Friday, 1 September 2017

Detail Of Three Years Development Of Modi Government

सरकार के पिछले तीन साल के काम करने का ब्यौरा निम्न प्रकार है-
# आधार कार्ड बनवाओ।
# आधार को खाते से लिंक करो।
# आधार को मोबाइल से लिंक करो।
# आधार को पेन कार्ड से लिंक करो।
# एलपीजी नम्बर को आधार से लिंक करो।
# जुलाई से पहले रिटर्न भर दो।
# नोट बदल लो।
# बदले हुए नोट का हिसाब दो।
# गैस सब्सिडी सरेंडर कर दो।
# रेलयात्रा में सब्सिडी ले रहे हो मुफ्तखोर!
# एटीएम से इतने बार पैसे मत निकालो।
# ज्यादा निकाले तो टैक्स दो।
# खाते में पैसे छोड़ दो,
# न छोड़ा तो जुर्माना भुगतो।
# खाते में इतने पैसे कहाँ से आए?
# ज्यादा पैसों पर टैक्स भरो।
# गुड्स पर टैक्स भरो।
# सर्विस पर टैक्स भरो।
# कफन पर टैक्स भरो।
# सीए के साथ मिलकर गफलत मत करो।
# बच्चे को आधार के साथ स्कूल भेजना।
# यूपी-एमपी में बीफ़ मत खाओ।
# गोआ में हो तो मजे से खाओ।
# मेले में जानवर को मत बेचो।
# जानवर या ईमान, जो बेचना है घर में बेचो।
# स्कूल में योग करो। योग वाला बाबा फैक्टरीयां चलायेगा।
# घर में चीन का सामान मत ले जाओ।
# केवल सरकार चीन को ठेके देगी।
# गाय को सताया तो खैर नहीं। उनको काटने का कार्य कत्लखाने करेंगे।
# पार्क में लड़कियों से मत मिलो। केवल भाजपा नेता छेड सकते हैं।
# औरसबसे जरूरी मेरे बारे में कुछ मत कहो सिर्फ मेरी मन की बात सुनो....

No comments:

Post a Comment