क्या आप को सदक़ा के फ़वाइद मालूम हैं?
खासतौर पर 17, 18, 19 को तवज्जो से पढियेगा
सुन लो !सदक़ा देने वाले भी और जो इस का सबब बनते हैं वो भी!
१- सदक़ा जन्नत के दरवाज़ों में से एक दरवाज़ा है
२- सदक़ा नेक आमाल मैं अफ़ज़ल अमल है , और सबसे अफ़ज़ल सदक़ा खाना खिलाना है.
३- सदक़ा क़ियामत के दिन साया होगा, और अपने देने वाले को आग से ख़लासी दिलाएगा
४- सदक़ा अल्लाह तआला के ग़ज़ब को ठंडा करता है, और क़ब्र की गर्मी की ठंडक का सामान है
५- मय्यत के लिए बेहतरीन हदया और सबसे ज़्यादा नफ़ा बख़श चीज़ सदक़ा है, और सदक़ा के सवाब को अल्लाह-तआला बढाता रहता हैं
६- सदक़ा मुसफ़्फ़ी (पाक करने वाला है) है, नफ़स की पाकी का ज़रीया और नेकियों को बढाता है
७- सदक़ा क़ियामत के दिन सदक़ा करने वाले के चेहरे का सुरूर और ताज़गी का सबब है
८- सदक़ा क़ियामत की होलनाकी के ख़ौफ़ से अमान है , और गुज़रे हुए पर अफ़सोस नहीं होने देता.
९- सदक़ा गुनाहों की मग़फ़िरत का सबब और बुराइयों का कफ़्फ़ारा है.
१०- सदक़ा ख़ुशख़बरी है हुस्न ख़ातमा की , और फ़रिश्तों की दुआ का सबब है
११- सदक़ा देने वाला बेहतरीन लोगों में से है , और इस का सवाब हर उस शख़्स को मिलता है जो इस में किसी तौर पर भी शरीक हो.
१२- सदक़ा देने वाले से ख़ैरे कसीर और बड़े अज्र का वादा है
१३- ख़र्च करना आदमी को मुत्तक़ीन की सफ़ में शामिल कर देता है, और सदक़ा करने वाले से अल्लाह की मख़लूक़ महब्बत करती है.
१४- सदक़ा करना जूद-ओ-करम और सख़ावत की अलामत है
१५- सदक़ा दुआओं के क़बूल होने और मुश्किलों से निकालने का ज़रीया है
१६- सदक़ा बला-ओ-मुसीबत को दूर करता है , और दुनिया में सत्तर 70 दरवाज़े बुराई के बंद करता है
१७- सदक़ा उम्र में और माल में इज़ाफे़ का सबब है.कामयाबी और रिज़्क़ का सबब है.
१८- सदक़ा ईलाज भी है दवाई भी और शिफ़ा भी...
१९- सदक़ा आग से जलने, ग़र्क़ होने , चोरी और बुरी मौत को रोकता है
२०- सदक़ा का अज्र मिलता है , चाहे जानवरों और परिंदों पर ही क्यों नाहो..
आख़िरी बात- बेहतरीन सदक़ा इस वक़्त ये है कि आप इस मैसिज को सदक़ा की नीयत से आगे नशर कर दें!
No comments:
Post a Comment