ने ये शब्द कहे, उसी समय यमराज ने फैसला (decision) ले लिया कि उन मृत ब्राह्मणों की मृत्यु के पाप का फल इस महिला के खाते में जाएगा और इसे उस पाप का फल भुगतना होगा।

यमराज के दूतों ने पूछा- प्रभु ऐसा क्यों ?
जब कि उन मृत ब्राह्मणों की हत्या में उस महिला की कोई भूमिका (role) भी नहीं थी ।
तब यमराज ने कहा- कि भाई देखो, जब कोई व्यक्ति पाप करता हैं तब उसे बड़ा आनन्द मिलता हैं। पर उन मृत ब्राह्मणों की हत्या से ना तो राजा को आनंद मिला.... ना ही उस रसोइया को आनंद मिला.... ना ही उस साँप को आनंद मिला.... और ना ही उस चील को आनंद मिला।
पर उस पाप-कर्म की घटना का बुराई करने के भाव से बखान कर उस महिला को जरूर आनन्द मिला। इसलिये राजा के उस अनजाने पाप-कर्म का फल अब इस महिला के खाते में जायेगा।

बस इसी घटना के तहत आज तक जब भी कोई व्यक्ति जब किसी दूसरे के पाप-कर्म का बखान बुरे भाव से (बुराई) करता हैं तब उस व्यक्ति के पापों का हिस्सा उस बुराई करने वाले के खाते में भी डाल दिया जाता हैं।

अक्सर हम जीवन में सोचते हैं कि हमने जीवन में ऐसा कोई पाप नहीं किया, फिर भी हमारे जीवन में इतना कष्ट क्यों आया....?

ये कष्ट और कहीं से नहीं, बल्कि लोगों की बुराई करने के कारण उनके पाप-कर्मो से आया होता हैं जो बुराई करते ही हमारे खाते में ट्रांसफर हो जाता हैं....

Wednesday, 8 June 2016

Chand And A Feku Ashiq Joke

मैने पूँछा चाँद से कि देखा है कहीं मेरे यार सा हसीन....
चाँद ने कहा,
सुन बे ढक्कन,
सबसे पहली बात मैं तेरे बाप का नौकर नहीं हूँ....
दूसरी बात,यहाँ इतने ऊपर से बाल बराबर भी नहीं दिखता....
और तीसरी बात....
तुम लोग ये लौंडियाबाजी जमीन तक ही रखो मुझे बीच में घसीटा तो पत्थर फ़ेंक के सर फोड़ दूंगा....

Monday, 14 December 2015

Pregnancy Joke

एक छोटे बच्चे को रास्ते में एक गर्भवती औरत मिली..
बच्चा: ये पेट में क्या हुआ है?
औरत: इसमें मेरा प्यारा सा, क्यूट सा बेबी है.
.
.
.
.
बच्चा: इतना प्यारा था तो खाया क्यों मोटी?😛😛😛😛

Saturday, 12 December 2015

Result Of Fake Attitude Of Girls Very Funny Joke

10 वीं में उसने मुझसे कहा की "मैं तुमसे प्यार करके अपनी जिंदगी बेकार नही कर सकती मुझे
मेरा करियर बनाना है...."
.
मेरे कुछ सपने है,जो पुरे करने है।
.
आज कितने सालो बाद उससे मुलाक़ात हुई तो देखा,
आंगन में बच्चों के कच्छे धो रही है....!

Future Planning At The Time Of Engagement Very Funny Joke

एक बार एक चौधरी अपने लड़के के लिये लड़की देखने गया....
लड़की कुछ ज्यादा ही काली थी,
चौधरी को बिलकुल पसंद नहीं आई!
_
लड़की का बाप बोला- चौधरी साहब..
लड़की पसंद कर जाओ, कार दे देंगे दहेज़ में!
चौधरी बोला - भाई तू तो कार दे देगा..
अगर ये 'काला जामुन' हमारे घर आ गया तो अगली पीढ़ी में हमें हमारी लड़की ब्याहने के लिए 'हेलीकॉप्टर'🚁 देना पड़ेगा!!!!!
😜😝😜😜

Friday, 11 December 2015

Newly Engaged Couple And Free Whatsapp Funny Result

💬 एक लड़के की सगाई एक बहुत ही खूबसूरत लड़की के साथ तय हुयी....💬
💬 वो दोनों पूरे पूरे दिन WhatsApp पर चेटिंग करते रहते थे ....💬
💬 आखिर वो रात आ ही गयी जिसका उन्हें इंतज़ार था.💬
💬 उस रात लड़का, लड़की का घूंघट उठाकर बोला 💬
💬 तुम वाकई ही बहुत खूबसूरत हो" 💬
💬 बताओ हनीमून के लिए कहाँ चलें ?💬
💬 लड़की शर्माती हुयी बोली-"अदले हफ्ते दम्मू ततमील तले....?💬"
💬 मोरल: कम से कम एक कॉल तो कर लेना चाहिए था💬
💬 बस देख लिया ....फ्री के whatsapp का नतीजा ?💬
💬 अब जा 'दम्मू ततमील' ....?

Thursday, 10 December 2015

Modern Ram Leela Very Funny Joke

रावण साधु बन कर सीता झोपडी में जाता है-

रावण : भिक्षाम् देहि....
.
.
.
.
.
.
.
.
सीता : Xender On कर....!
😂😝

Gareebi Aur Mazaak Funny Joke

एक ग़रीब आदमी बोला – ऐसी जिंदगी से तो
मौत अच्छी!
अचानक यमदूत आया और बोला – तुम्हारी
जान लेने आया हूँ.
आदमी बोला – लो अब ग़रीब आदमी मज़ाक
भी नही कर सकता?😝😝

Ramu Kaka Ka Dard-E-Dil Bahar Aaya

क्या सुनाऊँ अपने सब्र की कहानी ?
समुद्र का रखवाला था और सारी उम्र प्यासा रहा ।

            - रामु काका
( गर्ल्स हॉस्टल का चौकीदार )
😜😜😜😜😝😝😝😝😍

Odd Even Formula Rocking In Completing Wishes Funny Joke

बाजूवाली से बात करना चाह रहा था, आज उसका ही फ़ोन आ गया और बोली कल से साथ आया जाया करेंगे।

उसकी कार का odd और
मेरी का even no. है😜😍

Read More Jokes On Odd Even Formula Click Here

Wednesday, 9 December 2015

Funny Joke On Thakur Speed

ठाकुर स्कूटर पर , स्कूटर 80  पर ,
ठाकुर बुलेट पर , बुलेट 100  पर ,
ठाकुर अल्टो पर , अल्टो 110 तपर ,
ठाकुर  जीप पे , जीप 120 पे ,




फिर ??




फिर क्या  ??


ठाकुर  एम्बुलेंस पे , एम्बुलेंस 130 पे
😜😝😛😝😛😜😀😃😄😄
रहेगा ठाकुर स्पीड मे  ही !!

Tuesday, 8 December 2015

India's Popular Abuse Boss D K Going To Be Extinct

आज कल के बच्चे जिस तरह से ऑपरेशन से हो रहे हैँ
.
.
.
.
मुझे तो अब ये डर सताने लगा है कि कहीँ भारत की सबसे लोकप्रिय गाली 'Boss D K' विलुप्त न हो जाये!☺😊😀😁😂😃

Are Tired Of Easy Discharge Of Your Mobile Battery, Good News For You

क्या आप फ़ोन की बैटरी जल्दी खत्म होने से परेशान
है,
तो खुश हो जाइये,
बाबा रामदेव आपके लिए लेकर आने वाले है,
पतंजलि स्मार्टफोन..
100% आयुॅवेदीक।😂😂

Monday, 7 December 2015

Bad News For Face Covering Girl Funny Joke

अपना चेहरा नकाब से ढक कर मार्केट जाने
वाली हसीनाओं....

अब तुम भी किसी सुंदर लड़के को देखने के लिए
तरस जाओगी।

हेल्मेट अनिवार्य हो गया है !
ऊपर वाले के यहाँ देर है अंधेर नही😎😎

I Love My India Very Funny

कल एक सुंदर औरत👩 क्रिकेट का मैच देख रही थी और चेहरे पर इंडिया के झंडे🇮🇳 का नक्शा था,
एक बजुर्ग पास आया और उसके चेहरे को चूम💋 कर बोला
कितना सुंदर है मेरा भारत।

Delhi Odd And Even Number Logic Funny Joke

दिल्ली में रात की शिफ्ट में नौकरी करने वाले कल ये सोच-सोच कर दिन भर सो न सके कि वो अगर रात को कार लेकर ऑफिस जायेंगे तो सुबह वापस कैसे आएंगे....?
हा हा हा हा हा....अपने लिये क्या मुसीबत ले ली दिल्ली वालों ने....? 
मुख्य मंत्री केजरीवाल के odd and even के नियमानुसार अगर आप कोई बारात लेकर किसी के घर जाते हो तो परसो आपकी वापसी होगी।।।। 
पुराने दिन वापस आ गए। अब बारात तीन दिन रुका करेगी....!


Related Post / यह भी पढ़ें -
> Funny Tweets About Delhi's Odd Even Logic
> Funny Status On Delhi Odd Even Number Logic
> Joke Based On Delhi Odd Even Logic
> Read More Jokes On Odd Even Formula Click Here

Friday, 4 December 2015

Height of Advertisement Very Funny Joke

Haridwar Tourism....
इससे पहले कि
कोई आपको लाये
मटके या जार में....
कुछ दिन तो ज़िन्दा गुजारिये,
हरिद्वार में....

Wednesday, 2 December 2015

Baba And Bhakt Funny Joke

भक्त- "सन्नाटेदार....झन्नाटेदार....तारे ज़मीन पर"
इन सबका परयायवाची बताओ....?
.
.
.
.
बाबा- मां के हाथ का स्वादिष्ट थप्पड....!