Different Forms Of Water In Daily Life / पानी एक रूप अनेक-
जल आकाश से गिरे तो........बारिश,
आकाश की ओर उठे तो........भाप,
अगर जम कर गिरे तो...........ओले,
अगर गिर कर जमे तो...........बर्फ,
फूल पर हो तो....................ओस,
फूल से निकले तो................इत्र,
जमा हो जाए तो..................झील,
बहने लगे तो......................नदी,
चट्टान से गिरे तो........... झरना,
विशाल जगह में इकट्ठा हो तो..... समुद्र,
छोटी जगह पर इकट्ठा हो तो..... तालाब,
सीमाओं में रहे तो................जीवन,
सीमाएं तोड़ दे तो................प्रलय,
समुन्दर में उठे तो.............तूफान,
आँख से निकले तो..............आँसू,
शरीर से निकले तो..............पसीना,
No comments:
Post a Comment