*BJP सरकार के पिछले 4 चार साल के काम करने का ब्यौरा निम्न प्रकार है*
★आधार कार्ड बनवाओ।
★आधार को खाते से लिंक करो।
★आधार को मोबाइल से लिंक करो।
★आधार को पेन कार्ड से लिंक करो।
★एलपीजी नम्बर को आधार से लिंक करो।
★जुलाई से पहले रिटर्न भर दो।
★नोट बदल लो।
★बदले हुए नोट का हिसाब दो।
★गैस सब्सिडी सरेंडर कर दो।
★रेलयात्रा में सब्सिडी ले रहे हो मुफ्तखोर!
★एटीएम से इतने बार पैसे मत निकालो।
★ज्यादा निकाले तो टैक्स दो।
★खाते में पैसे छोड़ दो,
★न छोड़ा तो जुर्माना भुगतो।
★खाते में इतने पैसे कहाँ से आए?
★ज्यादा पैसों पर टैक्स भरो।
★गुड्स पर टैक्स भरो।
★सर्विस पर टैक्स भरो।
★कफन पर टैक्स भरो।
★सारा पैसा बैंक में रखो।
★ पैसा निकालो तो चार्ज दो ।
★बैंक की पैसे की कोई जिम्मेदारी नही।
★ कैश में लेन देन नहीं ।
★ विजय मालया जैसे बैंक लुटने वालों के लिए सरकार के पास वक्त नहीं ।
★सीए के साथ मिलकर गफलत मत करो।
★बच्चे को आधार के साथ स्कूल भेजना।
★यूपी-एमपी में बीफ़ मत खाओ।
★गोआ में हो तो मजे से खाओ।
★मेले में जानवर को मत बेचो।
★जानवर या ईमान, जो बेचना है घर में बेचो।
★स्कूल में योग करो। योग वाला बाबा फैक्टरीयां चलायेगें।
★घर में चीन का सामान मत ले जाओ।
★केवल सरकार चीन को ठेके देगी।
★गाय को सताया तो खैर नहीं। उनको काटने का कार्य कत्लखाने करेंगे।
भारत में *800* रेल्वे स्टेशन पर फ्री वाय फाय मिलेगा इसके लिये सरकार ने गूगल के साथ *साढ़े चार लाख करोड़* का करार किया है। किसानो के कर्ज़ माफ करने के लिये *86 हज़ार करोड़* नहीं है लेकिन वाय फाय के लिये *साढ़े चार लाख करोड़* है।
लोगों को जीने के लिये *रोटी* चाहिए या *वायफाय*
मुख्यमंत्री - गोरखपुर - उत्तर प्रदेश
प्रधानमंत्री - बनारस - उत्तर प्रदेश
राष्ट्रपति - कानपुर - उत्तर प्रदेश
गृहमंत्री - लखनऊ - उत्तर प्रदेश
अन्य बड़े केन्द्रीय मंत्री - 7 उत्तर प्रदेश
सांसद 73 - उत्तर प्रदेश
विधायक 324 - उत्तर प्रदेश
और 69 लाख के पेमेंट के लिए 63 बच्चो की मौत हो गई !
खैर मनाये की मरने वाले 63 बच्चे गरीबो के थे !
अगर गाय के होते तो देश (गौ) भक्त ईट से ईट बजा देते !
75 सांसद और 337 विधायक वाले मुख्यमंत्री कह रहे है ।।। " गन्दगी, से हुई है मौते "
मतलब....... "स्वच्छ भारत अभियान"... श्रीलंका मे चल रहा था ! ....... 4 साल से ....
जिन्दगी भाषण से नही आक्सीजन से चलती है ।
👶🏻👶🏻💰👶🏻👶🏻
No comments:
Post a Comment