Monday, 14 November 2016

Muslim Schedule Unity Zindabad

मुस्लिम-दलित एकता जिंदावाद
💐🌻💐🌻💐🌻💐🌻💐

कौन थे मुसलमान?
कौन थे मुसलमान?

१. ज्योतिबा फूले को अपना स्कूल बनाने के लिये मुसलमान भाई उस्मान शेख ने अपनी जगह दी थी.

२.उस्मान भाई की बहन फातिमा शेख ने सावित्री बाई फूले का साथ देकर उनके स्कूल ने पढा़ने का काम किया.

३. बाबासाहेब ने जब चावदार तालाब का आंदोलन चलाया और सभा भरने के लिये बाबासाहेब को कोई हिन्दु जगह नहीं दे रहा था.तब  मुसलमान भाइयों ने आगे आकर अपनी जगह दी और कहा बाबासाहेब आप मेरी जगह मे अपनी सभा भर सकते हो!

४. गोलमेज परिषद मे जब गांधी ने बाबासाहेब का विरोध किया और रात के बारह बजे गांधी ने मुसलमानों को बुलाकर कहा कि आप बाबासाहेब का विरोध करो तो मैं आपकी सभी मांगे पूरी करुंगा!
तब मुसलमान भाई आगार खांन साहब ने मना कर दिया और कहा कि हम बाबासाहेब का विरोध किसी भी हाल मे नहीं करेंगे!
५. मौलाना हसरत मोहानी ने बाबा साहब को रमजा़न के पवित्र माह में अपने घर रोजा़ इफ्तार की दावत दी थी.जबकि पंडित मदनमोहन मालवीय ने बाबा साहब को एक गिलास पानी तक नहीं दिया था.

६. जब सारे हिन्दुओं (गांधी, नेहरू और सरदार पटेल)ने मिलकर बाबासाहेब के लिये संविधान सभा के सारे दरवाजे और खिड़किया भी बंध करदी थीं तब पच्छिम बंगाल के मुसलमानों व चांडालों ने बाबासाहेब को वोट देकर चुनाव जिताकर संविधान सभा मे  भेजा था!!

अगर बाबासाहेब को मुसलमान भाई वोट नहीं देते और बाबासाहेब संविधान सभा मे नहीं जाते तो आज हम कहां होते ज़रा सोचिये?

दलित-मुसलमां करो विचार
कब तक सहोगे अत्याचार
🙏🐘🙏🐘🙏🐘🙏🐘🙏🐘

No comments:

Post a Comment