छोटे-बड़े जानवरो का शोषण करना और उसे कच्चा चबा के खाना उसकी आदत है।
फिर भी सभी जानवरो ने भयभीत होकर उसे वोट देने का वादा किया।
इस अवसर पर शेर ने पैसा को पानी की तरह बहाया और जीत सुनिश्चित करने के लिए एक मिटीगं बुलाया।
डर से भारी संख्या मे जानवर एकत्रित हुए।
शेर ने सब के सामने भीड़ को झुक कर प्रणाम किया और अपने लिए वोट मांगा।
इस अवसर पे शेर की बगल मे ही बैठी शेरनी ने शेर से कही आज अच्छा मौका था एकाध जानवर खा लेती तो
भूख मिट जाती।
इस पर शेर ने शेरनी के कान मे कहा.. अरे भाग्यवान अभी से क्यों उतावली होती हो एक बार 'जीत' तो जाने दो फिर जी भर के खाना___
ये तो थी जंगल पे एक काल्पनिक कहानी
'ऐसे लोग भी मिलेगें' पंचायत चुनाव के दर्मियान__
इसलिए दस बार सोंचे -विचारें, बूजुर्गो से परामर्श लें, मन मे उधेड़-बून की अवस्था हो तो अपने जिए हुए दिन से सवाल तलब करें, पिछली बार लिए गये आपके निर्णय से आप संतुष्ठ थे। आपके खुद से किए गए सवाल का जवाब आपको मिल जायेगा।
और ऐसे प्रत्याशी को 'वोट' दें जो..
..हमेशा सामाजिक कार्य किया हो या ध्यान रखता हो__
..जो अपना काम छोड़कर..पहले आपकी काम करने की कुब्बत रखता हो__
..जो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाया हो.. और उठा सके__
..जो जात-पात,उँच-नीच से उठ कर काम किया हो.. या करे__
..जो अपना धन सिर्फ चुनाव मे ही नहीं.. पूर्व मे भी आपकी दुखो: के निवारण के लिए खर्च किया हो.. या खर्च करने का जज्बा रखता हो___
..जो विभीन्न कल्याणकारी योजनाओ पर जानकारी रखता हो.. अथवा लाभ दिलाने की ओर अग्रसर रहता हो___
ऐसे तमाम बहुत सारी बाते हैं पर कम से कम इतनी गुण तो रखें__
ताकी एक सफल, स्वक्ष, और सुदंर पंचायत का निर्माण हो सके।
क्यूंकि आपका एक वोट समाज की तक़दीर और पंचायत की तस्वीर बदलने का 'दम' रखता है।
इसलिए
अपना अमुल्य वोट जरूर दे ताकी कोई गलत इंसान को बढ़ावा न मिले__
धन्यवाद.....
---------------------------------------------------------------------------------
साभार- अमजद खान की वाल से
Three-tier Panchayat Polls / Election UP 2015 Special Story
पंचायत चुनाव पर विशेष
ऐसे लोग भी मिलेगें - कहानी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे 'शेर' भी खड़ा हो गया। मजबुरी-वश उसे छोटे-छोटे जानवरो के पास हॉथ जोड़कर 'वोट' मांगने जाना पड़ा।छोटे-बड़े जानवरो का शोषण करना और उसे कच्चा चबा के खाना उसकी आदत है।
फिर भी सभी जानवरो ने भयभीत होकर उसे वोट देने का वादा किया।
इस अवसर पर शेर ने पैसा को पानी की तरह बहाया और जीत सुनिश्चित करने के लिए एक मिटीगं बुलाया।
डर से भारी संख्या मे जानवर एकत्रित हुए।
शेर ने सब के सामने भीड़ को झुक कर प्रणाम किया और अपने लिए वोट मांगा।
इस अवसर पे शेर की बगल मे ही बैठी शेरनी ने शेर से कही आज अच्छा मौका था एकाध जानवर खा लेती तो
भूख मिट जाती।
इस पर शेर ने शेरनी के कान मे कहा.. अरे भाग्यवान अभी से क्यों उतावली होती हो एक बार 'जीत' तो जाने दो फिर जी भर के खाना___
ये तो थी जंगल पे एक काल्पनिक कहानी
'ऐसे लोग भी मिलेगें' पंचायत चुनाव के दर्मियान__
इसलिए दस बार सोंचे -विचारें, बूजुर्गो से परामर्श लें, मन मे उधेड़-बून की अवस्था हो तो अपने जिए हुए दिन से सवाल तलब करें, पिछली बार लिए गये आपके निर्णय से आप संतुष्ठ थे। आपके खुद से किए गए सवाल का जवाब आपको मिल जायेगा।
और ऐसे प्रत्याशी को 'वोट' दें जो..
..हमेशा सामाजिक कार्य किया हो या ध्यान रखता हो__
..जो अपना काम छोड़कर..पहले आपकी काम करने की कुब्बत रखता हो__
..जो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाया हो.. और उठा सके__
..जो जात-पात,उँच-नीच से उठ कर काम किया हो.. या करे__
..जो अपना धन सिर्फ चुनाव मे ही नहीं.. पूर्व मे भी आपकी दुखो: के निवारण के लिए खर्च किया हो.. या खर्च करने का जज्बा रखता हो___
..जो विभीन्न कल्याणकारी योजनाओ पर जानकारी रखता हो.. अथवा लाभ दिलाने की ओर अग्रसर रहता हो___
ऐसे तमाम बहुत सारी बाते हैं पर कम से कम इतनी गुण तो रखें__
ताकी एक सफल, स्वक्ष, और सुदंर पंचायत का निर्माण हो सके।
क्यूंकि आपका एक वोट समाज की तक़दीर और पंचायत की तस्वीर बदलने का 'दम' रखता है।
इसलिए
अपना अमुल्य वोट जरूर दे ताकी कोई गलत इंसान को बढ़ावा न मिले__
धन्यवाद.....
---------------------------------------------------------------------------------
साभार- अमजद खान की वाल से
No comments:
Post a Comment