Thursday, 24 November 2016

An Old Man Reaction On Demonetization In Hindi

एक बुड्ढा आदमी को नोट बदलने बॆंक की लम्बी लाइन मे लाठी के सहारे खड़ा देख कर मीडिया का एक रिपोर्टर बुड्ढे के पास जाकर कहा कितने साल के हो बाबा बुड्ढे ने बताया 84 साल।
रिपोर्टर- नोट बदलने बेटों को भेज दिया होता।
बुड्ढा- मेरी ऒलाद नही हॆ।
रिपोर्टर-ओ हो तो इस बुढापे मे मोदी जी की वजह से अाप को कष्ट झेलने पड़ रहे हॆ।
बुड्ढा- नही बेटा मॆ नोट बदलने नही मॆ देश बदलने के लिए लाइन मे खड़ा है।
रिपोर्टर- बाबा अगर अगर देश बदल भी गया तो आप कितने  दिन ऒर जियोगे ऒर अाप के बच्चे  भी नही। फिर किसके लिए।
बुड्ढा- मॆने इस देश मे बचपन जवानी, बुढ़ापा बिताया  क्या मेरी कोई भी  जिम्मेवारी नही बनती  कि हम देश की चिन्ता करे। अब मोदी के कॊन बाल बच्चे हॆ जो उसने इतना बड़ा खतरा मोल ले लिया।
। जय हिन्द ।

No comments:

Post a Comment