Tuesday 5 July 2016

Mind Testing Questions And Their Reverse Answers, Very Funny

हँसना तो पड़ेगा यारा
चार उलटे सवाल + एक बोनस सवाल

कम से कम समय में जवाब देना है..
चलो आपका दिमाग देखते है..

#पहला सवाल-

आपने एक रेस में भाग लिया,
और आपने दूसरे नंबर वाले रेसर को पीछे छोड़ दिया
बताओ आप किस नंबर पर पहुँच गए....?
.
.
.
.
.
.
.
अगर आपका जवाब है पहले नंबर पर..
तो ये ग़लत जवाब है
आप दूसरे नंबर वाले रेसर को पीछे छोड़कर उसके स्थान पर आ गए हो
मतलब आपका स्थान दूसरा है..
😅😅

# चलो दूसरा सवाल
कम से कम समय में जवाब देना है..
.
आपने एक रेस में भाग लिया
और आपने सबसे पीछे वाले रेसर को पीछे छोड़ दिया
बताओ आप किस नंबर पर पहुँच गए....?
.
.
.
.
.
.
.
अगर आपका जवाब है सेकंड लास्ट नंबर पर..
तो ये ग़लत जवाब है।
जो सबसे पीछे है उसे आप पीछे कैसे छोड़ सकते हो ?आप उससे आगे हो तभी तो वो सबसे पीछे है।

# चलो तीसरा सवाल-
पहले से कम समय में जवाब देना है..
.
उलझाने वाला गणित है लेकिन आसान है।
इसलिए पेन पेन्सिल और कैलकुलेटर का इस्तेमाल नहीं करना है,
सिर्फ दिमाग इस्तेमाल करना है..
.
1000 ले. अब उसमे 40 जोड़े. अब उसमे 1000 और जोड़े. अब इसमें 30 जोड़े. अब इसमें 1000 और जोड़े. अब इसमें 20 और जोड़े अब इसमें 1000 और जोड़े. अब इसमें 10 और जोड़े बताओ कितना जोड़ हुआ....?
.
.
.
.
.
.
.
क्या आपका उत्तर 5000 है ?

यह ग़लत है इसका जवाब है 4100.
अगर आप चाहे तो अब पेन पेन्सिल और कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हो..!!

🤒🤒🤒🤒
# चलो चौथा सवाल-
पहले से कम समय में जवाब देना है..
.
मैरी के पिता की पांच बेटी है
1. टाना
2. टेने
3. टिनी
4. टोनो
बताओ पांचवी का क्या नाम होगा ?
.
.
.
.
.
.
.
क्या जवाब है ?
टुनु
नहीं पांचवी बेटी का नाम मैरी है ऊपर लिखा तो था..!!
😂😂

# पांचवा आखिरी सवाल बोनस वाला-

पहले से कम समय में जवाब देना है..
.
एक गूंगे आदमी को ब्रश लेना है तो वह दुकानदार से ब्रश कैसे मांगेगा..??

जवाब- मुंह खोलके दांत दिखाकर ऊँगली से ब्रश की तरह इशारा करके ठीक है ना ?
🙃🙃

सवाल ये नहीं है
सवाल तो ये है की एक अँधा आदमी दुकानदार से चश्मे के लिए कैसे इशारा करेगा..??
.
.
.
.
.
.
.
जवाब - अपने हाथों से आँखों पर चस्मे की तरह की
आकिृति बनाकर..
है ना..
ग़लत जवाब
अँधा आदमी दुकानदार से बोलकर चश्मा मांगेगा वो गूंगा नहीं है..
😜😜

अब सही सही बताना आपने कितने जवाब सही दिए..??

No comments:

Post a Comment