Sunday, 27 August 2017

Application for Information Of Exploitation In Private Job

सेवा में
      
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,
                          भारत सरकार
                      

विषय- प्राईवेट नौकरी में हो रहे अत्याचार की सूचना हेतु प्रार्थना पत्र !!

महोदय,
         सविनय निवेदन इस प्रकार है। कि  कोई भी प्राईवेट कंपनी या कोई शॉप पर सेल्स मैन की जॉब पर हमें 6,000 से 8,000 हर महीने देते हे। और हमसे 12 घण्टे काम लेते है और बहीं सरकारी नोकरी के एक चपरासी को हर महीने 45,000 तक मिलते और उसमें भी 8 घंटे ड्यूटी।
  माननीय प्रधान मंत्री जी हम ये नही कहते हमे भी 8 घंटे की ड्यूटी  दो। हमे 12 घंटे की ड्यूटी दो  माननीय प्रधान मंत्री जी आपसे अनुरोध
  हमे इतनी इनकम दो जिसमे हमारे 2 बच्चे स्कूल मे पड़ सके। हम भी  2 टाइम अच्छे से खाना खा सके।
परिवार में अगर कोई बीमार हो तो उसकी की दवाई आ सके।
और हम भी 10 साल जॉब करने के बाद एक
100 गज का मकान ले सके।
जो की एक सरकारी जॉब बाला चपरासी 5 साल मे  ले लेता हैं। 
अब महोदय आप ही बताय। 8,000 मे ये सब कैसे हो सकता है,
माननीय प्रधान मंत्री जी आपसे अनुरोध है कि
जो मार्केट शॉप सेल्स मैन है और प्राइवेट कंपनी के वर्कर हैं उन पर भी ध्यान दे
उनको 6,000नही 16,000से 24,000 तक मिले जो की एक  परिवार का गुजारा हो पाए।
आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद
आपका     
गरीब नागरिक                    

कृपया इस पोस्ट को इतना शेयर करो प्रधानमंत्री जी तक जाये!!

No comments:

Post a Comment