Monday 1 August 2016

Famous Sooktiyan Of Hindi Language

हिंदी की प्रसिद्द और महत्त्वपूर्ण सूक्तियाँ-

👆किसी का दिल दुखाने वाली बात न कहें , वक्त बीत जाता है, बातें याद रहती हैं।

👆लंबी जबान और लंबा धागा हमेशा उलझ जाता हैं।

👆बुरे विचार उस हृदय में प्रवेश नहीं कर सकते जिसके द्वार पर ईश्वरीय- विचार के पहरेदार खड़े हों।

👆दुनियां आपके 'उदाहरण' से बदलेगी आपकी 'राय' से नहीं।

👆इंसान की सबसे बड़ी सम्पत्ति उसका मनोबल है।

👆सफलता का चिराग परिश्रम से जलता है।

👆ऐसा जीवन जियो कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे तो लोग उस पर विश्वास न करें।

👆कमजोर तब रूकते हैं जब वे थक जाते हैं और विजेता तब रूकते हैं जब वे जीत जाते हैं।

👆अहंकार से जिस व्यक्ति का मन मैला है, करोड़ो की भीड़ में भी वो सदा अकेले रहते है।

👆हमारी समस्या का समाधान किसी के पास नहीं है, सिवाय हमारे।

👆काम में ईश्वर का साथ मांगो लेकिन ईश्वर ये काम कर दे, ऐसा मत मांगो।

👆जिस हाथ से अच्छा कार्य हो, वह हाथ तीर्थ है।

👆अच्छा दिल संबंधों को जीत सकता है पर अच्छा स्वभाव उसे आजीवन निभा सकता है।

👆अगर मैं सुखी होना चाहता हूं तो कोई मुझे दुखी नहीं कर सकता।

👆गलतियां क्षमा की जा सकती हैं अगर आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो।

👆ईमानदारी बरगद के पेड़ के समान है जो देर से बढ़ती है किन्तु चिरस्थायी रहती है।

👆यदि कोई व्यक्ति आपको गुस्सा दिलाने में सफल होता हैं तो यकीनन आप उसकी हाथ की कठपुतली हैं।

👆जिसके पास उम्मीद हैं वह लाख बार हार के भी नहीं हारता।

👆कुछ देने के लिए दिल बड़ा होना चाहिए, हैसियत नहीं।

👆घर बड़ा हो या छोटा, अगर मिठास न हो तो इंसान तो क्या, चीटिंयां भी नहीं आती।

👆इस जन्म का पैसा अगले जन्म में काम नहीं आता लेकिन पुण्य जन्मों -जन्म तक काम आता है।

👆जो 'प्राप्त' हैं वो ही 'पर्याप्त' हैं इन दो शब्दों में सुख बे हिसाब हैं।

👆वह अच्छाई जो बुरा करने वाले को मदद करें, अच्छाई नहीं होती हैं।

😀 हमेशा खुश रहे 😀

🌿🌹🌺🌿 🌹🌺🌿🌹🌺

फूलो में भी कीड़े पाये
जाते हैं,
पत्थरो में भी हीरे पाये
जाते हैं,
बुराई को छोड़कर अच्छाई देखो यारों,
नर में भी नारायण पाये जाते हैं!"

मैं आपका मित्र हूँ ये मेरा भाग्य है।
पर आप सब मेरे मित्र हो ये मेरा सौभाग्य है....

No comments:

Post a Comment