इमली करें कई बीमारियों को दूर!
इमली केवल खाने-पीने में स्वाद ही नही बढ़ाती बल्कि सेहत के लिए भी बहुत अच्छी है। आज हम आपको इमली के फायदे बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आप कई बिमारियों से राहत पा सकते हैं।
1. बुखार
इमली के गूदे का पानी पीने से गर्मी के बुखार से लाभ होता है।
2. सीने की जलन
सीने की जलन होने पर पकी हुई इमली के रस में मिश्री मिलाकर पीने से आराम मिलता है।
3.लू से रोकथाम
इमली के गूदे को हाथ और पैरों के तले पर मलने से लू का प्रभाव समाप्त हो जाता है।
4.मोच
इमली की पत्तियों को पानी में उबाल लें फिर उस पानी से मोच वाले अंग पर सेंक देने से लाभ मिलता है।
5. गले की सूजन
10 ग्राम इमली को 1 किलो पानी तब तक उबाले जब तक की यह आधा रह जाए और बाद में गुलाबजल मिलाकर कुल्ला करने से गले की सूजन में आराम मिलता है |
6. खूनी बवासीर
इमली के पत्तों का रस निकालकर रोगी को सेवन कराने से आराम मिलता है।
No comments:
Post a Comment