Thursday, 18 January 2018

Symbol Of Knowledge Dr. Bheem Rao Ambedkar In Hindi

बधाई..... हो उस देश को

उस देश के राष्ट्पति को जो सात समन्दर पार रहते हुए भी, उस देश के न होते हुए ईमानदारी  से सर्वे कराया

जो कार्य भारतीय सरकार को करना चाहिए था, पर नही किया ।
चाहे कांग्रेस की सरकार हो या बीजेपी

वह कार्य अमेरिका ने कर दिखाया ।

🗽अमेरिका🗽 के विश्व प्रसिद्ध
कोलंबिया यूनिवर्सिटी मेँ मुख्य दरवाजे के अंदर कि ओर जिनका फोटो लगाया गया है।

वो है — डॉ. भीमराव अंबेडकर जी —

👇 Point Note Down 👇

वहाँ ऐसा लिखा हैं,

हमे गर्व है कि, ऐसा छात्र हमारी यूनिवर्सिटी से पढकर गया है.. और उसने भारत का संविधान लिखकर उस देश पर बड़ा उपकार किया है !

कोलंबिया यूनिवर्सिटी के 300 साल पूरे होने के उपलक्ष्य मेँ, पूरे 300 सालो मेँ इस यूनिवर्सिटी से सबसे होशियार छात्र कौन रहा ? इसका सर्वे किया गया !

उस सर्वे मे 6 नाम सामने आए
उसमे नं. 👇1⃣👇 पर नाम था
— डॉ. भीमराव अंबेडकर जी —

बाबा साहेब के सम्मान मेँ कोलंबिया यूनिवर्सिटी के मुख्य दरवाजे पर, उनकी कांस्य प्रतिमा लगायी गयी, उस मूर्ती का अनावरण अमेरिकन राष्ट्रपति बराक ओबामा के करकमलो से किया गया !

👇उस मूर्ती के नीचे लिखा गया है👇
📚 "सिम्बॉल ऑफ नॉलेज" 📚
  📖 यानि ज्ञान का प्रतीक 📖

चाय बेचने वाले मोदी
Prime Minister बने.....
सबने सब को बताया

लेकिन कभी किसी ने ये नही बताया...

Class Room के बाहर बैठकर पढने वाला
एक दलित बालक
डा• भीम राव अम्बेडकर
इस देश का शिल्पकार
संविधान निर्माता बना.....

और सबसे बढकर इस ससांर में
''सिबंल आफॅ नाॅलेज'' बना....

कुछ लोग तो इसे शेयर करने से भी बचेंगे कि कहीं उनकी छवि खराब न हो जाए।

आप में अगर हिम्मत है तो

फारवर्ड टू ऑल।

1 comment: