Monday, 15 January 2018

Amit Shah As A Baniya Funny Joke In Hindi

सड़क किनारे एक बनिये की छोटी सी दुकान थी।

अचानक एक दिन उसके सामने एक बड़ा स्टोर खुल गया। स्टोर वाले ने बेनर टांग दिया : "घी 300 ₹ किलो"

बनिये ने भी बोर्ड लगा दिया : 'घी 280 ₹ किलो'

स्टोर वाले ने फिर अगले दिन बेनर टांग दिया : "घी 260 ₹"

बनिये ने फिर बोर्ड पे लिख दिया : 'घी 240 ₹'

ये रोज की मारामारी देख के एक सज्जन ने बनिये को समझाया कि वो बड़ा स्टोर है, वो घाटा भी उठा लेंगे, तुम उनसे ज्यादा दिन मुकाबला नहीं कर पाओगे इसलिए उसकी बराबरी मत करो।

बनिये ने उन सज्जन की ओर सिर से पाँव तक देखा और बोला : "हम घी रखते ही नहीं"

सज्जन को चक्कर आ गए.😇


उस बनिये को अमित शाह के नाम से जाना जाता है..!!!
😅😂

No comments:

Post a Comment