लडकियों के लिए विशेष सूचना....
अपने परिवार, अपने माँ बाप की
इज्ज़त
का ख्याल
करो और आज के इस झूटे प्यार में पागल
ना बनो। लोग तुमसे नही तुम्हारी देह
से
प्यार करते है। अपनी इज्ज़त भेड़ियों के
हाथ
नीलाम ना करो।
और एक कड़वा सच
बता रहा हूँ। अपनी उस सहेली से
पूछना जो अपनी इज्ज़त अपने यार के
साथ नीलाम कर चुकी हो
वो आपको बताएगी कि-
जितना प्यार वो बन्दा
उसे पहले करता था।
इज्ज़त नीलामी के बाद
अब उतना प्यार नही करता।
95% मामलों की बात कर रहा हूँ।
और पिछले साल की अपेक्षा
इस साल 51% अधिक मामले दर्ज हुए हैं
जिनमें एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का
अश्लील MMS बना कर उसे ब्लैकमेल किया है।
ये शब्द सिर्फ मेरे है लेकिन ये आकडे सरकारी हैं।
अपनी आँखे खोलो। अंधी ना बनो प्यार में।
अपने आप को सिर्फ बिस्तर पर मत परोसो
किसी के सामने।
अगर इतना ही सच्चा प्यार करने
वाला होगा तो शादी के पहले
वो लड़की को हम बिस्तर करने की
बात ही नही करेगा। और अगर हम बिस्तर
करने की कोशिश करे तो समझ जाना की
दाल में काला है।
अपनी जिन्दगी से मत खेलो।
मुझे पता है इसे पढने के बाद मेरे लिए
आपके विचार बदल जायेंगे और कुछ लोग
भला बुरा भी बोलेंगे।
.
जिसे भी मेरा पोस्ट गलत लगा हो उससे
मैं हाथ जोड़ कर माफ़ी माँगता हुँ, और पूछना
चाहता हूँ कि अगर यही प्यार का झूठा ताण्डव
अगर आपकी बहन या बेटी के साथ हो,
तो आपको कैसा लगेगा ....?
प्लीज कोई भी गलत कमेंट ना कर।
अपने परिवार, अपने माँ बाप की
इज्ज़त
का ख्याल
करो और आज के इस झूटे प्यार में पागल
ना बनो। लोग तुमसे नही तुम्हारी देह
से
प्यार करते है। अपनी इज्ज़त भेड़ियों के
हाथ
नीलाम ना करो।
और एक कड़वा सच
बता रहा हूँ। अपनी उस सहेली से
पूछना जो अपनी इज्ज़त अपने यार के
साथ नीलाम कर चुकी हो
वो आपको बताएगी कि-
जितना प्यार वो बन्दा
उसे पहले करता था।
इज्ज़त नीलामी के बाद
अब उतना प्यार नही करता।
95% मामलों की बात कर रहा हूँ।
और पिछले साल की अपेक्षा
इस साल 51% अधिक मामले दर्ज हुए हैं
जिनमें एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का
अश्लील MMS बना कर उसे ब्लैकमेल किया है।
ये शब्द सिर्फ मेरे है लेकिन ये आकडे सरकारी हैं।
अपनी आँखे खोलो। अंधी ना बनो प्यार में।
अपने आप को सिर्फ बिस्तर पर मत परोसो
किसी के सामने।
अगर इतना ही सच्चा प्यार करने
वाला होगा तो शादी के पहले
वो लड़की को हम बिस्तर करने की
बात ही नही करेगा। और अगर हम बिस्तर
करने की कोशिश करे तो समझ जाना की
दाल में काला है।
अपनी जिन्दगी से मत खेलो।
मुझे पता है इसे पढने के बाद मेरे लिए
आपके विचार बदल जायेंगे और कुछ लोग
भला बुरा भी बोलेंगे।
.
जिसे भी मेरा पोस्ट गलत लगा हो उससे
मैं हाथ जोड़ कर माफ़ी माँगता हुँ, और पूछना
चाहता हूँ कि अगर यही प्यार का झूठा ताण्डव
अगर आपकी बहन या बेटी के साथ हो,
तो आपको कैसा लगेगा ....?
प्लीज कोई भी गलत कमेंट ना कर।
No comments:
Post a Comment